शनिवार, अप्रैल 13, 2024
होमeducationडेली करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz

डेली करंट अफेयर्स | Daily Current Affairs Quiz [ July -2022 ]

Daily Current Affairs Quiz / डेली करेंट अफेयर्स जुलाई 2022 :- current affairs प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थी सहित अन्य सभी छात्र समूह के लिए बहुत उपयोगी होता है। इसमें आपको आपके आसपास घट रही महत्वपूर्ण घटनाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से रूबरू होने का मौका मिलता है । इस आर्टिकल में हमने जुलाई 2022 के करंट अफेयर्स को एकत्रित कर अपने साथियों के लिए प्रस्तुत करने का प्रयास किया है ।

इस पर अपने विचार या इसमें किसी भी प्रकार के साँसोधन हेतु सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हम तक जरूर भेजें ताकि इसे और अधिक उपयोगी बनाया जा सके ।

Daily Current Affair Quiz – July 2022

23 जुलाई 2022


राष्ट्रीय ध्वज दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर 22 जुलाई
टिप्पणी – राष्ट्रीय ध्वज दिवस प्रतिवर्ष 22 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को ही राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था ।
विश्व मस्तिष्क दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 22 जुलाई
इसरो ने Humam Space Flight Expo किस शहर में आयोजित किया था ?
उत्तर बेंगलुरु
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभार्थी कौन हैं ?
उत्तर-वरिष्ठ नागरिक
एशियाई विकास बैंक ने वर्ष 2022 के लिए भारत कितने प्रतिशत विकास दर का अनुमान लगाया है ?
उत्तर-प्रतिशत
हाल में किस बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा की शुरुआत की है ?
उत्तर- एसबीआई ने
68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसको मिला है?
उत्तर- अजय देवगन व सूर्या को

22 जुलाई 2022


भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति का नाम क्या है ?
उतर – श्रीमती द्रौपदी मुर्मू
हाल ही में किसने SEBI के कार्यकारी निदेशक का कार्यभार संभाला है ?
उतर – प्रमोद राव

वर्ष 2021 में भारत की नागरिकता छोड़ने वाले लोगों की पहली पसंद कौन सा देश रहा है ?
उतर – अमेरिका
टिप्पणी – सिर्फ वर्ष 2021 में लगभग 1.63 लाख भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है ।
अन्तराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस ” International Moon day ” कब मनाया जाता है ?
उतर – 20 जुलाई
Tracking Device से लैस सभी वाणिज्यिक वाहनों को emergency response support system से जोड़ने वाला पहला राज्य कौन है ?
उतर- हिमाचल
रिजर्व बैंक ने हाल ही में किन संस्थानों के लिए 4 स्तरीय नियामक ढांचा की घोषणा की है ?
उतर – शहरी सहकारी बैंक

16 जुलाई 2022


‘ कनेक्टिंग थ्रू कल्चर ‘ नामक पुस्तक का विमोचन करने वाले मंत्री कौन हैं ?
उतर -डॉक्टर एस जयशंकर (विदेश मंत्री)
विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) कब मनाया जाता है ?
उतर – 15 जुलाई
मानव तस्करी के जुर्म में 2 साल की सजा पाने वाले भारतीय गायक कौन हैं ?
उतर – दलेर मेहंदी ।
भारत में इंटरनेट क्रांति का जनक जिसे माना जाता है ?
उतर- ब्रिजयेंद्र कुमार सिंगल
महिला सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली योजना मिशन शक्ति किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है ?
उत्तर – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
टिप्पणी – मिशन शक्ति के अंतर्गत संबल’ और ‘समर्थ नाम से दो अन्य उप-योजनाएं भी चलती है।
भारत में पहला मंकी-पॉक्स का मामला किस राज्य में दर्ज हुआ है ?
उत्तर – केरल
भारत में नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट कहाँ है ?
उतर- पुणे
जून 2022 में जारी आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर कितनी बताई गई है ?
उत्तर – 15.18%
डेनमार्क स्थित बेस लाइफ साइंस का 110 मिलियन यूरो में अधिग्रहण करने वाली कंपनी का नाम क्या है ?
उतर- इंफ़ोसिस
किस राज्य सरकार ने छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु यूनिसेफ का समझौता किया है?
उत्तर- दिल्ली सरकार

