जीवन बदलने वाले उपयोगी विचार #1

Written by-आर के चौधरी

Updated on-

बहुत दिनों बाद विचार क्रांति – VicharKranti.com पर कुछ आर्टिकल लिख रहा हूं तो हमने सोचा कि क्यों नहीं कुछ अच्छे और उपयोगी विचार Life changing thoughts in hindi जिन को पढ़कर हमारे युवा साथियों में एवं विचार क्रांति परिवार के सभी पाठकों के मन में कुछ सकारात्मक विचार उत्पन्न हो तथा वे अपने जीवन में कुछ अच्छा कर पाने की के ध्येय पथ पर और अग्रसर हो सकें । क्यों नहीं कुछ बुनियादी लेकिन बेहद जरूरी तथ्यों को, विचारों को संकलित करके लिखा जाए ।

और परिणाम आपके सामने है… आगे भी इसी मूल अवधारणा पर जीवन जीने के लिए आवश्यक उपयोगी विचारों को, जीवन बदलने वाले विचारों को आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे । अपना प्रयास रहेगा कि आप तक इस श्रृंखला की धाराप्रवाह आवक बनी रहे । तो बिना अधिक समय गवाएं पढिए जीवन बदलने वाले विचार

जीवन बदलने वाले विचार

  • हम सभी को जीवन में रिमाइंडर की जरूरत पड़ती है ताकि हम जीवन में कुछ अच्छा कर सके । इंग्लिश में खूबसूरत सी कहावत है repetition is mother of all Learning
  • जीवन में कोई भी निर्णय बहुत सोच समझ कर लीजिए क्योंकि निर्णय करने तक कोई भी फैसला लेने तक आप आजाद है एक बार आपने फैसला ले लिया फिर आपका लिया हुआ फैसला आपका लिया हुआ निर्णय पर हावी हो जाएगा और उसके अच्छे या बुरे परिणामों को निश्चित रूप से भुगतने पड़ेंगे ।
  • साथियों दुनिया में हर प्रकार का प्रोग्रेस उन्नति एक परिवर्तन ही है लेकिन हर परिवर्तन को प्रोग्रेस नहीं कहा जा सकता है
  • इस दुनिया में बिजनेस के किसी भी मॉडल के सफल होने में word of mouth publicity का बहुत बड़ा योगदान रहा है.. केवल इश्तिहार से किसी भी बिजनेस को बड़ी सफलता आज तक नहीं मिली है । कोई भी आदमी केवल विज्ञापन देख कर के अपने जीवन का कमाया हुआ बड़ा पैसा किसी एक चीज में नहीं लगाएगा लेकिन word of mouth publicity जो विश्वास पैदा करती है जो ट्रस्ट पैदा करती है उसी से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने सफलता के बड़े-बड़े Milestones Achieve किए हैं .
  • जीवन में उन्नति करने के लिए emotional strength का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जो व्यक्ति भावनात्मक रूप से मजबूत नहीं होगा जिसके अंदर emotional strength पर्याप्त नहीं होगा वह अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर ही बहुत जल्दी पलट सकता है । कभी कुछ तो कभी कुछ कर सकता है और इस तरह की परिपक्वता से जीवन में बड़ी सफलता तो कभी नहीं मिलेगी ।
  • ऐसे कमजोर emotional strength वाले व्यक्ति का निजी और सामाजिक जीवन में बहुत हद तक संकुचित और नकारात्मक रूप से प्रभावित रहेगा ।
  • emotional strength अधिक जिस किसी का भी होगा वह व्यक्ति अपने जीवन में अपने भीतर से किसी काम को करने के लिए प्रेरित होगा उसे बाहरी प्रेरणा की जरूरत नहीं पड़ेगी स्वयं द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में । ना ही उसे अपने किसी भी कार्य की प्रमाणिकता के लिए बाहर तेरी दुनिया के लोगों से वैलिडेशन की जरूरत पड़ेगी । और जब हम वैलिडेशन मांगने से खुद को मुक्त कर लेते हैं तभी उसमें बड़ी सफलता प्राप्त कर पाने के योग्य हो पाते हैं
  • साथियों जीवन में दूसरे व्यक्ति को नीचा दिखाना सबसे घृणित कार्य में से एक है ऐसा करने वाला इंसान खुद कहीं न कहीं असहाय महसूस कर रहा है अपने भीतर । या तो वह दूसरे की सफलता को स्वीकार नहीं कर पा रहा है या अपनी विफलता को पचा नहीं पा रहा है । दूसरों को नीचा दिखाने वाले लोगों के बारे में यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि इस तरह के लोग स्वयं को ऊपर उठाना नहीं चाहते बल्कि वह दूसरों के सुख से दुखी रहते हैं । ऐसे लोग खुद की नजर में ही गिरे हुए रहते हैं ।
  • और आत्म स्वीकृति अर्थात हम जैसे हैं जो भी हैं जितना है वह है वह हमारा सच है इसको स्वीकार करने वाला व्यक्ति स्वयं का सम्मान कर पाता है अपनी नजर में एक अच्छा इंसान होता है चैंपियन होता है । स्वयं की स्वीकृति हम जो भी है उसकी आत्म स्वीकृति ही हमारे जीवन में हमारे लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता करने वाला सबसे बड़ा कारक है ।
  • Lack of self-acceptance is dangerous because self-acceptance is the Driving Force of self-esteem.
  • भविष्य में मुख्य रूप से तीन प्रकार की कुशलता ही व्यक्ति के सफलता का कारण बनेंगे वह तीन कुशलता वह तीन स्किल हैं –
  1. लोगों को कौशल ( People Skill)
  2. अनुनय कौशल (persuasion skill )
  3. प्राथमिकता कौशल (prioritization skill )

हमें जीवन में हर चीज की ओर भागने की जरूरत नहीं है यदि आप सब कुछ करना चाहेंगे सब कुछ पाना चाहेंगे तो अंत में फिर कुछ नहीं कर पाएंगे । इसलिए अच्छा है कि स्वयं के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित करिए उनको प्राथमिकता के आधार पर पाने की कोशिश कीजिए ।

और जो चीज परमानेंट है जो नित्य है आगे भी रहने वाला है ऐसे कौशल को ऐसे स्किल को पूरी तरह से आत्मसात करने की कोशिश कीजिए । ऐसे विद्या का पूर्ण ज्ञाता बनिए, मास्टर बनिए यही आपके जीवन में सफलता लेकर आएंगी ।

इस जीवन उपयोगी लेख को समाप्त करने से पहले एक अच्छी बात और आप तक पहुंचाना चाह रहा हूं कि किसी भी क्षेत्र में आशा के अनुरूप सफलता प्राप्त करने के लिए – ” हारे हुए व्यक्ति की सलाह, जीतने वाले का तजुर्बा और आपका खुद का दिमाग यानि आपका स्वयं का विश्लेषण यह इंसान को कभी हारने नहीं देता है ।

मुझे उम्मीद है कि जीवन उपयोगी विचारों से भरा यह लेख आपके जीवन में और आपके व्यक्तित्व में कुछ सकारात्मक परिवर्तन जरूर लाएगा । कुछ अच्छा करने के लिए अच्छा सोचना जरूरी है और अच्छा सोचने के लिए अच्छा पढ़ना जरूरी है तो आपसे मेरा आग्रह रहेगा अच्छी चीजों को पढ़ते रहिए और खासकर विचार क्रांति ब्लॉक के जीवन उपयोगी विचार की लेख श्रृंखला से भी समय-समय पर ऊर्जा प्राप्त करते रहिए ।

आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो इसी शुभकामना के साथ

Leave a Comment

Related Posts