फ्री आईपीएल से कितना कमाएंगे मुकेश अंबानी

Written by-Khushboo

Updated on-

क्या आपने नोटिस किया ?  जहां थोड़े दिनों से सोशल मीडिया adani और hinderberg करके लगातार solid businessman अदानी को डुबाने  में लगी हुई है वहीं business man of india आपनो मोटा भाई mukesh ambani ने चुपके से धमाल ही कर दिया ।  

सबकी नजर अदानी पर बनी हुई है और जिगर जिओ ले गया ।   मैं बात आईपीएल 2023  क्रिकेट की कर रहा हूं…  जिसे आप और मैं हम सब फ्री देखने वाले है jio cinema पर   लेकिन क्या यह सच में फ्री है ? 

यार क्रिकेट अपने देश का राष्ट्रीय खेल तो नहीं है लेकिन india  में इससे बड़ा भी …कोई खेल नहीं है । जहां लोग किसी को और ₹10 की चाय पिला कर पैसा वापस  मांग लेते हैं वहां पर  अंबानी जी हजारों   करोड़ रुपए खर्च करके   पूरी दुनिया को आईपीएल free दिखा रहे है,… आखिर कैसे ?  …और कभी आपने सोचा क्यों ? 

आईपीएल 2023 की शुरुआत

10 टीमों के साथ आई पी एल 2023 के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है .  लेकिन क्या आपको पता है कि जब 13 सितंबर 2007 को आईपीएल की पहली बार घोषणा की गई और 2008 में जब पहला आईपीएल खेला गया उसमें टीमों की संख्या केवल 8 थी । 

पिछले 1 दशक से आईपीएल तमाम  मैच फिक्सिंग, स्कैंडल कंट्रोवर्सी और थप्पड़-चाटा कांड  के बाद भी यह दुनिया में भारत का no  #1 स्पोर्ट्स लीग है क्या इससे किसी को इनकार नहीं हो सकता ? 

2017 में जिस आईपीएल के डिजिटल और टीवी राइट्स के लिए हॉटस्टार ने 16347 करोड़ दिए थे  और जिस ipl के दम पर उसने भारत में लगभग 4 मिलियन paid subscriber बनाए …  IPL मैचों के दौरान 19 मिलियन तक का concurrent viewership लेने में कामयाब रहा …  

और तो और … 16347 करोड़ देकर हमसे भी 400 रुपये का subscription खरीदवाया था…  फिर उसी के 23000 करोड़ देकर भी …  रिलायंस जिओ हमें फ्री में दिखा रहा है आखिर क्यों आखिर  इसके पीछे क्या  कैच है ? 

चलिए इस सवाल के जवाब को सवाल से ही समझने की कोशिश करते हैं सबसे पहला सवाल  मोटा भाई मुकेश अंबानी चाहते क्या  है ? 

टेलीकॉम सेक्टर में तबाही मचाने के बाद मोटा भाई की नजर आईपीएल पर है…  और जिस तरह से शेर की नजर और बाजीराव की तलवार पर शक नहीं करते…  वैसे ही मुकेश अंबानी के strategy  पर शक  करना यानि खुद को धोखा देना …

तो चलते हैं फ्री से फायदे की दुनिया में कि और समझते हैं कि आखिर क्या फ्री और किसका फायदा ? समझते हैं अलग अलग संभावित कारणों के क्रम में …

Monopoly करने का इरादा

data को नए जमाने का तेल बताने वाले मुकेश भाई ने सबसे पहले हॉटस्टार को तेल लगाकर फेल कर दिया . 

और big brother मुकेश अंबानी की नजर से जो इनायत बरसी उससे बीसीसीआई भी मालामाल हो गई ।  पिछली बार 2017 से 22 के लिए जहां आईपीएल के टीवी और डिजिटल दोनों broadcasting rights 16347 करोड़ में बिके थे 

वहीं इस बार जियो ने आकर पूरा गेम नहीं गेम का ground ही बदल दिया और only  डिजिटल राइट्स के लिए उनकी कंपनी ने bcci को दिया है 23,758 crore

 । 

23000 करोड़ BCCI को देने का मतलब है कि प्रतिवर्ष उन्हें बीसीसीआई को 47 सौ करोड़ रुपए देने होंगे…   जिसकी वसूली आखिर कहीं से तो होगी ? 

कहीं ये पैसा आपकी पॉकेट से तो नहीं जाने वाला है..  जी हां घुमा फिरा कर आपके पॉकेट से भी जाएगा .इस बार नहीं तो अगली बार सही …. और अगली बार नहीं तो उसके अगली बार सही …. लेकिन जाएगा जरूर .. 

 जहां 2017 से 22 के लिए total rights ,   16347 करोड़ में बिका था वहीं इस बार केवल डिजिटल राइट 23,758 crore टीवी और डिजिटल फॉर्मेट दोनों का देखें तो कुल मिलाकर के बीसीसीआई को 48000 करोड़ मिले हैं और अगली बार क्या पता इसका भी 3 गुना 100000 करोड के बाहर हो जाए 

अब यही वो कैच है जो शायद अंबानी जी create करना चाहते हैं ? आप भी यही सोच रहे हैं ना…  इसमें नया क्या है 

इससे होगा यह कि जो छोटी कंपनियां है … वो पहले ही रेस  से बाहर हो गई और मिलाजुला के मामला दो तीन कंपनियों के बीच रह जाएगा जिनको भी मोटा भाई थका-थका कर  इतना थका देंगे कि वह खुद ही रेस से बाहर हो जाएं .. और हो सकता है कि आने वाले दिनों में आईपीएल पर भी उनका मोनोपोली कायम हो जाए

 किसी भी बिजनेस में जहां आप की मोनोपोली है आपके कमाने की संभावना अपार है जैसे अभी आप 100  से शुरू कर जिओ को कम से कम 400 दे रहें हैं हर महीना  ???   

दूसरा फायदा ad revenue 

जब तक मोनोपोली नहीं है तब तक ऐड है… विज्ञापन …   अब आपको पता चलेगा कि आखिर  फ्री में कितना पैसा है ? 

यह बात बहुत पुराने जमाने से  मानी जाती रही है कि  धन बल के लिए जनबल  का होना जरूरी है वो बलस्य मूलं विज्ञानं ये अलग बात है । दूसरी बात है…

और अंबानी जी इस चीज को बकायदा समझते हैं तो उनका target है अधिक से अधिक लोगों को jio के प्लेटफॉर्म तक लाना…  बाकी का काम तो…  IIT & NIT से पढ़कर आए jio की data analytics वाली टीम कर लेगी। 

और ये तो आपने जरूर नहीं सुना होगा ? – जहां गुड़ है मक्खियाँ वहीं जाती हैं । गुड़ हुए मैं और आप और मक्खियों को तो उड़ना ही है हमारे और आपके सामने तो advertiser ad चलाना ही होगा और  ऐड दिखा करके सामान भी बेचना है …

तो dear friends जहां ad है वहीं पैसा है …

 विज्ञापन की दुनिया ही अलग है…  एक 10 सेकंड के स्लॉट के लिए लगभग 15 से 25 लाख देने पड़ते है और केवल दस सेकंड का विज्ञापन स्लॉट मिलेगा ही नहीं … कम से कम 1 मिनट और वो भी bulk deal  होती है।    खैर विज्ञापन की दुनिया पर हम फिर कभी बात कर लेंगे 

लेकिन जियो ने बल्क डील का कांसेप्ट खत्म कर दिया है और अब वहां पर 15 सेकेंड के लिए भी ऐड खरीदा जा सकता है … इससे हुआ यह है कि जियो के साथ आज की डेट में लगभग 500 से अधिक एडवरटाइजर ऑन बोर्ड हो चुके है । 

एक तरफ जहां उन्होंने बड़े-बड़े competitors को गेम से बाहर कर दिया वही छोटे-छोटे एडवरटाइजर को भी अपने प्लेटफार्म पर लेकर आ रहे हैं   इस तरह यहां से वह करोड़ों   कमाएंगे 

क्या आपको पता है ? कि दुनिया के बड़े-बड़े विज्ञापन विशेषज्ञ इस बात को मानते हैं की आईपीएल का advetisement revenue लगभग 550 मिलियन डॉलर है …  यानी लगभग 4000 करोड़ से अधिक .. वो भी केवल इस साल का   

 ऐड प्लेसमेंट के टर्म्स एंड कंडीशन को चेंज करके  जिओ ने एक नई शुरुआत की है और एक्सपर्ट्स की राय में 550 मिलियन डॉलर में से लगभग 300 से 350 मिलियन डॉलर अबकी बार जिओ के खाते में आने वाली है… 

 तो यही हो जाएगा ढाई हजार करोड़

 अब इसके बाद अगला पैसा आपकी पॉकेट से जाएगा…  कैसे जाएगा ? समझते हैं 

 इंटरनेट पैक की जबरदस्त बिक्री

 Jio  डिजिटल राइट्स खरीदने के साथ ही ब्रॉडकास्टिंग टेक्निक्स में कई परिवर्तन लाने की कोशिश की है अब आप मैच को अपने मनपसंद एंगल से देख सकते हैं Jio Cinema पर कमेंट्री अपने मनपसंद भाषा में सुन सकते हैं और 4k तक के resolution में देख सकते हैं।  

फिलहाल यहां आप का सब्सक्रिप्शन में लगने वाला पैसा तो बच रहा है लेकिन डाटा का गणित ही कुछ और ही कहता है… 

यदि आप HD quality में देखते हैं तो एक मैच के लिए लगभग 1 जीबी और यदि आप Full HD quality में देखते हैं तो 3 घंटे का एक मैच देखने के लिए लगभग 3GB आपका खर्च होगा 

 प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल बिजनेस इंसाइडर की एक खबर के मुताबिक जियो का प्रेजेंट सब्सक्राइबर बेस है 39 करोड़ का यदि हम  केवल यह मान  ले कि कम से कम 50 पर्सेंट लोग भी क्रिकेट के फैन है और वह क्रिकेट देखेंगे

तो मतलब हुआ कि कम से कम 20 करोड़ लोग डाटा पैक खरीदेंगे … अभी आपको कोई नया डायमेंशन नहीं दिख रहा है लेकिन अब जो मैं बताने वाला हूं उस चमत्कार को आप भी नमस्कार करेंगे ? 

आई पी एल 2023 में कुल टीमों की संख्या है 10 और इस आईपीएल में कुल 74 मैच होने वाले हैं । यदि प्रति मैच भी देखें और न्यूनतम 2 GB data भी  अगर 20 करोड लोग खरीदेंगे तो उसका आंकड़ा  बैठता है कुल 148 gb 

यानी कि  हर यूजर को कम से कम 148 जीबी डाटा एक्स्ट्रा खरीदना पड़ेगा  जिसके लिए उसे कम से कम ₹667 देना पड़ेगा आज के हिसाब से इसमें अगर परिवर्तन भी होगा तो मामूली परिवर्तन होगा …

 तो  20 करोड़ लोग यदि ₹667 देंगे तो हो जाएगा 133,400,000,000 लगभग 1350 करोड़ 

यानी लगभग ढाई हजार करोड़ ऐड से और 1350 करो डाटा बेचकर 

यह दोनों डाटा मिनिमम वैल्यू में है … और यह हमने कैलकुलेशन में मिनिमम लेवल को शामिल किया है ओरिजिनल डाटा इससे कहीं अधिक हो सकता है । 

तो  इस तरह से जिओ सिनेमा वाले आ गए ब्रेक even point पर  इसके बाद जो मिलेगा वो एक्स्ट्रा है

तीसरा फायदा जियो लेंस (Jio Lens)

 जिओ ने पिछले ही दिनों जिओ ग्लास लॉन्च किया है तो virtual reality का   एक्सपीरियंस के लिए कुछ लोग जरूर इसे खरीदेंगे जिसकी कीमत है लगभग ₹3000 …  इसे पहनकर क्रिकेट देखने का आनंद ही कुछ और होगा  यह कोई फ्री में तो मिलने वाला है नहीं क्या कहेंगे ?  मत कहिए बस अगली बात सुनिए… 

#4  Jio Fiber 

 जिओ का अगला प्रोडक्ट है Jio Fiber 

 ज्यादा पैसे खर्च ने में दर्द हो रहा है कोई बात नहीं आ जाओ …  जिओ फाइबर पर और ₹400 में मजे लो अनलिमिटेड डाटा का… 

 तो हो सकता है कि आईपीएल मैच देखने और पैसा बचाने के लिए भारी संख्या में यूजर जिओ फाइबर की ओर रुख करें और जहां  आज की तारीख में भी  जिओ फाइबर  अपने सेक्टर की नंबर वन कंपनी है वहीं इसके सब्सक्राइबर की संख्या में भारी वृद्धि हो और अंत में फायदा कस्टमर के साथ जिओ को ही होना है

 अगला बड़ा गेम है सब्सक्रिप्शन का … सब्सक्रिप्शन की बात करने से पहले आप इस चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिए यार … मैं भी अंबानी जी की तरफ फ्री ही कर रहा हूं आपकी सेवा 

 आपको और कुछ नहीं करना है बस सब्सक्राइब का बटन दबाना है और नोटिफिकेशन बेल में ऑल के ऑप्शन को क्लिक करना है 

#5 Subscription का गेम

जिओ के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए कहा जा सकता है कि हालांकि आज जिओ सिनेमा पर आईपीएल 2023 को फ्री में दिखाया जा रहा है लेकिन आने वाले समय में निश्चित ही इसके लिए कस्टमर को पे करना पड़ेगा … और अगर आपको हमारी बात का यकीन नहीं होता हो तो इस बात को नोट कर लेना 

अब यह मामला है  ही ऐसा कि …. हमें इतना यकीन है कि यह तो होकर रहेगा … 

और यदि Jio ने ऐसा कर भी दिया तो भी क्रिकेट प्रेमियों के पास क्रिकेट देखने के लिए jio के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है उन्हें मजबूरी में भी यह प्लान लेना ही पड़ेगा और यह Jio के revenue  को और बड़ा करेगा … 

 ऑलरेडी इस टेक्निक को उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में आजमा कर देख लिया है और हम भारत के लोग एक बार जहां आ गए जो ले लिए तो कहां बार-बार स्विच करते हैं यार किसको इतनी फुर्सत है परवाह भी नहीं है ।

निष्कर्ष

हमें चाहिए मौज और वह अंबानी जी  भरपूर दे रहे हैं और हमारे पास entertainment के नाम पर पैसों की … क्या कमी है ?  इस तरह से अब तक अब समझ गए होंगे कि यह जो फ्री का बैंड बजाया  जा रहा है तो there is nothing free in this world … no more free lunch  किसी प्रोडक्ट के अगर आपसे पैसे नहीं ले जा रहे हैं वहां पर फिर आप ही प्रोडक्ट हो…. 

आज भले ही इसमें कस्टमर को फायदा होता हुआ दिख रहा हो और हो सकता है कि थोड़ा बहुत दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी फायदा हो  लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं होने वाला है 

और हो सकता है कि आने वाले दिनों में जिओ सिनेमा भारत में OTT Platforms का बादशाह बनकर उभरे और यही उनकी नीयत भी है

मोटा मोटी बात यही है कि हमें मोटा भाई की planning & strategy  को सलाम करना पड़ेगा because वो  गेम नहीं गेम का ग्राउंड ही चेंज कर देते हैं और जिओ का एक पूरा ecosystem बन रहा है जहां  बस उन्हें लोगों को लेकर आना है…  और पैसों की बारिश तो होकर रहेगी

 इस लेख के कंटेंट पर यदि कुछ कहना है   अथवा यदि आप हमारी किसी बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं या कोई सलाह अथवा सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर भेजिए

आपकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो और आप अच्छे से ipl 2023 मैच फ्री में देखें इसकी शुभकामना के साथ …

Leave a Comment

Related Posts