5 thoughts on “Traffic Signs in Hindi | यातायात के नियम समझिए हिन्दी में”

  1. यातायात नियमों में एक नियम यह भी होना चाहिए, जिस वाहन के पीछे रात्रि के समय दूसरा यन्त्र या वाहन जुड़ा हुआ हो, तो उस वाहन की बैक लाइट रात्रि के समय अनिवार्य रूप से जलाये रखना चाहिए और उस लाइट का फोकस ऐसे सेट करना चाहिए जिसके जिसके प्रकास में उस वाहन के पीछे जुड़ा यन्त्र स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता रहे, उदाहरणार्थ जैसे रात्रि के समय Tractor के पीछे जुड़ा हुआ कल्टिवेटर, अथवा हैरो आदि आदि यदि जुड़े हुए हों तो बैक लाइट अनिवार्य रूप से आन होनी चाहिए जिससे पीछे जुड़े यन्त्र को सामने से आ रहे, पद यात्रियों, साइकिल सवार, मोटर सायकिल सवार, अन्य छोटे बड़े वाहन चालकों को पीछे जुड़े यन्त्र दिखाई पड़ते रहेंगे जिससे उचित दूरी बनाकर आमने
    सामने की क्रासिंग सुरक्षित रुप से होती रहेगी, यदि जिस वाहन के पीछे कोई यन्त्र जुड़ा है और उस वाहन की बैक लाइट रात्रि के समय आने नहीं है तो सामने से आने वाले रात्रि में क्रासिंग करते समय पीछे जुड़े यन्त्र की चपेट में आ सकते हैं, कारण स्पष्ट है कि पीछे जुड़ा यन्त्र वाहन की हेडलाइट के प्रकाश के प्रभाव कारण चौंधा के कारण दिखाई नहीं देगा, और क्रासिंग के तुरंत बाद सामने से आ रहे व्यक्ति और वाहन चालक तुरंत रोड के बीच में आने की जल्द बाजी में पीछे जुड़े यन्त्र की चपेट में आने से दुर्घटना का सिकार हो जाते ऐसा बहुत बार हो चुका है, जिसमें बहुत से लोगों की जानें भी जा चुकी है| उपरोक्त का विवेचन करने के बाद किसी भी वाहन के पीछे रात्रि के समय कोई भी अतिरिक्त यन्त्र जुड़ा होने की स्थिति में उस वाहन की बैक लाइट अनिवार्य रूप से जलती रहनी चाहिए रात्रि में सड़क पर चलते समय, जिसमें बैक लाइट के प्रकाश में पीछे जुड़े यन्त्र स्पष्ट रूप से सामने से आ रहे व्यक्तियों और वाहन चालक को दिखाई पड़ते रहना चाहिए ऐसी बैक लाइट की सेटिंग होनी चहिए | लेखक:– विनोद कुमार जायसवाल , ग्राम : चफरिया, जनपद: बहराइच, थाना: सुजौली

    प्रतिक्रिया
    • विनोद जी आपका सुझाव निश्चित ही उपयोगी है । ऐसे ही अपने विचारों से हमें और हमारे पाठकों को अवगत करवाते रहें ।
      इस विषय पर अपने रचनात्मक सुझाव देने के लिए पूरी विचारक्रान्ति टीम की ओर से आपका हृदय से धन्यवाद !

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment

Related Posts