15 जुलाई 2022

Daily Current Affairs


‘ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट ‘ किस संस्थान द्वारा तैयार किया जाता है ?
उतर – विश्व आर्थिक मंच
I2U2समूह ‘ से जुड़े देश कौन से हैं ?
उतर – भारत -इजरायल -यूएई-यूएसए (भारत,इजरायल, सऊदी अरब और अमेरिका )
टिप्पणी – यह संगठन मध्य-पूर्व एवं एशिया क्षेत्र में आर्थिक और राजनीतिक सहयोग के विस्तार को समर्पित है । संगठन सहयोगी देशों में आधारभूत संरचना के विकास एवं प्रोद्योगिकीय व रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के उदेश्य से बनाया गया है । हाल ही में इस संगठन का प्रथम शिखर सम्मेलन डिजिटली सम्पन्न हुआ है ।


संस्कृति मंत्रालय ने किस शहर में ‘धम्मका दिवस 2022 समारोह’ मनाया ?
उतर- सारनाथ
तरंगा हिल पर स्थित जैन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थंकर श्री अजीतनाथ जैन जी का मंदिर किस राज्य में अवस्थित है ?
उतर -गुजरात
टिप्पणी – हाल में ही केंद्र सरकार ने तारंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेल लाइन के निर्माण को स्वीकृति दी है। इसके तहत गुजरात में मेहसाणा जिले के तारंगा हिल, बनासकांठा के अंबाजी और राजस्थान में आबू रोड तक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।


राष्ट्रव्यापी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को केंद्र सरकार द्वारा किस स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया जा रहा है ?
उतर – 75वें

देश में नयी शिक्षा को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
उतर – उत्तराखंड
हाल ही में टाइम मैगजीन ने इस वर्ष भारत के किन दो स्थानों को ”एक्सप्लोर करने के लिए 50 असाधारण स्थलों” में सूचीबद्ध अथवा नामित किया गया है ?
उत्तर– केरल और अहमदाबाद

जून 2022 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर घोषित मुद्रास्फीति कितनी थी ?
उत्तर– 7.01 प्रतिशत

14 जुलाई 2022


औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आउटपुट डेटा जारी करने वाले संस्थान का नाम क्या है ?
उत्तर – राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय
टिप्पणी -औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) एक संकेतक (indicator) है , जिसका उपयोग कर एक निर्धारित समयावधि में औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन की मात्रा में आए परिवर्तन को मापा जाता है । राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा इसे मासिक रूप से प्रकाशित किया जाता है । मूलतः यह औद्योगिक विकास को बताने वाला एक संकेतक है ।

इतिहास में पहली बार भारत की कौन सी कंपनी सर्वाइकल कैंसर के लिए क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमा वायरस वैक्सीन (qHPV) का उत्पादन करने जा रही है?
उत्तर – सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
टिप्पणी – पुणे स्थित यह संस्थान (सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ) (SII) वैक्सीन उत्पादन के क्षेत्र में देश और दुनियाँ के कुछ अग्रणी संस्थानों में से एक है ।

Cost-of-Living Crisis in Developing Countries’ विषयक रिपोर्ट किस संस्था द्वारा जारी किया गया है ?
उतर – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
टिप्पणी – UNDP, संयुक्त राष्ट्र संघ का एक विकास कार्यक्रम है । इसका लक्ष्य लोगों के बेहतर जीवन के लिए आधारभूत अधो-संरचनाओं का विकास एवं प्रजातान्त्रिक मूल्यों को विश्व स्तर पर बढ़ावा देना है । इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में है ।

13 जुलाई 2022

डेली करेंट अफेयर्स 13 जुलाई 2022


हाल ही में उप चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति पाने वाले अधिकारी का नाम है?
उतर – आरके गुप्ता
11 जुलाई 2022 को प्रसार भारती के लोगों का अनावरण किसने किया
उत्तर – अपूर्व चंद्रा
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया गया है
उतर – ब्रजेश तोमर
इस वर्ष फिनलैंड में आयोजित विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी का नाम क्या है ?
उतर – भगवानी देवी डागर
ऑगमेंटेड रियलिटी स्क्रीन से लैस होने वाला पहला भारतीय रेलवे स्टेशन कौन सा है
उत्तर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस(CST)
स्टेट ऑफ फूड सिक्योरिटी एंड न्यूट्रिशन इन द वर्ल्ड 2022 नामक रिपोर्ट को किस संगठन ने जारी किया है
उत्तर संयुक्त राष्ट्र संघ
इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जारी की गई है रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोटापे से ग्रसित व्यस्क लोग एवं एनीमिक महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है दुनिया में
oldest documented light को किस टेलिस्कोप ने कैप्चर किया है?
उतर – जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप

International Malala Day कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 12 जुलाई को
टिप्पणी :– मलाला यूसुफजाई एक पाकिस्तानी मूल की महिला अधिकार कार्यकर्ता है जिसे तालिबानी आतंकवादियों ने स्त्री शिक्षा के लिए आवाज उठाने के लिए गोलियों से भून दिया था । इसके बाद मलाला को नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है ।


भारत का पहला ऐलिवेटेड अर्बन एक्स्प्रेस वे कौन हैं
उत्तर– द्वारका एक्सप्रेसवे
श्रीलंका की आबादी कितनी है ?
उतर – 22 मिलियन
टिप्पणी – सीमित आबादी होने के बावजूद श्रीलंका पर आई इस भयंकर आर्थिक आपदा में IMF की कठोर शर्तों के साथ covid-19 और 2019 के ईस्टर बम विस्फोटों की घटना जिसमे 253 लोग मारे गए की वजह से घूमने आने वाले विदेशी शैलनियों की संख्या में आई भरी कमी के साथ चीन की ऋण नीति Debt Trap Policy of china का भी हाथ है ।


12 जुलाई 2022



इस महीने विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया गया ?
Ans – 11 जुलाई

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन की छत पर लगे किस चिह्न का अनावरण किया ?
Ans – अशोक स्तम्भ

किस रिपोर्ट से यह अनुमान लगाया गया है कि 2023 के बाद भारत की जनसंख्या चीन से अधिक होगी ?
Ans – World Population Prospects 2022, रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के किस मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया है ?
Ans :- सियालदह मेट्रो स्टेशन


किसे भारत की ओर से दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन का फोर्स कमांडर नियुक्त किया गया है ?
Ans – लेफ्टिनेंट जनरल मोहन सुब्रमण्यम

Who are the winners of Wimbledon women’s and men’s title in 2022? विम्बलडन 2022 के विजेता कौन हैं ?

विम्बलडन 2022 के विजेता कौन हैं ?
Ans -नोवाक जोकोविच (पुरुष वर्ग ) एवं एलिना रिबाकिना (महिला वर्ग )

( टिप्पणी – नोवाक जोकोविच सातवीं बार विम्बलडन ओपन अपने नाम कर करते हुए सबसे अधिक बार विम्बलडन जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं । अब तक 8 बार विम्बलडन जीतकर रोजर फेडरर उनसे आगे हैं। वहीं एलिना रिबाकिना विम्बलडन जीतने वाली कजागिस्तान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है । )

सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है ?
Ans – पश्चिम बंगाल

जुलाई 2022 में अपने लिथियम-आयन सेल के लिए (BIS) प्रमाणन करने वाली पहली भारतीय कंपनी का नाम क्या है ?
उत्तर-
 GODI इंडिया लिमिटेड (हैदराबाद स्थित कंपनी )

हाल ही में राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस कब मनाया गया ?
Ans – 10 जुलाई

वर्ष 2001 को भारत सरकार ने प्रतिवर्ष 10 जुलाई को राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था । सबसे पहला राष्ट्रीय मत्स्य किसान दिवस का आयोजन मुंबई में हुआ था ।


इस लेख में संसोधन हेतु सुझाव तथा इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । हमसे जुडने के लिए हमारे email id :- [email protected] पर हमसे संपर्क करें । विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आपका सदैव स्वागत है ।


Khushboo
Khushboohttp://vicharkranit.com
मैं हूँ खुशबू ! 5 से अधिक वर्षों का कंटेन्ट लिखने का अनुभव है । सही और नई चीजों के बारे में लिखना अच्छा लगता है । contact me - [email protected] and Follow me @
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट