ख़िलजी वंश को सामान्यत: तुर्क- अफगानों का एक कबीला माना जाता है, जो उत्तरी भारत पर मुसलमानों की विजय के बाद यहां आकर बस गया था। ऐसे में गुलाम वंश के शासन को समाप्त करके खिलजी वंश की स्थापना की गई थी। जिसकी स्थापना जलालुद्दीन फिरोज खिलजी द्वारा की गई।
जलालउद्दीन खिलजी की हत्या उसके भतीजे अली गुरशसप ने कर दिया जो उसका दामाद भी था । जलालउद्दीन खिलजी की हत्या के बाद अली गुरशसप अलाउद्दीन खिलजी के नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा । अलाउद्दीन खिलजी एक मजबूत शासक साबित हुआ जिसने दक्षिण भारत तक भी अपने सैन्य अभियानों को चलाया । भारत का प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा जो कि काकतीय राजाओं के देव मंदिर में था को मंदिरों को खंडित करके वही सबसे पहले ले गया था ।
खिलजी वंश GK-QNA
प्रश्न:-खिलजी वंश की स्थापना कब हुई?
उत्तर:-13 जून 1290 ईसवीं
प्रश्न:-खिलजी वंश की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर:-जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
प्रश्न:-खिलजी वंश की राजधानी क्या थी?
उत्तर:-किलोखरी
प्रश्न:-जलालुद्दीन की हत्या किसने की?
उत्तर:-भतीजे एवं दामाद अलाउद्दीन खिलजी ने
प्रश्न:-जलालुद्दीन की हत्या कहा हुई थी?
उत्तर:-कड़ामानिकपुर ( इलाहाबाद )
प्रश्न:-जलालुद्दीन की हत्या किस सन्न में हुई?
उत्तर:-1296 ईसवीं
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी खिलजी वंश का सुल्तान कब बना?
उत्तर:-22 अक्टूबर 1296 ईसवीं
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी के बचपन का नाम क्या था?
उत्तर:-अली
प्रश्न:-स्थायी सेना और नकद वेतन की नीवं किसने रखी?
उत्तर:-अलाउद्दीन खिलजी ने
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी ने किस प्रथा की शुरुआत की थी?
उत्तर:-घोड़ा दागने एवं सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा
प्रश्न:-अलाउद्दीन ने भू-राजस्व की दर को बढ़ाकर कितना कर दिया?
उत्तर:-उपज का 1/2 भाग
प्रश्न:-अलाउद्दीन ने लूट के धन में राजा का हिस्सा कितना कर दिया?
उत्तर:-3/4 भाग
प्रश्न:-अलाउद्दीन ने बेईमानी रोकने के लिए क्या आदेश दिया?
उत्तर:-तौलने वाले व्यक्ती के शरीर से मांस काट लेने का आदेश
प्रश्न:-दक्षिण भारत की विजय के लिए अलाउद्दीन ने किसको भेजा था?
उत्तर:-मलिक काफूर
प्रश्न:-अलाउद्दीन ने क्या क्या निर्माण कराया था?
उत्तर:-जमैयत खाना मस्जिद, अलाई दरवाजा , सीरी का किला, हजार खंबा महल
प्रश्न:-देवी अधिकार का सिद्धांत किसने चलाया ?
उत्तर:-अलाउद्दीन खिलजी
प्रश्न:-अलाउद्दीन ने स्वयं को किस उपाधि से विभूषित किया?
उत्तर:-सिकंदर ए सानी
प्रश्न:-अलाउद्दीन ने अपने शासन काल में किस प्रणाली को लागू किया?
उत्तर:-मूल्य नियंत्रण प्रणाली
प्रश्न:-अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन था?
उत्तर:-अमीर खुसरो
प्रश्न:-अमीर खुसरो को किसके अविष्कार का श्रेय जाता है?
उत्तर:-सितार एवं तबले
प्रश्न:-अमीर खुसरो का जन्म कहा हुआ था?
उत्तर:-इटावा
प्रश्न:-अमीर खुसरो को अन्य किस उपनाम से जाना जाता है ?
उत्तर:-तुतिए हिन्द ( भारत का तोता )
प्रश्न:-बाजार नियंत्रण के लिए अलाउद्दीन ने क्या पद बनाये थे?
उत्तर:-दीवान ए रियासत , शहना ए मंडी, बरीद, मुनहियान व गुप्तचर
प्रश्न:-दीवान ए रियासत किसे नियुक्त किया गया?
उत्तर:-याक़ूब
प्रश्न:-परवाना नवीस नामक अधिकारी क्या किया करता था?
उत्तर:-वस्तुओं का परमिट जारी
प्रश्न:-शहना ए मंडी में क्या होता था?
उत्तर:-खाद्यान्नों की बिक्री
प्रश्न:-सराए ए अदल में किन वस्तुओं की बिक्री होती थी?
उत्तर:-वस्त्र, चीनी, जड़ी बूटि , मेवा, दीपक का तेल एवं अन्य निर्मित वस्तुएँ
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी की अर्थिक नीति की व्यापक जानकारी किससे मिलती है?
उत्तर:-जियाउद्दीन बरनी की कृति से
प्रश्न:-जियाउद्दीन बरनी की कृति कौन सी है?
उत्तर:-तारीखें फिरोजशाही
प्रश्न:-मूल्य नियंत्रण को सफल बनाने में किसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी?
उत्तर:-मुहतसिब एवं नाजिर
प्रश्न:-नाजिर कौन था?
उत्तर:-नाप तौल अधिकारी
प्रश्न:-राजस्व सुधार के अन्तर्गत अलाउद्दीन ने सर्वप्रथम मिल्क, उत्तर:-वक्फ के अन्तर्गत दी गयी भूमि को किससे बदल दिया?
खालसा भूमि से
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी द्वारा कौन से दो कर लगाए गए?
उत्तर:-चाराई कर, गढ़ी कर
प्रश्न:-चाराई कर किस पर लगया जाता था?
उत्तर:-दुधारू पशुओं पर
प्रश्न:-गढ़ी कर किस पर लगया जाता था?
उत्तर:-घरों एवं झोपड़ी पर
प्रश्न:-जजिया कर किस से लिया जाता था?
उत्तर:-गैर मुसलमानों से
प्रश्न:-जकात कर किससे लिया जाता था?
उत्तर:-मुसलमानों से
प्रश्न:-जकात कर कितना लिया जाता था?
उत्तर:-संपत्ति का 40 वां हिस्सा
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई?
उत्तर:-5 जनवरी, 1316 में
प्रश्न:-अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा?
उत्तर:-कुतुबुद्दीन मुबारक खिलजी
प्रश्न:-कुतुबुद्दीन मुबारक को कैसी संगत पसंद थी?
उत्तर:-नग्न स्त्री, पुरुष की
प्रश्न:-मुबारक खां ने किसकी उपाधि धारण की?
उत्तर:-खलीफा की
प्रश्न:-मुबारक खां की हत्या किसने की थीं?
उत्तर:-ख़ुशरो खाँ
प्रश्न:-ख़ुशरो खाँ कौन था?
उत्तर:-मुबारक खाँ का बजीर
प्रश्न:-ख़ुशरो खाँ ने मुबारक खाँ को कब मारा?
उत्तर:-15 अप्रैल 1320 ईसवीं
प्रश्न:-मुबारक खाँ की मृत्यु के बाद दिल्ली के सिंहासन पर कौन बैठा?
उत्तर:-ख़ुशरो खाँ
प्रश्न:-ख़ुशरो खाँ ने किसकी उपाधि धारण की?
उत्तर:-पैगंबर के सेनापति की
1290-1320 लगभग 30 साल तक इनका शासन रहा है । मामलूक (गुलाम वंश) के बाद ये आए । अलाउद्दीन खिलजी एक बेहद ताकतवर सुल्तान माना गया है । इसने ही सबसे पहले स्थायी सेना रखने का चलन शुरू किया और अपने सैनिकों को वेतन नकद में देने की शुरुआत की । जमीन की नाप के अनुसार राजस्व वसूलने की शुरुआत की ।
अलाउद्दीन खिलजी जो शुरुआत में एक मिलिट्री कमांडर था ने देवगिरी (कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा ) के यादव राजाओं अपने चाचा सुल्तान जलालउद्दीन खिलजी के मना करने के बाद भी हमला करके उनके राज्य (देवगिरी) को नेस्तनाबूद कर दिया और उनकी एक रानी को भी अपने साथ ले गया ।
अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात विजय अभियान के दौरान लौटते समय रणथंभोर किले पर भी हमला किया (चूंकि वहाँ के शासक वीर हमीरदेव ने खिलजी से बगावत करने वाले मंगोल सैनिकों को अपने किले में आश्रय दे दिया था ) 1301 में वहाँ एक शाका जौहर हुआ था । 1303 इसके बाद चित्तौड़ (मेवाड़) को भी खिलजियों ने जीत लिया और वहाँ भी रावल रत्न सिंह के नेतृत्व में राजपूत योद्धाओं ने शाका और रानी पद्मिनी सहित अन्य महिलाओं ने जौहर कर खुद के आत्म सम्मान की रक्षा की ।
हालांकि मेवाड़ को पुनः 30 साल बाद मेवाड़ राजवंश ने वापिस जीत लिया ।
दक्षिण भारत पर हमला करने वाला पहला मुस्लिम शासक भी अलाउद्दीन खिलजी ही था । उसने देवगिरि के यादव वंश,तेलंगाना के काकतीय वंश, मदुरै के पाण्ड्य वंश एवं द्वारसमुद्र के होयसल वंश पर हमला करके इन्हें जीत लिया था हालांकि उसका शासन बहुत कम समय के लिए रहा था ।
दक्षिण भारत में उसके सारे अभियान का नेतृत्व मालिक कफूर नामक उसके गुलाम ने किया जिसे उसने गुजरात अभियान के दौरान खंभात के क्षेत्रों में खरीदा था ।
खिलजी दिल्ली पर होने वाले कई मंगोल आक्रमण को असफल कर दिया ।
इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु आपके सुझाव एवं विचारों का,आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें कमेन्ट बॉक्स मे इंतजार है ।