2024 hindu festival dates

2024 के प्रमुख हिन्दू पर्व त्योहार

Written by-Khushboo

Updated on-

वैसे तो हमारे सनातन हिंदू परंपरा में लगातार हर महीने कुछ न कुछ धार्मिक कार्य होते रहते हैं लेकिन प्रचलित कैलेंडर के हिसाब से हमने 2024 के उन प्रमुख त्योहारों (2024 hindu festival dates ) को आपके लिए सूचीबद्ध कर दिया है ताकि आपको यह जानने में आसानी होगा कि 2024 में कब कौन सा त्यौहार है ? और आप अपनी दिनचर्या तथा अगर कहीं आने-जाने की योजना कुछ बनानी है तो उसे सही से अमल कर पाए ।

जनवरी माह के प्रमुख त्योहार

तारीख त्योहार
6 जनवरीपौष पूर्णिमा
10 जनवरीसंकष्टी चतुर्थी या संकट चौथ
13 जनवरीलोहड़ी
14 जनवरीमकर संक्रांति
18 जनवरीषटतिला एकादशी
20 जनवरीमाघ चतुर्दशी (नरक निवारण चतुर्दशी)
21 जनवरीशनिश्चरी अमावस्या / माघ अमावस्या
2024 hindu festival dates

अभी आने वाले त्योहार

आगामी त्योहार –

मकर संक्रांति

तथ्य जिसे आपको जानना चाहिए –

मकर संक्रांति

मकर संक्रांति भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है । पौष मास की जिस तिथि को सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करता है इस तिथि को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है । मकर संक्रांति को कहीं उत्तरायण कहीं मकर संक्रांति तो कहीं पोंगल आदि आदि नाम से भी मनाया जाता है ।

Leave a Comment

Related Posts