Nez-ad
होमHindiऊ की मात्रा वाले शब्द | OO ki Matra Wale Hindi Shabd

ऊ की मात्रा वाले शब्द | OO ki Matra Wale Hindi Shabd

Nez-ad

प्रारंभिक कक्षाओं में हिंदी सीखने के लिए सहज और सरल शब्दों से अभ्यास कराया जाता है। इसमें ू  (दीर्घ ऊ  ) ऊ  की मात्रा वाले शब्द bade u ki matra ke shabd का अभ्यास भी अहम है । बच्चे जब पढ़ना शुरू करते हैं, तो उन्हें वर्णमाला के अभ्यास के बाद छोटे छोटे शब्दों को  लिखने और पढ़ने का अभ्यास करवाया जाता है। हमने कोशिश की है कि अधिक से अधिक सामान्य बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को एकत्रित कर एक साथ लिख दें ताकि छोटे छोटे बच्चों को हिन्दी सीखने में हमारे इस प्रयास से मदद हो सके । दीर्घ ऊ कार वाले शब्दों का व्यापक अभ्यास हो जाए 

आधुनिक युग की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होने के कारण हमारी मातृ भाषा हिंदी का प्रभाव कम होने लगा है फिर भी हिंदी भाषी पट्टी में जो बच्चे हिन्दी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर ही रहे हैं । साथ ही समूचे भारत में हिन्दी एक सर्वमान्य संपर्क भाषा तो है ही और ऐसे में अहिंदी भाषी क्षेत्रों में भी बच्चे हिन्दी लिखने-पढ़ने और सीखने के लिए इंटरनेट का प्रयोग तो कर ही रहे हैं । इस आर्टिकल में हम बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द के बारे में जानेंगे ।

Advt.-ez

दो अक्षर बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द

भूखखूबदूजाआँसूथूक
टूटघूमसूजासूजीऊर्जा
चूड़ीधूपजूताजूतीशूल
सूईनूरीचूहाजादूसूर्य
चालूचूनाझूलाचीकूकालू
सूतझूममूलीजूनसूत्र
सूटराजूदूधटूटापूंछ
शूटसूलीफूलभूराबूंदी
चाकूआलूसूखाजूहीपूड़ी
जूसचीकूरूठाटापूभूसा
झूठपिकूरूपघूमघूर
पूजापूराशुरूपूर्णगेहूँ
दूजमूलकूदगूंगाकूड़ा
काजूमूंगाखूनचूनीदूज
सूनाफूफादूरदूतशूद्र

ऊ की मात्रा वाले शब्द उनके उदाहरण एवं उनका वाक्य में प्रयोग

तीन अक्षर वाले बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द

तराजूकचालूहुजूरअंगूरभूकंप जुगनू
आरजूसूरतनाखूनसंतूरगूगलखजूर
सूरजसूगलालंगूरकपूरभूमिकासमूह
तूफ़ानकानूनसूचनानूतनपूरबकानून
त्रिशूलजुगनूसूरमाअनूपयूनानीअरुण
मिथूनतराजूकसूरपूनममयूरपूजन
डमरूचूरनपूर्णिमाकचालूसबूतरुझान
झगडूदुल्हाभूकंपचूरमालड्डूखूंखार
रगडूटूटनाखजूरनाखूनलट्टूतरुण
अंगूठागूलरझूमरदूसराडमरुदूषित
दूकाननूपुररूमालकसूरपतलूमूरत
सूजनजूनूनयूरोपहूबहूखुशबूजुनून

चार अक्षर वाले बड़े ऊ की मात्रा वाले शब्द 

जादूगरपतलूनसम्पूर्णमजदूर
कबूतरशहतूतजूनियरनलकूप
तरबूजपतलूनसूझबूझचूहेदानी
फूलदानखूबसूरतसूटकेसधूम्रपान
कूड़ादानचबूतरासूत्रपातमूलभूत
महबूबधूमकेतुसूत्रधारलूटपाट
अमरुदजरुरतजादूगरशून्यकाल
स्कूटरढूधवालाचित्रकूटधूमकेतू
खरबूजाजूनियररूकावटजानबूझ
मजबूतचूड़ीदाररूखापनभड़भूजा
कूटनीतिपूजनीयहूकूमतसूचनाएं
तरबूजमजबूरसूदखोरसहूलियत
ऊर्वरककूटनीतिलूटमारदूरभाष

ऊ की मात्रा वाले शब्दों से बने छोटे वाक्य

आगे हमने ऊ की मात्रा वाले शब्दों से बने छोटे वाक्यों को लिखा है । इन छोटे वाक्यों को पढ़ना आपके लिए ऊकारांत शब्दों एवं उनके प्रयोगों को समझना आसान करेगा । ऊ की मात्रा वाले शब्दों को हमने बोल्ड कर दिया है ।

  1. श्री सूई में धागा लगा 
  2.  अपने बगीचे से घूम कर आ
  3. दूषित जल पीने से बचो 
  4. राम डमरू बजा 
  5. सूरज निकल आया
  6. खजूर खाओ 
  7. शेर खूंखार है । 
  8. मोटू पतलू दोस्त हैं । 
  9. मोहन पतलून पहन 
  10. देश कानून से चलता है । 
  11. सूरज पूरब दिशा में उगता है । 
  12. गूगल सबसे बड़ी सर्च इंजन है । 
  13. यह दरवाजा मजबूत है । 
  14. धूम्रपान हानिकारक है । 
  15. ब्रिटिश हूकूमत ने भारत को दो भागों में बाँट दिया । 
  16. जादूगर जादू दिखा रहा है । 
  17. आरती में कपूर जला
  18. सूत में पिरो कर मोतियों की माला बना।
  19.  बच्चों !  नाखून रविवार को जरूर काटना चाहिए

हमें पूरा विश्वास है कि ऊ की मात्रा वाले शब्द (oo ki matra ke shabd से संबंधित यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा । इससे आपको हिन्दी भाषा में दीर्घ ऊकारांत शब्दों को सीखने में मदद मिली होगी । इस लेख(ऊ की मात्रा वाले शब्द ) को हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों के साथ शेयर भी करे एवं इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें।

Advt.-ez

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में .

आपके लिए चुनिंदा अन्य हिन्दी आर्टिकल

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad