ri ki matraa wale shabd ewm unse bane waky ka sankalan

ऋ की मात्रा वाले शब्द | Ri ki Matra Wale Shabd

Written by-Khushboo

Updated on-

ऋ की मात्रा वाले शब्द (ri ki matra wale shabd) का यह संकलन हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को पर्याप्त शब्दों का अभ्यास करवाने के लिए ही हमने लिखी है । प्रारंभिक कक्षाओं में हिंदी सीखने के लिए वर्णमाला अक्षरबोध एवं विभिन्न अक्षरों से बने अलग-अलग शब्दों का पर्याप्त अभ्यास बहुत जरूरी हो जाता है।

 इस पोस्ट में हमने साधारण बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले तमाम ऋ की मात्रा वाले शब्दों को संकलित करने का प्रयास किया है। हमने कोशिश की है कि अधिक से अधिक संख्या में  की मात्रा वाले शब्द एवं  की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य (ri ki matra wale shabd se bane waky) आप तक पहुंचाएं जाएं। चलिए शुरू करते हैं शब्दों से ..

ri ki matraa wale shabd ewm unse bane waky ka sankalan

ऋ की मात्रा वाले शब्द – Ri ki Matra Wale Shabd

वृक्षमृतगृहगिरना
पृथ्वीतृषाह्रदयश्रृंखला
ऋषभमृगमृत्यु कृपालु 
कृष्णाकृतज्ञकृषकदृश्य
मृदासृजनकृष्णकांततृतीय
वृक्क  कृषि नृत्यवृकुटी
तृप्तअतिथि गृहपृथकवृतांत
दृढ़अमृतपृथ्वीसृष्टि
कृपाकृतदृषामृणालिनी
वृक्षावल्लीकृषितृप्तवृत्त
वृथाऋषिवृषभपृथक
वृंदावनसंस्कृतवृतांतऋग्वेद
ऋषिकेशवृक्षारोपणअमृतअमृतसर
वृद्धामृगराजश्रृंगारउत्कृष्ट
कृपालीवृद्धावस्थाऋषभमृत्युंजय
धृतराष्ट्रकृपालुकृतज्ञग्रीष्म
गृहस्थकृपयातृप्तिदृष्टिकोण
नेतृत्वदृष्टिगृह मंत्री गृहलक्ष्मी
गृह त्यागकृपाभृकुटीऋतु
अतिगृहपृष्ठस्मृतिप्रवृत्ति
कृषि मंत्रीगृह मंत्रीसृजनवृषभ

सहज और सरल शब्दों से अभ्यास कराया जाता है। इसमें आ की मात्रा वाले शब्द aa ki matra ke shabd का अभ्यास भी अहम है । बच्चे जब पढ़ना शुरू करते हैं तो उन्हें वर्णमाला के अभ्यास के बाद छोटे छोटे शब्दों को  लिखने और पढ़ने का अभ्यास करवाया जाता है।

ऋ कार से बने शब्दों का वाक्य प्रयोग एवं उदाहरण

  1. राम हमेशा मृदु बचन सुनो।
  2.  कल ऋषि आए हुए थे।
  3. सीता नृत्य अच्छा करती है।
  4.  कृषक कृषि का काम कर रहा है।
  5.  श्याम का हृदय कोमल है।
  6.  वृक्ष की छाया में बैठना अच्छा लगता है।
  7.   पृथ्वी गोल गोल घूमती हैं।
  8.  मेरे  भाई का नाम वृषभ है।
  9.  अमृत जैसे बोलना चाहिए ।
  10. संस्कृत भाषा हमें अच्छा लगता है।
  11.  मेरे घर के सामने एक आम का वृक्ष है।
  12.   ऋषि लोग बहुत ईमानदार होते हैं।
  13.  ऋषि मेरे मामा का लड़का है।
  14.   आज मैंने बहुत सारी वृक्ष लगाएं हैं।
  15.   वृंदावन बहुत अच्छा धार्मिक स्थान है।
  16.   कृष्ण के माता का नाम देवकी था।
  17. राधा नृत्य करते हुए अच्छी लगती है।
  18. आम का वृक्ष बहुत विशाल है।
  19.  कृषि खेत में काम कर रहे हैं।
  20. कृष्ण बहुत अच्छे बांसुरी बजाते हैं।

हमारा एक प्रयास है कि हिन्दी सीखने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को एक ही जगह हिन्दी सीखने हेतु सारी सामग्री(hindi learning material) उपलब्ध करवा दी जाए ताकि उन्हें कहीं और भटकना नहीं पड़े । लेखों की यह शृंखला हिन्दी सीखने वाले आप जैसे हिन्दी के विद्यार्थियों को ऋ की मात्रा से बने शब्दों का उचित अभ्यास एक साथ विचारक्रान्ति डॉट कॉम पर ही हो जाए के उदेश्य की मेहनत का परिणाम है ।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने ऋ की मात्रा वाले शब्द ri ki matra ke shabd का संकलन आपके लिए प्रस्तुत किया है आपको पसंद आया होगा । इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें। इस लेख को हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करिए ।

Leave a Comment

Related Posts