Nez-ad
होमHindiई की मात्रा वाले शब्द

ई की मात्रा वाले शब्द

Nez-ad

प्रारंभिक कक्षाओं में हिंदी सीखने के लिए सहज और सरल शब्दों से अभ्यास कराया जाता है। इसमें ी (दीर्घ ई ) ई की मात्रा वाले शब्द Badi ee ki matra ke shabd का अभ्यास भी अहम है । बच्चे जब पढ़ना शुरू करते हैं तो उन्हें वर्णमाला के अभ्यास के बाद छोटे छोटे शब्दों को  लिखने और पढ़ने का अभ्यास करवाया जाता है। हमने कोशिश की है कि अधिक से अधिक सामान्य बोलचाल में प्रयुक्त शब्दों को एकत्रित कर एक साथ लिख दें ताकि आपको दीर्घ इकार वाले शब्दों का व्यापक अभ्यास हो जाए !

 इस पोस्ट में हमने साधारण बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले तमाम ई की मात्रा वाले शब्द को संकलित करने का प्रयास किया है। हमने कोशिश की है कि अधिक से अधिक संख्या में ई की मात्रा वाले शब्द एवं ई की मात्रा वाले शब्द से बने वाक्य आप तक पहुंचाएं जाएं। 

Advt.-ez

फिर भी बहुत सारे ऐसे शब्द होंगे जिसे आप जरूरी मानते होंगे लेकिन वह संभवत: इसमें नहीं हो ! ऐसे शब्दों को कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें सूचित करें । हम उसे भी हिंदी सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए यहां अपडेट कर देंगे।  

यह लेख प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों सहित हिंदी सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक होगा ऐसा हमारा मानना है । चलिए पढ़ना शुरू करते है- ी (दीर्घ ई ) की मात्रा वाले शब्द हिन्दी में 

Advt.-ez

दो अक्षर के ई ी की मात्रा वाले शब्द 

सही नहीं रही 
गयी मयी गली 
नली कलीमिली 
सिल्लीपति क्षति 
मतिगतियुति
तीस बीस तीन 
क्षीण हीन बीन 
मीणचीनसीन 
कालीगालीसाली 

3 अक्षर के ई ी की मात्रा वाले शब्द 

असली नकली जंगली
शहरीगहरीप्रहरी
शिकारी भिखारीजुगारी
पुजारी नचारीदिवाली
कजरीमर्जी अरजी

ी – ई की मात्रा वाले शब्द अन्य शब्द

बड़ी काकीभाभी 
चाबीदुखीसुखी
पानीखिलाड़ीदीपावली
लालचीतकलीफजब
बीमारीनानी गिलहरी
सजीवबिजलीपसीना
चाचीमहाबलीनीली
मराठीबंगाल बंगालीबिहारी
गुजरातीसिंधीअजनबी
आरतीपक्षीप्रति
सीताकीमाली
हाथीदादीगरीबी
पुत्रीराखीपानी
दीमककीमतनीरज
नीरजवीरहिंदी
मैथिलीजानकीदेवी
सरकारीसरकारीसरकारी
हथेलीपहेलीहवेली
  नवेलीचमेलीनिराली
आदमीधनीफारसी
बनारसीसॉरीसाड़ी
नारीदुलारीप्यारी
करीब रकीब नसीब 
वीणाचाबीप्रदीप
दरीपत्नीपिया
खादीफिरकीमी
साशादीहरि
ओसीखुशीरोटी
दहीजीवनीकहानी
संकरीसहेलीपरेशानी
जवानीझोलीमूली
गंदगीसंजीदगीतुलसी
धोबीजलेबीकैंची
बिंदीहोलीगुलाबी
बेदीयोगीसहयोगी
त्यागीबागीअनुरागी
नंदिनीबंदिनीअलमारी
जानकारीनर नारीअल्पाहारी
संस्कारीपीड़ा हारीकष्टकारी

ई की मात्रा वाले शब्दों के प्रयोग से बने वाक्य

आगे आप के लिए मैंने ई की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों को संकलित करके एक जगह लिख दिया है । इन वाक्यों को पढ़ने से आपकी ईकारांत शब्दों की समझ में वृद्धि होगी ऐसी मेरी उम्मीद है ।

  • दही खट्टा है ।
  • यह गली संकरी है ।
  • आपका कहना सही है ।
  • आप जैसा कोई नहीं है ।
  • वह बहुत संस्कारी बच्चा है ।
  • वह उसकी दुलारी बेटी है ।
  • हिंदुस्तान एक प्राचीन सभ्यता है ।
  • यह धागा महीन है ।
  • हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी है ।
  • तितली उड़ रही है ।
  • यह मेरी कहानी है ।
  • ताली दोनों हाथों से बजती है ।
  • किसी को गाली मत दो !
  • गाय दूध देती है ।
  • ये मत सोचो कि दुनिया क्या कहती है !
  • यह किसकी निशानी है ?
  • मुझे पहेली मत सुनाओ !
  • भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं ?
  • मेरी विनती मान लो ।
  • यह हमारी संस्कृति है ।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख जिसमें हमने ई की मात्रा वाले शब्द ee ki matra ke shabd का संकलन आपके लिए प्रस्तुत किया है आपको पसंद आया होगा ।

इस लेख(ई की मात्रा वाले शब्द ) को हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों के साथ शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring ! इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें।

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में .

Advt.-ez
Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad