Nez-ad
होमInspiring storyउधार की लालटेन प्रेरक कहानी

उधार की लालटेन प्रेरक कहानी

Nez-ad

उधार की लालटेन

मित्रों जापान में बहुत समय पहले बांस और कागज की बनी लालटेन जिसके भीतर मोमबत्ती होती थी बहुतायत उपयोग में लाई जाती थी | एक रात एक अंधा व्यक्ति अपने एक मित्र से मिलने गया जब वह घर लौटने लगा तो उसके दोस्त ने उसे एक लालटेन दी, ताकि उसे रास्ते में कोई परेशानी ना होने पाए|

“अंधकार या प्रकाश सब मेरे लिए एक समान है मुझे लालटेन की आवश्यकता नहीं “-उस अंधे व्यक्ति ने कहा.
तो इस पर उसके मित्र ने कहा मैं जानता हूं कि रास्ता देखने के लिए तुम्हें लालटेन की आवश्यकता नहीं ; मैं तुम्हें लालटेन इसलिए दे रहा हूं ताकि दूसरे राहगीर को तुम आसानी से नजर आ सको ,और वह तुम से टकराने ना पाए इसके साथ ही तुम आसानी से घर भी पहुंच जाओगे.

Advt.-ez

दोस्तों वह व्यक्ति लालटेन लेकर के वहां से चल पड़ा अभी वह थोड़ी दूर चला ही था एक व्यक्ति उस से आकर टकरा गया . “देखो तो तुम कहां आ रहे हो ?यह लालटेन तुम्हें दिखाई नहीं पड़ रही है जो मुझसे आकर टकरा गए हो! “
– इस अंधे व्यक्ति ने अजनबी राहगीर पर चिल्लाते हुए यह प्रश्न किया .
उस अपरिचित व्यक्ति ने शांत स्वर में कहा-” भाई साहब आपके लालटेन की मोमबत्ती बुझ चुकी है ”

मित्रों हमारे जीवन में किस्से ,कई सारे हिस्से ऐसे ही आते हैं जहां हम उधार की लालटेन लेकर जिसके बारे में हमें कुछ भी पता नहीं होता अपना सफर तय करने निकल पड़ते हैं और जब जब तक हमें कोई दूसरा ठोक कर के सावधान करता है सचेत करता है तब तक तो नदियों में बहुत सारा पानी बह गया होता है ,और फिर हम अपने आप को सचेत उस स्तर पर नहीं कर पाते. 

Advt.-ez

Thankyou

Nez-ad
आर के चौधरी
आर के चौधरीhttps://vicharkranti.com/category/motivation/
लिखने का शौक है और पढ़ने का जूनून । जिंदगी की भागमभाग में किताबों से अपनी यारी है ... जब भी कुछ अच्छा पढ़ता हूँ या सुनता हूँ लगता है किसी और से बाँट लूँ । फुरसत के लम्हों में बस इसी मोह के मातहत मेरे लिए कलम उठाना लाचारी है । मेरी लेखनी आपकी सफलता का संबल बने, तो फिर - इससे अधिक अपनी जिंदगी में मुझे क्या चाहिए !!!

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad