Nez-ad
होमTrendingसामान्य ज्ञानभारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची - (1947-2022) | list of India's...

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची – (1947-2022) | list of India’s prime minister

Nez-ad

भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची, list of india’s prime minister (1947-2022 )- इस लेख में आप पढ़ पाएंगे भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल का सूचीबद्ध विवरण एवं उनके कार्यकाल और अहम योगदान सहित प्रधानमंत्री से जुड़े कुछ अन्य प्रमुख तथ्य ।

भारत के संविधान के अनुसार- प्रधानमंत्री(PrimeMinister), लोकसभा यानि कि निचले सदन (lower house) में बहुमत प्राप्त करने वाले दल का सर्वोच्च नेता होता है । प्रधानमंत्री का पद राजनीतिक शक्ति के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण पद है। राजकाज के सफल संचालन हेतु प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिमंडल की सहायता से हर आंतरिक और बाह्य मामलों में फैसला लेने के लिए अधिकृत होते है । 

Advt.-ez

15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से अब तक भारत में कुल 15 नेता भारत के प्रधानमंत्री बने हैं। ऐसे में इस लेख में हम आपको भारत की आजादी से लेकर अब तक प्रधानमंत्री पद तक पहुँचने वाले नेताओं के नाम, कार्यकाल और उनके अहम फैसलों के बारे में बताएंगे, जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं सामान्य ज्ञान की दृष्टि से आपके लिए लाभदायक रहने वाला है ।

प्रधानमंत्रियों की सूचीList of India’s Prime Minister

नाम कार्यकाल पार्टी(party) टिप्पणी
1. जवाहर लाल नेहरू15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 (16 साल, 286 दिन)काँग्रेस भारत के प्रथम एवं सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधनमंत्री
2. श्री गुलजारी लाल नन्दा27 मई1964 -9 जून 1964काँग्रेसपहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री
3. लाल बहादुर शास्त्री

9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 (1 वर्ष, 216 दिन)काँग्रेसइन्होंने 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय “जय जवान जय किसान” नारा दिया था।
(3 ) गुलजारी लाल नंदा
11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 (13 दिन)काँग्रेसदूसरा कार्यकाल
4. इंदिरा गांधी

24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977
11 साल, 59 दिन
काँग्रेसभारत की पहली महिला प्रधानमंत्री।
5. मोरारजी देसाई

24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 (2 साल, 126 दिन)सबसे वृद्ध (81वर्ष) के प्रधानमन्त्री एवं इस पद से इस्तीफ़ा देने वाले पहले प्रधानमंत्री।
6. चरण सिंह

28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980
(170 दिन)
एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने कभी संसद का सामना नहीं किया।
7.  इंदिरा गांधी

14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984
(4 साल, 291 दिन)
काँग्रेसप्रधानमंत्री पद दूसरी बार संभालने वाली पहली महिला।
8. राजीव गांधी

31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989  
( 5 साल, 32 दिन )
काँग्रेस स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमन्त्री (40 वर्ष)।
9. विश्वनाथ प्रताप सिंह ( V.P.Singh)

2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990 
( 343 दिन )
पहले PM जिन्होंने अविश्वास प्रस्ताव पास होने से पद छोड़ा था।
10. चंद्रशेखर

10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991 ( 223 दिन )समाजवादी जनता पार्टी से सम्बंधित।
11. पी. वी. नरसिम्हा राव

21 जून 1991 से 16 मई 1996 (4 साल, 330 दिन )काँग्रेस दक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री जिन्होंने भारत में महान आर्थिक सुधारों को लागू किया ।
12. अटल बिहारी वाजपेयी

16 मई 1996 से 1 जून 1996 (16 दिन)भाजपाकेवल 1 वोट से सरकार गिरी थी।
13. एच. डी. देव गौड़ा

1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997  ( 324 दिन )जनता दल से सम्बंधित थे।
14. इन्द्र कुमार गुजराल

21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998    ( 332 दिन )व्यक्तिगत रूप से भारत के 13वें प्रधानमंत्री
15. अटल बिहारी वाजपेयी

19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 (6 साल, 64 दिन )भाजपा पहले गैर-कांग्रेसी PM जिन्होंने कार्यकाल पूरा किया।
16. मनमोहन सिंह

22 मई 2004 से 26 मई 2014
( 10 साल, 2 दिन )
काँग्रेस स्वतंत्र भारत के पहले सिख प्रधानमन्त्री।
17. नरेंद्र मोदी
26 मई 2014 से अब तक
दूसरे गुजराती PM, पहले मोरारजी थे।
भाजपाभारत के चौथे प्रधानमंत्री जिन्होंने लगातार दूसरा कार्यकाल के लिए चुनाव जीता है ।
list of india’s prime minister in hindi
list of inida's prime ministers from independance
list of India’s prime ministers

प्रधानमंत्री पद :- कुछ खास बातें

list of india’s prime minister – भारत के प्रधानमंत्रियों की सूची को पढ़ने के बाद भारत के प्रधानमंत्री के नियुक्ति संबंधी तथ्यों को जानना आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है ।

Advt.-ez

भारत की संसद के lower house यानी लोकसभा में बहुमत पाने वाले दल के नेता को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 के अनुसार  राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री पद के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाती है। प्रकारांतर में प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति अन्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं।  हालांकि विभागों के बंटवारे का विशेषाधिकार पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री के पास होता है। 

भारत का प्रधानमंत्री हेतु योग्यता शर्तें –

  • भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • लोकसभा या राज्यसभा का सदस्य हो अथवा प्रधानमंत्री पद पर चयनित होने पर 6 महीने के अंदर उन्हें सदस्यता हासिल करना अनिवार्य है ।
  • किसी लाभ के पद पर नहीं हो सकते (पद ग्रहण करने से पहले ऐसे किसी भी पद से त्यागपत्र देना होगा ,यदि वह किसी भी लाभ के पद पर हैं चाहे वह प्राइवेट व गवर्नमेंट सेक्टर में ही क्यों न हो )
  • लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य होने योग्य उनकी उम्र हो

प्रमुख प्रधानमंत्री एवं उनके योगदान

इस लेख list of india’s prime minister में आगे पढिए भारत के प्रधानमंत्रियों एवं उनके योगदान के विषय में । लेख के इस हिस्से पर अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हम तक जरूर भेजें ।

जवाहर लाल नेहरू (14 नवंबर 1889 – 27 मई 1964) 

अहम योगदान  भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू कश्मीरी पंडित थे । इन्हीं के जन्मदिवस पर बालदिवस मनाया जाता है । इन्होंने समृद्ध भारत के आधारशिला रखी थी । गुटनिरपेक्षता की नीति एवं पंचशील के सिद्धांत के प्रबल समर्थक रहे । भारत में IIT, IIM, BARC जैस संस्थानों की नींव रखी थी । हालांकि इनके प्रधानमंत्रित्व काल में ही चीन से युद्ध में भारत की पराजय हुई ।

गुलजारी लाल नंदा (04 जुलाई 1898 – 15 जनवरी 1998) 

Advt.-ez

लाल बहादुर शास्त्री (2 अक्टूबर 1904 – 11 जनवरी 1966) 

अहम योगदान – श्वेत क्रांति एवं हरित क्रांति के नायक । जय जवान जय किसान का नारा दिया । रेलवे में थर्ड क्लास की शुरुआत एवं महिला कंडक्टरों की नियुक्ति का फैसला ।  लाल बहादुर शास्त्री जी के नेतृत्व में ही भारत पाकिस्तान से साल 1965 का युद्ध जीता था।

इंदिरा गांधी (19 नवंबर 1917 – 31 अक्टूबर 1984) 

अहम योगदान – विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं का राष्ट्रीयकरण, बांग्लादेश को आज़ादी, राजाओं की प्रिवीपर्स को समाप्ति की घोषणा । ऑपरेशन ब्लू स्टार इन्हीं के कार्यकाल में किया गया । इंदिरा गांधी ने देश को परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में भी काम किया।

अटल बिहारी बाजपेई ( 25 दिसंबर 1924 – 16 अगस्त 2018) 

अहम योगदान – परिवहन और संचार के क्षेत्र में तरक्की, शिक्षा और रक्षा के क्षेत्र में काम । कारगिल युद्द में भारत की विजय , संचार क्रांति के क्षेत्र में अहम योगदान । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत , 14 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए मुफ़्त शिक्षा की शुरुआत ।

नरेंद्र मोदी ( वर्ष 2014 से अब तक )

अहम योगदान – इनके कार्यकाल में देश में नोटबंदी और जीएसटी लागू करना । धारा 370 को समाप्त कर कश्मीर को पूर्णतः भारत में कानूनन विलय । बुलेट ट्रेन की शुरुआत एवं स्वच्छ भारत की शुरुआत ।

FAQ-list of India’s Prime ministers

भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

भारत के पहले प्रधानमंत्री थे पंडित जवाहर लाल नेहरू । नेहरू जी 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 (16 साल, 286 दिन) तक भारत के प्रधानमंत्री रहे थे ।

भारत के 14 प्रधानमंत्री का नाम क्या था?

डॉ मनमोहन सिंह भारत के 14वें प्रधानमंत्री थे ।

भारत में अभी तक कितने प्रधानमंत्री बन चुके हैं?

अभी तक भारत के कुल 17 प्रधानमंत्री बन चुके हैं । कुल 15 नेता इस पद तक पहुंचे हैं, जिनमें से कुल 4 नेताओं ने दुबारा इस पद को प्राप्त किया है ।

अभी भारत के प्रधानमंत्री कौन हैं ?

वर्तमान में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी है जिन्होंने अपना कार्यकाल 2014 में शुरू किया था । वर्ष 2019 में उन्होंने दुबारा जनादेश प्राप्त कर प्रधानमंत्री पद प्राप्त किया है । नरेंद्र मोदी देश के 18वें प्रधानमंत्री हैं ।

भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थीं ?

भारत की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं हैं – श्रीमती इंदिरा गांधी ।

संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को शपथ दिलाते हैं ?

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 75 के आधार पर भारत के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्रियों और अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं ।


ये थी संक्षिप्त जानकारी कुछ प्रमुख प्रधानमंत्रियों के योगदान (contribution of inida’s prime minister) के बारे में । शीघ्र ही हम इसे अपडेट कर अन्य प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल के विषय में समुचित जानकारी प्रदान करेंगे ।

***

उम्मीद है यह आर्टिकल –list of india’s prime minister आपको पसंद आई होगी । इस पर अपने विचार अथवा संसोधन हेतु सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखिए । विचारक्रान्ति को विभिन्न official social media handles पर फॉलो भी कर लीजिए !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad