Nez-ad
होमप्रेरणा (Motivation)The Richest Man in Babylon-प्रमुख तथ्य एवं सार संक्षेप

The Richest Man in Babylon-प्रमुख तथ्य एवं सार संक्षेप

Nez-ad

The Richest Man in Babylon – फायनेंशियल सक्सेस (financial success) के रहस्यों, सरल वित्तीय सुझावों, एवं धन प्रबंधन के बेहतरीन उपायों से भरी ऐसी book जिसे लगभग हर व्यक्ति को जरूर पढ़ना चाहिए । The Richest Man in Babylon यह पुस्तक देश और काल की सीमाओं से परे, हमेशा काम आने वाले वित्तीय सलाहों से भरपूर एक क्लासिक फाइनेंसियल लिटरेचर है ।

एक धनाढ्य और समृद्ध शहर बेबीलोन के इर्द गिर्द गढ़ी गई कहानियों में जीवन को वित्तीय दृष्टि से सफल बनाने के सभी जरूरी सुझाव भरे पड़े हैं । विभिन्न दृष्टांत एवं पात्रों के माध्यम से महत्वपूर्ण वित्तीय सलाहों को बखूबी पाठकों तक पहुंचाया गया है ।

Advt.-ez

यदि आपके पास समय हो तो एक बार इस किताब को जरूर पढ़िए,जिसका लिंक नीचे ही आपको मिल जाएगा ,लेकिन समय की कमी है तो फिर इस पोस्ट ( बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी का सारांश ) को पूरा पढ़ने से भी आपको इस पुस्तक के सारगर्भित तथ्यों व सलाहों को कम समय में पढ़ने का लाभ मिल सकता है ।

George S. Clason द्वारा लिखित यह पुस्तक प्राचीन बेबी लोन शहर के एक अमीर व्यक्ति अरकद(arkad) द्वारा उसी शहर के कुछ उत्सुक छात्रों को के साथ शेयर की गई कहानियों से शुरू होती है ।

Advt.-ez

जहां अरकद(arkad) उन छात्रों को बताता है कि उसकी अमीरी कोई उसे पैतृक रूप से या भाग्य से नहीं मिला है बल्कि इसे उसने धन के कुछ मौलिक नियमों और सिद्धांतों को बड़े ही अनुशासन के साथ पालन करते हुए अर्जित किया है ।

अरकद ने बताया है कैसे अमीरी का ख्वाब पालने वाले हर व्यक्ति को अपनी कमाई में से सबसे पहले कुछ हिस्सा खुद को देना है, और उसको बुद्धिमत्ता पूर्वक उन जगहों पर निवेश करना है उस व्यवसाय में निवेश करना है जिसके बारे में उसे अच्छी समझ हो ।

इसके बाद अरकद ने मितव्ययिता अर्थात की किफायत में जीने के फायदे बताए हैं । अरकद(arkad) के माध्यम से लेखक ने प्रेरित किया है कि हर व्यक्ति को उसके पास उपलब्ध धन एवं संसाधन के हिसाब से ही अपना जीवन यापन करना चाहिए

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस की चाहत रखने वाले हर व्यक्ति को कम से कम कर्ज लेकर जीवन जीने से बचना चाहिए

लेखक जॉर्ज क्लेशन बुद्धिमत्ता पूर्ण सतत निवेश के उदाहरणों के द्वारा भविष्य में प्राप्त होने वाले कंपाउंड इंटरेस्ट के लाभों के बारे में भी बताया है ।

Advt.-ez

पुस्तक में बताया गया है कि धन अर्जित करने के लिए आपको अपने स्किल को, अपने कार्य करने की क्षमता और कौशल को बढ़ाना होगा । जब भी हम दूसरे के जीवन में कुछ वैल्यू एडिशन कर पाएंगे तो उसके बदले में हमें धन मिलेगा । इसके साथ ही लेखक ने व्यक्तिगत विकास के लिए अपने स्किल सेट को भी लगातार इंप्रूव करने की सुधार करने की सलाह दी है ।

हालांकि इस पुस्तक में बताएं एवं दिखाए गए दृष्टांत पुराने जमाने के हैं, जहां निवेश मुख्य रूप से सोने में या ऐसे ही अन्य चीजों में किए जाते थे … लेकिन पुस्तक में दिए गए सुझाव आज भी प्रासंगिक है और आने वाले समय में भी प्रासंगिक रहेंगे । क्योंकि दुनिया कितनी भी आगे क्यों ना चली जाए किसी भी विषय से संबंधित जो मूल बातें हैं वह कभी नहीं बदलेंगे फंडामेंटल्स कभी नहीं बदलते !

यह पुस्तक अपने पाठकों को उनके जीवन में वित्तीय सफलता का एक ब्लूप्रिंट देती है जिससे अपनाकर व्यक्ति निश्चित रूप से अपने वित्तीय जीवन में तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर कर सकता है । इस पुस्तक में लेखक जॉर्ज क्लेशन ने विभिन्न मनोरंजक कहानियों के माध्यम से सफल वित्तीय जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रैक्टिकल सुझाव दिए हैं ।

जैसे कि धन अर्जन की इच्छा रखने वाले हर व्यक्ति को अपने वित्तीय आदतों के प्रति सचेत होकर बड़ी सावधानी से आय-व्यय का ब्यौरा रखते हुए संयम से निवेश करना चाहिए । यह पुस्तक बताता है कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में वित्तीय सफलता प्राप्त कर सकता है बशर्ते वह मनी मैनेजमेंट के मौलिक सिद्धांतों का पूरे अनुशासन के साथ पालन करें

“The Richest Man in Babylon” का बिन्दुवार सारांश

पुस्तक में लेखक ने सबसे पहले आपकी बचत को कम करने वाले वजहों (useless expense) से दूर होकर अपनी बचत (savings) को बढ़ाने की ओर ध्यान देने वाले कदम उठाने को कहा है जिनमें से प्रमुख हैं –

  • अपने रेगुलर इनकम का कम से कम 10% हर महीना बचाना ।
  • अपने खर्च को नियंत्रित करते हुए सहजता से उपलब्ध जीवन यापन के संसाधनों पर जीना ।
  • बहुत सोच समझकर तथा उपयुक्त विश्लेषण के पश्चात ही अपने बचाए गए धन का निवेश करना ।
  • धनका ऐसी जगहों पर निवेश करना जिनसे भविष्य में अच्छी आमदनी हो लगातार आमदनी तथा उन जगहों पर निवेश करने से बचना जहां पर धन के डूबने की संभावना हो तथा जिसके बारे में आपको ठीक से पता नहीं ।
  • अपने ऊपर निवेश करते हुए नए चीजों के बारे में सीखना जिससे भविष्य में आपके कमाने की संभावना और धन अर्जन करने की क्षमता में वृद्धि हो ।
  • किसी भी क्षेत्र में निवेश करते समय संबंधित क्षेत्र के अच्छे जानकार अथवा professionals का सहयोग लेना ।

उम्मीद है विचार क्रांति डॉट कॉम का यह लेख को पढ़ने से आपको मनी मैनेजमेंट तथा वित्तीय प्रबंधन पर कुछ न कुछ सीख जरूर मिली होगी । इस लेख को आप कम से कम अपने एक विद्यार्थी मित्र तक शेयर करके उनको भी आने वाले जीवन में सफल वित्तीय प्रबंधन का गुर सीखने के लिए प्रेरित कर सकते हैं । आखिर सही शिक्षा ही सही समाज का निर्माण करेगी ।

आवश्यक संशोधन हेतु सुझाव इस लेख पर आपके विचार नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं । आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो इसी शुभकामना के साथ…

Book Purchase Link

नीचे दिए गए लिंक से सीधे amazon पर इस book – richest man of babylon के पेज तक पहुँच जाएंगे , जहां से आप इस शानदार बुक को बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं –

पुस्तक का नाम
The Richest Man in Babylon

पृष्ठ संख्या – 160
लेखक – George S. Clason
मूल्य – 110/-
Buy Now

Nez-ad
आर के चौधरी
आर के चौधरीhttps://vicharkranti.com/category/motivation/
लिखने का शौक है और पढ़ने का जूनून । जिंदगी की भागमभाग में किताबों से अपनी यारी है ... जब भी कुछ अच्छा पढ़ता हूँ या सुनता हूँ लगता है किसी और से बाँट लूँ । फुरसत के लम्हों में बस इसी मोह के मातहत मेरे लिए कलम उठाना लाचारी है । मेरी लेखनी आपकी सफलता का संबल बने, तो फिर - इससे अधिक अपनी जिंदगी में मुझे क्या चाहिए !!!

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad