muhawara,hindi muhaware with meaning

Hindi Muhaware-हिंदी मुहावरे और अर्थ

Written by-Khushboo

Updated on-

Hindi Muhaware :-भाषा को सशक्त प्रवाहमान और प्रांजल बनाने के लिए लोकोक्ति एवं मुहावरों का उपयोग होता है। मुहावरों के द्वारा वक्ता अपनी मन स्थिति अर्थात क्रोध ईर्ष्या प्रेम  घृणा हास्य तथा व्यंग्य आदि मनोभावों को कम शब्दों में सहजता से व्यक्त कर पाता है।

मुहावरा कहावत और लोकोक्ति समानार्थी …समान लगते हुए भी अलग अलग अस्तित्व रखतें हैं। मुहावरा लगभग कुछ शब्दों का सम्मुच्य होता है जिनका शब्दार्थ तो अलग हो सकता है परंतु इन शब्द  श्रृंखलाओं का उपयोग इनके भावार्थ के आधार पर किया जाता है ।

अतः मुहावरा में भावार्थ ही मूल तत्व होता है । ‘मुहावरा ‘ अरबी भाषा का शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है अभ्यास । मुहावरा को हिंदी भाषा में इसी नाम से अपना लिया गया । मुहावरे को अगर परिभाषित करें तो कह सकतें हैं कि:-” मुहावरा वह वाक्यांश है जिसका उपयोग सम्प्रेषण को प्रभावी बनाने के लिए उनके भावार्थ के आधार पर होता है तथा जिसका स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जा सकता है ।


लोकोक्तियों और मुहावरों का प्रयोग भाषा को इन अर्थों में समृद्ध करता है।

  • भाषा की व्यंजना-शक्ति में वृद्धि होती है ।
  • भाषा सबल, सशक्त एवं प्रभावोत्पादक बनती है ।
  • वक्ता कम शब्दों में अपने मन की भावनाओं को, अपने आशय को प्रभावी तौर पर एवं सफलतापूर्वक व्यक्त कर पाता है ।

मुहावरा hindi muhaware –

muhawara,hindi muhaware with meaning

मुहावरों का संकलन :

अपनी करनी पार उतरनी

अर्थ -जैसे कार्य करेंगे वैसे ही फल पाएंगे 

अक्ल बड़ी या भैंस

 अर्थ-शरीर शक्तिशाली होने से बुद्धि नहीं आती

अन्धों में काना राजा 

अर्थ-साधारण लोगों के बीच खुद को होशियार समझना

गंगा नहाना 

अर्थ-कार्य संपन्न कर लेना 

बाल-बाल बचना

अर्थ-भगवान कृपा से बच जाना 

 कुत्ते की मौत मरना 

अर्थ-बहुत दुर्गति से मरना

गुड़ गोबर होना 

अर्थ-किये कराये पर पानी फिर जाना 

कान का कच्चा होना 

अर्थ-हर किसी की बात मान लेना 

मैदान मारना 

अर्थ-जीतना अथवा विजय प्राप्त करना 

कमर सीधी करना 

अर्थ-लेट कर विश्राम करना

आकाश -पाताल का अंतर होना

अर्थ- बहुत अधिक अंतर होना

बहती गंगा में हाथ धोना 

अर्थ-जहां सब लाभ उठा रहे हो वहां खुद भी लाभ ले लेना

काठ का उल्लू

अर्थ-सबसे बड़ा मूर्ख

पानी का बुलबुला 

अर्थ-क्षणभंगुर वस्तु

दूध की मक्खी की तरह निकाल देना

अर्थ-किसी व्यक्ति को तुच्छ बेकार समझकर वहां से हटा देना

उल्टे उस्तरे  से मुड़ना

अर्थ-काम निकाल कर बेवकूफ बनाना

मुंह खराब करना

अर्थ- जुबान से गंदी बात निकालना

मुंह मीठा करना

अर्थ- खुश होकर मिठाई खिलाना

नारद बनना

अर्थ-एक दूसरे से चुगली करना

हाथ धो बैठना

अर्थ- हताश हो जाना

पत्थर पर दूब जमाना

अर्थ- असंभव को संभव करना

चादर से बाहर पैर पसारना

अर्थ- औकात से अधिक का काम करना, आमदनी से अधिक खर्च करना

कान खाना 

अर्थ-परेशान करना

खिचड़ी पकाना

अर्थ-षड़यंत्र करना,गुप्त रूप में सलाह देना

खरी खोटी सुनाना

अर्थ-बुरा-भला कहना

hindi muhaware

आंख लगना

अर्थ-नींद आना 

तंग करना 

अर्थ-परेशान करना

पेट में चूहे कूदना

अर्थ-जोरों की भूख लगना 

नाक पर गुस्सा

अर्थ- तुरंत क्रोध आना 

बाजी मारना

अर्थ-जीत जाना

हाथ मलना 

अर्थ-पछताना

तिल का ताड़ बनाना

अर्थ-बढ़ा चढ़ा कर कहना 

भीगी बिल्ली बनना

अर्थ- डर से दब जाना 

ईद का चांद होना 

अर्थ-अधिक दिनों पर दिखाई पड़ना

पीठ दिखाना 

अर्थ-मैदान से भागना 

शांति मिलना 

अर्थ-कलेजा ठंडा होना

बिजली गिरना

अर्थ-विपत्ति आना 

आंखों का तारा 

अर्थ-बहुत प्यारा 

कुत्ते की मौत मरना 

अर्थ-बुरी तरह से मरना 

पेट का पानी ना पचना

अर्थ- बात छिपाने की शक्ति नहीं होना 

आंख में धूल झोंकना

अर्थ-धोखा देना 

खून सूखना 

अर्थ-अत्यधिक भयभीत होना 

आंखों पर बिठाना

अर्थ-स्वागत करना 

आंखों की पुतली 

अर्थ-सबसे प्रिय

कान भरना 

अर्थ-शिकायत करना 

मिट्टी के मोल 

अर्थ-बहुत सस्ता

सिर पर सवार होना

अर्थ-पीछे पड़ना,किसी चीज की धुन सवार होना

टुकड़ों पर पलना

अर्थ-मेहरबानी पर जीना 

दांतो तले उंगली दबाना

अर्थ-चकित होना 

पैरों तले जमीन खिसकना

अर्थ-परिस्थितिवश होश हवास गुम हो जाना 

भैस की आगे बिन बजाना

अर्थ-ज्ञान की बातें मूर्ख व्यक्ति को समझाना


अब नीचे पढ़िए हिंदी मुहावरों (Hindi Muhaware) को टेबल फॉर्मेट में तथा नीचे कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए कि कौन सा फॉर्मेट आप को पसंद आया … !


1.अपनी करना पार उतरनीजैसे कार्य करेंगे वैसा ही फल पाएंगे 
2.अक्ल बड़ी या भैंसशरीर शक्तिशाली होने से बुद्धि नहीं आती 
3.अन्धों में काना राजा आमजनों के बीच स्वयं को ज्ञानी समझना 
4.गंगा नहाना कार्य सम्प्पन कर लेना 
5.बाल-बाल बचनाभगवान की कृपा से बच जाना 
6.कुत्ते की मौत मरना बहुत दुर्गति से मरना 
7.गुड़ गोबर होना किए कराये पर पानी फिर जाना 
8.कान का कच्चा होना हर किसी की बात मान लेना 
9.मैदान मारना जीतना या विजय प्राप्त करना 
10.कमर सीधी करना लेट कर विश्राम करना 
11.आकाश -पाताल का अंतर होना बहुत अधिक अंतर होना 
12.बहती गंगा में हाथ धोना जहां सब लाभ उठा रहे हो वहां खुद भी लाभ ले लेना
13.काठ का उल्लूसबसे बड़ा मूर्ख
14.पानी का बुलबुला क्षणभंगुर वस्तु 
15.दूध की मक्खी की तरह निकाल देना किसी व्यक्ति को तुच्छ बेकार समझकर वहां से हटा देना
16.उल्टे उस्तरे  से मुड़नाकाम निकाल कर बेवकूफ बनाना
17.मुंह खराब करनाजुबान से गंदी बात निकालना
18.मुंह मीठा करनाखुश होकर मिठाई खिलाना
19.नारद बननाएक दूसरे से चुगली करना
20.हाथ धो बैठना हताश हो जाना
21.पत्थर पर दूब जमानाअसंभव को संभव करना
22.चादर से बाहर पैर पसारना आमदनी से अधिक खर्च करना
23.कान खाना परेशान करना

24.खिचड़ी पकाना 
षड़यंत्र करना,गुप्त रूप में सलाह देना
25.खरी खोटी सुनाना बुरा-भला कहना
26.आंख लगनानींद आना 
27.तंग करना परेशान करना
28.पेट में चूहे कूदनाजोरों की भूख लगना 
29.नाक पर गुस्सा तुरंत क्रोध आना 
30.बाजी मारना जीत जाना  
31.हाथ मलना पछताना
32.तिल का ताड़ बनाना  बढ़ा चढ़ा कर कहना
33.भीगी बिल्ली बनना   डर से दब जाना
34.ईद का चांद होना अधिक दिनों पर दिखाई पड़ना 
35.पीठ दिखाना  मैदान से भागना
36.कलेजा ठंडा होना शांति मिलना 
37.बिजली गिरना विपत्ति आना 
38.आंखों का तारा बहुत प्यारा 
39.कुत्ते की मौत मरना  बुरी तरह से मरना
40.पेट का पानी ना पचना  बात छिपाने की शक्ति नहीं होना 
41.आंख में धूल झोंकना  धोखा देना 
42.खून सूखना   अत्यधिक भयभीत होना
43.आंखों पर बिठाना स्वागत करना 
44.आंखों की पुतली सबसे प्रिय
45.कान भरना  शिकायत करना
46.मिट्टी के मोल  बहुत सस्ता
47.सिर पर सवार होना पीछे पड़ना,किसी चीज की धुन सवार होना
48.टुकड़ों पर पलना  मेहरबानी पर जीना 
49.दांतो तले उंगली दबाना  चकित होना 
50.पैरों तले जमीन खिसकनापरिस्थितिवश होश हवास गुम हो जाना 
51.भैस की आगे बिन बजाना ज्ञान की बातें मूर्ख व्यक्ति को समझाना

हमें पूरा विश्वास है कि हिंदी मुहावरों के बारे में संक्षेप मे जानकारी देता हुआ यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा । त्रुटि अथवा किसी भी अन्य प्रकार की टिप्पणियां नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं …लिख कर जरूर भेजें ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Leave a Comment

Related Posts