सोमवार, जून 24, 2024
होमeducationइटली का एकीकरण

इटली का एकीकरण

इटली यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध तक मुख्य एक महत्वपूर्ण देश रहा है । पुनर्जागरण की शुरुआत भी इटली से हुई और आधुनिक विश्व के अंदर पश्चिम में इटली की भूमिका महत्वपूर्ण रही है । इटली का एकीकरण भी अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है… प्रस्तुत है इटली के एकीकरण से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर, जिसके बाद इस लेख में हमने आधुनिक इटली से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जहां से सामान्य ज्ञान के प्रश्न बन सकते हैं ? को भी सम्मिलित किया है ।

इटली एकीकरण से संबंधित प्रश्नोत्तर

19वीं सदी में पूर्वार्ध में इटली के कितने राज्य थे?

Ans – 13 राज्य थे

इटली के एकीकरण का जनक किस को माना जाता था ?
Ans- जोसेफ मेंजिनी

मैजिनी का जन्म कहां हुआ था ?
Ans- जेनेवा

इटली के एकीकरण में सबसे बड़ा बाधक कौन था ?
Ans- ऑस्ट्रिया

इटली के एकीकरण में किस राज्य ने अगुवाई की थी ?
Ans- सारडीनिया पीडमौंट

इटली की समस्या को अंतरराष्ट्रीय समस्या किसने बना दिया ?
काउंट कावुर

इटली के एकीकरण की तलवार को क्या कहा जाता है ?
Ans- गैरीबाल्डी

इटली के एकीकरण का श्रेय किस किस को दिया जाता है?
Ans- मेजिनी ,काउंट कावुर और गैरीबाल्डी

‘यंग इटली’ कि स्थापना कब और किसने कि थी ?
Ans- 1831 इ. में जोसेफ मेंजिनी की थी

गैरीबाल्डी ने किस नाम से सेना का संगठन किया था ?
Ans- ‘लाल कुर्ती ‘

आधुनिक इटली से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  1. इटली यूरोप का एक महत्वपूर्ण देश है ।
  2. इटली की राजधानी रोम है ।
  3. रूम को पोप का नगर भी कहा जाता है ।
  4. इटली की राजधानी रोम टाइबर नदी के किनारे पर बसा है ।
  5. इटली की मुद्रा का नाम इंदिरा है तथा यूरोपियन यूनियन का सदस्य होने के नाते इटली में यूरो भी चलन में है ।
  6. इटली की राजधानी रोम में IFAD,WFP और FAO जैसे संगठनों का मुख्यालय है ।
  7. इटली में स्ट्रांबोली तथा एटना जैसे सक्रिय ज्वालामुखी हैं ।
  8. पो नदी को इटली की गंगा कहा जाता है ।
  9. पुनर्जागरण की शुरुआत इटली के ही फ्लोरेंस नगर से हुई थी ।
  10. वेनिस नामक मशहूर नगर इटली में ही है ।
  11. रोम को सात पहाड़ियों का नगर भी कहा जाता है ।
  12. रोम को प्राचीन विश्व की सांभर आगी देखा जाता है ।
  13. इटली की स्पेस एजेंसी का नाम एएसआई है ।
  14. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह सफेद लिली है ।
  15. वेनिस को क्वीन ऑफ़ एड्रियाटिक के नाम से भी जाना जाता है ।
  16. पीसा की झुकी हुई मीनार इटली में ही है ।

लेख में संशोधन हेतु सुझाव अथवा इससे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हम तक जरूर भेजिए । लेख को कम से कम एक अपने मित्र तक जरूर भेजिए जिन्हें इन से कुछ लाभ हो सकता है । जीके क्विज के अलावा आप हमारे वेबसाइट विचारक्रान्ति के Home Section पर अन्य प्रेरक आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं ।

Other Articles-

भारत में यूरोपीय व्यापारियों का आगमन
खिलजी वंश प्रश्नोत्तर
मौर्य वंश प्रश्नोत्तर
उत्तरवर्ती मुग़ल वंश gk
मुग़ल वंश gk प्रश्नोत्तर
विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की सूची gk प्रश्नोत्तर
भारत के पड़ोसी देश gk प्रश्नोत्तर
Khushbu
Khushbuhttps://vicharkranti.com/education
विचारक्रांति टीम के सदस्य के रूप में लिखने के अलावा इस ब्लॉग के संचालन को भी देखती हूँ । पढ़ने लिखने का शौक है। एक फुल टाइम गृहणी एवं पार्ट टाइम ब्लॉगर के रूप में अन्य सहयोगियों के साथ आप तक प्रामाणिक तथ्यों को प्रस्तुत करने के अभियान पर अग्रसर हूँ ..
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट