Nez-ad
होमHindiबेमिसाल प्रेरक एवं शिक्षाप्रद हिंदी कहानी संग्रह-विचारक्रान्ति

बेमिसाल प्रेरक एवं शिक्षाप्रद हिंदी कहानी संग्रह-विचारक्रान्ति

Nez-ad

इस हिंदी कहानी संग्रह ( Hindi Stories Collection) में आगे बढ़ने से पहले बात थोड़ी सी बात कहानी और किस्सागोई की । इस धरती पर कहानियों का अस्तित्व शायद हम मनुष्यों के अस्तित्व के बराबर ही रहा है ,शायद इसी कारण कहानी कहना और सुनना हम सभी के स्वभाव में शामिल है । इस दुनियाँ में हर आदमी के पास एक कहानी है । हर आदमी अपनी बात कहना चाहता है और दूसरों को सुना जाता है । दुनिया के विभिन्न सभ्यताओं में कथा कहानियों की लंबी परंपरा रही है ।

मानव मन प्रायः कल्पना के संसार में खोया रहता है लेकिन कई अर्थों में हमारी कल्पनाएं धरातल के यथार्थ की ही उपज होती है। कहानियों में हमारे दिलों और हमारी भावनाओं को छूने का सामर्थ्य होता है ।  जिस कारण कहानियां सभी उम्र के लोगों एवं बच्चों को विशेष प्रिय होती हैं । कहानियों के माध्यम से हमें जीवन और जगत में कुछ अच्छा करने,खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के साथ ही जीवन जीने के लिए जरूरी रीत नीति एवं विद्या व अविद्या का ज्ञान हो पाता है ।

Advt.-ez

कहानी गद्य की परंपरा है एवं इसे उपन्यास लेखन का एक छोटा रूप कहा जा सकता है । कहानियों में किरदार तो होते हैं लेकिन लेकिन उपन्यास की तरह पल-पल की घटनाओं का विस्तार नहीं होता। हर कहानी किसी खास उद्देश्य और संदेश को इंगित करते हुए अपनी व्यवहारिकता प्रतिपादित करती है 

साहित्य को समाज का दर्पण कहा जाता है। कहानियां हमारी संस्कृति और हमारी जीवन शैली में विभिन्न रूपों में शामिल रही हैं। अपनी आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना हो या अपने मूल्य और विचारों को उन तक पहुंचाना… कहानियों का इसमें बहुत ही शानदार योगदान रहा है।

Advt.-ez

कहानियों में व्यक्ति और समाज के सच को आईने की तरह सामने रखने का की शक्ति होती है। मनुष्य हमेशा से कुछ कहना और सुनना चाहता रहा है । कहानियां मानव जीवन के विभिन्न हिस्सों और विभिन्न आयामों को छूने वाली होती है। हर कहानी का अपना एक मैसेज होता है मैसेज के आधार पर कहानियों को कई रूपों में बांटा जा सकता है जैसे प्रेरक कहानियां (Motivational Hindi Story), देशभक्ति पूर्ण कहानियां प्रेम एवं रिश्ता से भरपूर कहानियां जासूसी कहानियां डरावनी कहानियां आदि आदि । 

हमारे महान ग्रंथों में शब्द को ब्रह्म का रूप कहा गया है,शब्द को ब्रह्म कहा गया है। शब्द में वह शक्ति है जो मानव की चेतना को भीतर से छूकर उसे आंदोलित,उद्वेलित और प्रेरित कर सकती है । उसे विभिन्न मानवीय भाव और रस की सरिता में गोते लगाने को मजबूर कर सकती है ।

आप जैसे अपने प्रिय पाठकों के लिए हमने भी कई कहानियां एकत्रित की हैं, लिखी हैं और भविष्य में भी लिखते रहेंगे। इन कहानियों में हमने अपने अध्ययन अध्यापन अनुभव और अपने दृष्टिकोण के अनुसार एकत्रित किया है । इन कहानियों से आपको कुछ प्रेरणा मिले यही हमारा प्रयास रहा है । इन हिंदी कहानियों को आप जरूर पढ़िए तथा इन कहानियों की उपयोगिता व व्यवहारिकता पर अपने विचार हम तक जरूर लिख भेजिए ।

शिक्षाप्रद हिंदी कहानी संग्रह (Inspirational Hindi Stories)

1 7 Motivational Hindi Story-जिसे पढ़ने से बदलती है जिंदगी !
2 अपमान और जेन गुरु की शिक्षा
3लोग क्या सोचेंगे ये तुम मत सोचो
4 काम के बने रहो
5 संकल्प से सफलता
6सक्सेस के लिए lion mentality
मित्र द्रोह का फल 
8हितचिंतक 
परोपकार का फल 
10 अंगुलीमाल और महात्मा बुद्ध 
11 छीनने का फल 
12 जिंदगी बदलने वाली 7 कहानियाँ 
13उधार की लालटेन 
14लघुकथा दहेज 
15 हिंदी कहानी क्रोध 
16 उधार की लालटेन 
17अपमान पर विजय 
18अविनाशी सुख 
19जैसी सोच वैसा फल

कैसा लगा आपको हिंदी कहानियों का यह संग्रह । अपने विचार हम तक जरूर लिख भेजें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल के लिए विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा जरूर बनिए ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad