Nez-ad
होमTrendingसामान्य ज्ञानभारत का सबसे लंबा/सबसे बड़ा/सबसे ऊंचा

भारत का सबसे लंबा/सबसे बड़ा/सबसे ऊंचा

Nez-ad

इंडिया जीके -india gk सामान्य ज्ञान General Knowledge में पढिए भारत में सबसे लंबा और सबसे ऊंचे निर्माण , स्मारक ,पुल बांध ,मूर्ति ,सुरंग आदि के बारे में … यह संकलन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।

सबसे बड़ा सबसे ऊँचा-इंडिया जीके

  1. सबसे लंबा सड़क पुल- महात्मा गांधी सेतु (पटना)
  2. सबसे बड़ा पशुओं का मेला- सोनपुर( बिहार)
  3. सबसे ऊंची मीनार -क़ुतुब मीनार( दिल्ली)
  4. सबसे  बड़ी मस्जिद  जामा मस्जिद( दिल्ली)
  5. सबसे ऊंचा झील -वूलर झील (जम्मू कश्मीर)
  6. सबसे लंबी सुरंग :- जवाहर सुरंग( जम्मू कश्मीर)
  7. सबसे ऊंचा बांध-भाकरा बांध( पंजाब)
  8. सबसे बड़ा  रेगिस्तान- थार( राजस्थान )
  9. सबसे बड़ा गुफा मंदिर- कैलाश मंदिर एलोरा
  10. सबसे बड़ी चिड़िया घर- जूलॉजिकल गार्डन (कोलकाता)
  11. सबसे ऊंची चोटी -गॉडविनओसिटन (K -2)
  12. सबसे बड़ा डेल्टा-सुंदरबन डेल्टा (पश्चिम बंगाल)
  13. सबसे अधिक वनों का राज्य- मध्य प्रदेश
  14. सबसे बड़ा कॉरिडोर- रामेश्वरम मंदिर (तमिलनाडु)
  15. सबसे ऊंचा झरना- जोग या गरसोप्पा( कर्नाटक)
  16. सबसे ऊंची मूर्ति – गोमतेश्वर कर्नाटक
  17. सबसे बड़ा गुंबज- गोल गुंबज बीजापुर
  1. सबसे लंबी सड़क- ग्रैंड ट्रंक रोड
  2. सबसे ऊंचा दरवाजा- बुलंद दरवाजा
  3. सबसे बड़ा  लम्बी नदी -गंगा नदी
  4. सबसे बड़ा अजायबघर- कोलकाता अजायबघर
  5. सबसे बड़ा लिवरपूल- हावड़ा ब्रिज( कोलकाता)
  6. सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म- खड़गपुर( पश्चिम बंगाल).
  7. सबसे विशाल स्टेडियम- युवा भारतीय( साल्ट लेक )कोलकाता.
  8. सबसे बड़ा तारामंडल -बिरला प्लेनेटोरियम  कोलकाता
  9. सर्वाधिक वर्षा का स्थान- मासिनराम( मेघालय)
  10. सबसे लंबी नहर- इंदिरा गांधी नहर (राजस्थान )
  11. सर्वाधिक शहरी क्षेत्र वाला राज्य -महाराष्ट्र
  12. सबसे बड़ा प्राकृतिक बंदरगाह मुंबई
  13. महाराष्ट्र सबसे अधिक आबादी वाला शहर -मुंबई (महाराष्ट्र)
  14. सबसे लंबा रेल मार्ग -जम्मू से कन्याकुमारी
  15. सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग -राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 7 वाराणसी से कन्याकुमारी
  16. सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य- गुजरात
  17. खारे पानी का सबसे बड़ी झील- चिल्का झील उड़ीसा
  18. मीठे पानी का सबसे बड़ी झील- वूलर झील जम्मू कश्मीर
  19. दक्षिण भारत की सबसे लंबी नदी- गोदावरी
  20. सबसे लंबा बांध – हीराकुंड बांध उड़ीसा
  21. सर्वोच्च शौर्य सम्मान- परमवीर चक्र
  22. सर्वोच्च सम्मान- भारत रत्न
  23. भारत का सबसे बड़ा गुरुद्वारा- स्वर्ण मंदिर अमृतसर
  24. सबसे बड़ा गिरजाघर -सेंट कैथेड्रल गोवा
  25. सबसे ऊंचा टीवी टावर -पीतमपुरा नई दिल्ली
  26. सबसे लंबी तटरेखा वाला दक्षिण भारत का राज्य :-आंध्र प्रदेश  11 किलोमीटर
  27. सबसे लंबा समुद्री बीच – मरीना बीच चेन्नई
  28. सबसे अधिक मार्ग बदलने वाली नदी- कोसी नदी
  29. सबसे सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविंद सागर- भाखरा नागल
  30. सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल-सियाचिन ग्लेशियर
  31. सबसे बड़ी नदी द्वीप माजुली -ब्रह्मा पुत्र नदी असम
  32. सबसे ऊंचा हवाई पतन- लद्दाख

यदि इंडिया जीके लिखने का हमारा यह प्रयास अच्छा लगा तो हो इसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर कीजिए । इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु आपके विचारों का कमेन्ट बॉक्स में स्वागत है ।

Advt.-ez

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Advt.-ez
Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad