मंगलवार, अप्रैल 9, 2024
होमeducationब्राह्मण साम्राज्य | Brahmin Kingdom GK Question

ब्राह्मण साम्राज्य | Brahmin Kingdom GK Question

vicharkranti.com के इस आर्टिकल में पढिए ब्राह्मण साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर । इन brahmin kingdom question – answer को पढ़ने के उपरांत आप भारत में अलग अलग समय में मौजूद रहें विभिन्न ब्राह्मण साम्राज्यों के विषय में आप जान पाएंगे । यदि आपको इतिहास के इन पन्नों को पढ़ने में दिलचस्पी है तो यह लेख आपके लिए है।

पुष्यमित्र शुंग ने अंतिम मौर्य नरेश वृहद्रथ  की हत्या करके शुंग वंश के शासन की स्थापना की। उसने अपनी राजधानी वर्तमान मध्यप्रदेश के विदिशा नामक स्थान को बनाया। शुंग वंश के अंतिम शासक देवभूति की 73 ईसा पूर्व में हत्या करके वासुदेव ने कणव नामक राजवंश की स्थापना की । कणव वंश के राजा सुशर्मा की हत्या करके शिमुक ने सातवाहन वंश की स्थापना की । सातवाहनों को दक्षिणापथ का स्वामी कहा जाता था । सातवाहनों के काल को स्थापत्य कला की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है ।


भारत के ब्राह्मण साम्राज्य

प्रश्न- पुष्यमित्र शुंग किस जाति का था?
उत्तर-ब्राह्मण जाति
प्रश्न-शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी?
उत्तर-विदिशा।
प्रश्न-किस इंडो यूनानी शासक को पुष्यमित्र ने पराजित किया?
उत्तर-मिनांडर।
प्रश्न-पुष्यमित्र शुंग ने कितनी बार अश्वमेध यज्ञ किया?
उत्तर-दो बार।
प्रश्न-पुष्यमित्र शुंग के लिए यज्ञ किसने कराये?
उत्तर-पतंजलि ने।
प्रश्न-पुष्यमित्र शुंग ने किस स्तूप का निर्माण कराया?
उत्तर-भरहूत स्तूप।
प्रश्न-शुंग वंश का अंतिम शासक कौन था?
उत्तर-देवभूति।
प्रश्न-देवभूति की हत्या किसने की थी?
उत्तर-वासुदेव ने
प्रश्न-देवभूति की हत्या कब हुई थी?
उत्तर-73 ईसा पूर्व में।
प्रश्न-वासुदेव ने किस वंश की स्थापना की थी?
उत्तर- कणव ।
प्रश्न- कणव वंश का अंतिम राजा कौन था?
उत्तर-राजा शुशर्मा।
प्रश्न-शुशर्मा की हत्या कब और किसने की?
उत्तर-शिमुक ने 60 ईसा पूर्व में।
प्रश्न- शिमुक ने किस वंश की स्थापना की?
उत्तर-सातवाहन वंश।
प्रश्न-सातवाहन ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की?
उत्तर-औरंगाबाद जिले के प्रतिष्ठान शहर में।
प्रश्न-सातवाहन वंश के प्रमुख शासक कौन थे?
उत्तर-शिमुक, शातकर्णी, गौतमी पुत्र शातकर्णी, वशिष्ठि पुत्र पुलुवामी तथा यज्ञश्री शातकर्णी।
प्रश्न-शातकर्णी ने कितने यज्ञ किये?
उत्तर-दो अश्वमेघ एवं एक राजसूय यज्ञ।
प्रश्न-सातवाहन वंश के प्रसिद्ध साहित्यकार कौन थे?
उत्तर-हाल एवं गुणाढ्य थे।
प्रश्न-हाल ने किस पुस्तक की रचना की?
उत्तर-गाथा सप्त शतक।
प्रश्न-गुणाढ्य ने किस पुस्तक की रचना की?
उत्तर-वृहत्कथा
प्रश्न-सातवाहन शासकों ने किन मुद्राओं का प्रचलन किया था?
उत्तर-चांदी, तांबा, सीसा, पोटीन एवं कांसा इन 5 तरह की मुद्राओं का।
प्रश्न-सातवाहन वंश की भाषा क्या थी?
उत्तर-प्राकृत एवं ब्राह्मी लिपि।
प्रश्न-सातवाहनों का समाज कैसा था?
उत्तर-मिलाजुला मातृ व पितृ सत्तात्मक
प्रश्न-सातवाहनों की महत्वपूर्ण कलाकृतियों के नाम क्या थे?
उत्तर-कार्ले का चैत्य, अजंता एवं एलोरा की गुफाओं का निर्माण, अमरावती कला का विकास।
प्रश्न-शातकर्णी एवं एवं सभी सातवाहन किसके स्वामी कहे जाते थे?
उत्तर-दक्षिणपथ के स्वामी ।

उम्मीद है ब्राह्मण सम्राज्य ( bhrahmin kingdom ) से संबंधित हमारा यह प्रश्नोत्तर संकलन आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा । अपने विचारों से हमें जरूर अवगत करवाएं !


इस लेख में संसोधन हेतु सुझाव तथा इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । हमसे जुडने के लिए हमारे email id :- [email protected] पर हमसे संपर्क करें । विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आपका सदैव स्वागत है ।

Khushboo
Khushboohttp://vicharkranit.com
मैं हूँ खुशबू ! 5 से अधिक वर्षों का कंटेन्ट लिखने का अनुभव है । सही और नई चीजों के बारे में लिखना अच्छा लगता है । contact me - [email protected] and Follow me @
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट