अः की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

Written by-Khushboo

Updated on-

अः की मात्रा वाले शब्द (Aha ki matra wale shabd) का यह संकलन हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को एक ही जगह पर अभ्यास करने के लिए पर्याप्त मटेरियाल उपलब्ध करवाने के उदेश्य से प्रस्तुत की गई है ।

साथियों, हिंदी सीखने के लिए वर्णमाला अक्षरबोध एवं विभिन्न अक्षरों से बने अलग-अलग शब्दों का पर्याप्त अभ्यास बहुत जरूरी हो जाता है।

आज की पोस्ट में छोटे बच्चों और नए हिन्दी सीखने वाले से पूछे जाने वाले, अः की मात्रा वाले शब्द (aha ki matra wale shabd) लेकर आये हैं।

हमने नीचे अः की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण भी दिए हैं, जिससे छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को समझने में आसानी होगी । चलिए आगे पढ़ते हैं 2 अक्षर के शब्द से

अः’ की मात्रा वाले 2 अक्षर के शब्द

अतःनमःप्रायःदुःखनादः
पुनःस्वतःप्रातःएकःमतः
तपःवनःफलःबलःजनाः
गजःहलःलोकःजलःगणः
ग्रामःभागःमित्रःबालःचन्द्रः
तलःथलःभुवःमूलःसूर्यः
लघुःरतिःछात्रःछात्राःरामः
वस्त्रःभागःश्वानःलाभःवृक्षः
अंतःभुवःशनेःप्रियःवक्र:
 एषःनामःअन्तःलोकःपुष्पः
 चलःमित्रःभागःलघुःरुष्टः
 बकःबालःग्रामः लोका:कुष्टः
प्रायःथागःछःसुतःतुष्टः
लाभ:लक्ष्मी:कलःसुताःपुष्टः
गणःगज:धनःचल:दुष्टः
जन:जग:मनःसूतःमुद्राः

अः’ की मात्रा वाले 3 अक्षर के  शब्द

मूलतःमुख्यतःक्रमशःनिःशब्द
दुःखदनिःशुल्कयुवकःबालिकाः
फलतःपादपःविरामःपाठकः
विभक्तिःअभ्यासःएलेक्षःभुवनः
ईश्वरःनिःशक्तनिर्भयःफलतः
मूलतःवानरःप्रायशःश्वानः
अशतःभवत्याःएलेक्षः अंततः
अंततःशंकर:सुयशःक्षत्रिय:
शतशःराघव:राजन:वानर:
भूर्भुवःकलश:अंशतःअंततः
पावकःपुष्टकाःपुस्तकःमनुषः
मानवःदानवःपशुताःशशांकः
मित्रता:कलुषःसुप्तःललिमाः

‘अः’ की मात्रा वाले 4 अक्षर के शब्द – Aha ki Matra Wale Shabd 4 letter

निःसंकोचसंभवतःनिःसहायदुःशासन
सामान्यतःसांयकालःविशेषतःदुःसाहस
अन्तःरणनमस्कारःनिःसंदेहनिःसन्तान
प्रातःकालमनोहरःसंभवतःपरिणामतः
शब्दकोशतःनिःस्वार्थउपाध्यायःअभ्यासः
सुन्दरतमःमनोहरःअभ्यासःदु:षाणन
विशेषता:निःशक्तनिःस्रावनिःस्व
निःशब्दनिःशस्त्रनिःशीलनि: शंक
निःशुल्कनिःशून्यनिःशेषनिःश्वास
निःशक्तजननिःसंकोचनिःसंख्यनिःसंग
निःसरणनिःसंधि निःसंशयनिःसत्य
निःस्पृहनिःसारनिःसीमनिःसृत
परिणामतःअध:पतनअनुमानतःअंतःकरण
दिनकरःदेवशयानःदेवयानःपीताम्बरः

अः’ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक़्य

नीचे हमने अः की मात्रा से बने शब्दों को वाक्य में प्रयोग कर के दिखाया है । एक बार इसे पढ़ लीजिए इससे आपको इन शब्दों के प्रयोग के समझने में आसानी होगी और हिन्दी भाषा पर आपकी पकड़ मजबूत बनेगी ।

  1. ॐ भूर्व भुवः स्वः।
  2. पिताजी सायं छः बजे कार्यालय से वापस आएँगे।
  3. कार्य पुनः प्रारम्भ हो चूका है।
  4. प्रतिदिन ॐ नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
  5. सभी विद्यार्थियों को प्रातःकाल जल्दी उठना चाहिए।
  6. सभी छात्र क्रमशः अपने नंबर के अनुसार बैठ जाएं।
  7. हमारे देश के लोग सामान्यतः हिन्दी भाषा बोलते है।
  8. अंत में कुछ विषेशतः बातें कहीं गयी। 
  9. वो सब बातें संभवतः सत्य भी हो सकती  हैं।
  10. आज मेरे पिताजी बहुत दुःखी थे। 
  11. भारत में निःशुल्क शिक्षा होनी चाहिए है।
  12. वो दोनों अपराधी पुलिस के सामने निःशब्द थे।
  13. आप निःसंकोच मेरे घर पर आ सकते हो।
  14. राम बुजुर्गों को नमः करता है।
  15. निःस्वार्थ भाव से अपना काम करना चाहिए।
  16. मुझे निःशब्द परिवेश अच्छा लगता है।
  17. मेरी शुभेच्छा: हर वक्त तुम्हारे साथ है।
  18. रितेश निःसहाय लोगों की मदद कर रहा है।
  19. उसने निःस्वार्थ भाव से काम किया।
  20. मैं अपने सब कर्तव्यों का अपने अंतःकरण से निर्वहन करूँगा।
  21. तुम देर से आये हो अतः मैं तुम्हे प्रवेश नहीं दूंगा।
  22. सुबह उठकर सबसे पहले नमोः नमोः कहना चाहिए।
  23. सबको ॐ नमः शिवाय का जाप करना चाहिए ।
  24. राजा पुन: राजमहल में चला गया।
  25. निःशक्त की सेवा करनी चाहिए।
  26. जो कहना है निःसंकोच कहो।
  27. निःस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए।
  28. अपने अंतःकरण को शुद्ध करना चाहिए।
  29. लड़ने का दुःसाहस मत करो।
  30. निःसंदेह तुम बहुत कुशल हो।

इस पोस्ट में हमने साधारण बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले अः की मात्रा वाले  शब्दों को संकलित कर के प्रस्तुत किया है। साथ ही अः की मात्रा वाले  शब्दों से बने वाक्यों  (aha ki matra wale shabd se bane waky ) को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने अः की मात्रा वाले शब्दaha ki matra wale shabd in hindi शब्दों के बारे में बताया है आपको पसंद आया होगा ।

हमारी hindi learning series की यह आर्टिकल आपको कैसी लगी ? इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें। इस लेख को हिन्दी सीखने के इच्छुक व्यक्तियों और विद्यार्थियों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करिए ।

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Leave a Comment

Related Posts