aa ki matra ke shabd

आ की मात्रा वाले शब्द |aa ki matra ke shabd in hindi

Written by-Khushboo

Updated on-

प्रारंभिक कक्षाओं में हिंदी सीखने के लिए सहज और सरल शब्दों से अभ्यास कराया जाता है। इसमें आ की मात्रा वाले शब्द aa ki matra ke shabd का अभ्यास भी अहम है । बच्चे जब पढ़ना शुरू करते हैं तो उन्हें वर्णमाला के अभ्यास के बाद छोटे छोटे शब्दों को  लिखने और पढ़ने का अभ्यास करवाया जाता है।

 इस पोस्ट में हमने साधारण बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले तमाम आ की मात्रा वाले शब्दों को संकलित करने का प्रयास किया है। हमने कोशिश की है कि अधिक से अधिक संख्या में आ की मात्रा वाले शब्द एवं आ की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य (aa ki matra wale shabd se bane waky) आप तक पहुंचाएं जाएं। 

फिर भी बहुत सारे ऐसे शब्द होंगे जिसे आप जरूरी मानते होंगे लेकिन वह संभवत: इसमें नहीं हो ! ऐसे शब्दों को कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें सूचित करें । हम उसे भी हिंदी सीखने वाले विद्यार्थियों के लिए यहां अपडेट कर देंगे।  

यह लेख प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों सहित हिंदी सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक होगा ऐसा हमारा मानना है । चलिए पढ़ना शुरू करते है- आ की मात्रा वाले शब्द हिन्दी में 

aa ki matra ke shabd
aa ki matra wale shabd

दो शब्द वाले आ की मात्रा वाले शब्द 

छात्रामालाताजाबाला
फागझूठाशिक्षावायु
गायबराताशडांट
शानदालताजबाद
सागखालदादाउजाला
डाककिलाखालीमाया
तोताघंटाआमचाप
झांसाबानआपसोना
गोरा  टीकास्वादबेटा
कीड़ायानबाद  टीका
ध्यानदवालंबावार
धानगांधीकारराई
छानरानीजागपूरा
आलूचारामाराधाम
याकघाटआनथाल
थानायात्रीघावपासा
गया पिताराईलता
लालामैंनामायाखाट
वायुवाक्यलारराज्य
नाताडाकूजाटनाम
नागआगबालभाव
राधायात्रापापपाठ
ज्ञाननाउमाताहारा
चनासजाहाथकान
छाताकाकाबातनाक
बादलकपासचादरआकाश
शारदाचरखाबाजारआधार
आदतबादामजवानपालक
राक्षसकमालनगमाजागना
मारनामनानारखनासपना
फाटक रहना रचनावाचन
बताशातालाबजापानघटना 
आरामधमालप्रेरणाहाजमा
छापरदावतपहला नापना
कमलानहायानाटकमानव
बालकबकरासागरपहाड़ 
ताककारणमटकाबाजरा
फायदा  हमलापलटाडराना
झड़नासामनानाराजआलसी
टावरसवालसकतातबला
धारणज्ञापनघायलयादव
समासकपड़ाखाकरटाइम
पढ़नाचालाकपागलसावन
उजालाविशालकायमधार्मिक
बधाई प्रदान दवातआगरा
घटनाशासनदूसरा तीसरा
सातवांआठवांदसवांबर्मा
भरनाआगरा  पलटापालकी
घपलाकायमबारातमटका
कहानीबधाईजवाबसवाल
डांटनामारनाभाजपाराजमा
सामनाशासनकारणपठार
ज्ञापनतबलाघटना  शायद

पढिए इ की मात्रा वाले शब्द का संकलन

चार और पाँच शब्द वाले आ की मात्रा वाले शब्द – aa ki matra ke shabd

अगरतलाअदरकरामायणतलवार
सरकारआगमनआसमाननवभारत
पहनायाइकबालउपहारबरसाया
बादशाहदरबारपकवाननास्तिक
मनभावनधन्यवाद  सहवागकन्यादान
अपमानतापमानराजस्थानयाद
राजस्थानन्यायालयबा बता करभानगढ़
इरशादखानदानधारा चारआस पास
हमलावरअसरदारथपथपानाअमरनाथ
कामकाजखबरदारअमरनाथलापरवाह
चहचहाना इबादत अक्षरमालासहवाग
डगमगानारचनाकारपहलवानचमगादड़
नागरिकअयोध्याआसमान  अमावस
कलाकारवातावरणवर्णमालाअसमानता
खबरदारशर्मानाकारागारअनादर
शहनाईमनभावनइबादतनागरिक 

आ की मात्रा वाले शब्द (aa ki matra ke shabd ) से बने वाक्य के उदाहरण

  1. सड़क पर कार  चल रही है।
  2. मकान की छत  गीली है।
  3. उसकी रचना बहुत अच्छी है।
  4. वहां पर  झरना बह रहा है।
  5. सुरेश वापस बदला लेगा।
  6. वह खाना खाकर आया है।
  7. बगीचा खिला हुआ है।
  8.  वह मेरे से नाराज है ।
  9. आज तापमान बहुत अधिक है।
  10. महाभारत बहुत अच्छी लगती है ।
  11. गांव बहुत गहरा है।
  12. आज का समाचार अच्छा है।
  13.  नवीन सुरेश से बड़ा है।
  14. सीता नाच रही है।
  15. मेरे गांव में  पहाड़ है।
  16. गीता आटा विखे रही है।
  17.  शेर की चाल बहुत तेज है।
  18. लोग फसलें काट रहे है।
  19. सुरेश चाय पी रहा है।
  20. हिरण भाग रहा है|
  21. झंडा लहरा रहा है।
  22. चावल खेत में लहरा रहे है।
  23. सुरेश ने चादर ओढ़ रखी है।
  24. जवान देश की शान है।
  25. हिरण भाग रहा है।
  26. सीताफल काट रही है ।
  27. गीता गाना गा रही है।
  28. राम खाना खा रहा है ।
  29. गोविंद गांव जाएगा ।
  30. रमेश ने बाल कटवाया है । 
  31. रहीम कार चला रहा है । 
  32. गाय चारा खा रही है ।
  33. आज मैंने रामायण देखी ।
  34. गीता को सीता से झगड़ा हुआ।
  35. मैंने उसके सहायता की है।
  36. मेरे गुरुजी के पास बहुत ज्ञान है।
  37. भोजन का अपमान नहीं करना चाहिए।
  38. डाक घर में ताला लगा हुआ है।
  39.  वह किला बहुत बड़ा है।
  40. कागज का रंग लाल है।
  41. रात हो गई है।
  42. हमें अब जाना चाहिए।
  43. सीता ने आज खाना बनाया है।
  44. यहां से यात्रा निकल रही है।
  45. रमेश पाठ याद कर रहा है।
  46. आसमान नीली दिखाई देती है।
  47. आज हवा अच्छी चल रही है।
  48. हम पटना जा रहे हैं।
  49. हमें शिक्षा लेनी चाहिए ।
  50. सीता को शर्माना नहीं चाहिए।
  51. माता पिता की बात माननी चाहिए । 

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख जिसमें हमने आ की मात्रा वाले शब्द aa ki matra ke shabd का संकलन आपके लिए प्रस्तुत किया है आपको पसंद आया होगा । इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें। इस लेख को हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों के साथ शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में .

Leave a Comment

Related Posts