रविवार, अप्रैल 7, 2024
होमeducationभारत के हिन्द यवन राज्य |Indo-Greek Kingdom GK Questions

भारत के हिन्द यवन राज्य |Indo-Greek Kingdom GK Questions

भारत पर आक्रमण करने वाले आक्रमणकारियों में हिन्द यूनानी , शक , पहलव और कुषाण प्रमुख रहें हैं । इस जीके प्रश्नोत्तर (Indo Greek Kingdom gk question) में पढिए भारत में यवन राज्य के बारे में । इस आर्टिकल से जहां आप भारतीय इतिहास के बारे में अपनी जानकारी / ज्ञान अभिवृद्धि कर पाएंगे वहीं यवन शासकों के बारे में पढ़ना आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है ।

सेल्यूकस द्वारा स्थापित मध्य एवम पश्चिम एशिया के साम्राज्य को एन्टिओकस ने अक्षुण्ण रखा लेकिन एन्टिओकस II के शासन काल में विद्रोह हुए और परिणामस्वरूप अनेकों प्रांत स्वतंत्र हो गए । बैक्ट्रिया के शासक डेमीट्रियस ने भारत पर पहला आक्रमण किया । बड़े भूभाग को जीतकर शाकल वर्तमान श्यालकोट (पाकिस्तान ) को अपनी राजधानी बनाई । आगे प्रस्तुत है आपके लिए महत्वपूर्ण gk question answer ..


भारत के हिन्द यवन राज्य

प्रश्न- भारत पर आक्रमण करने वाले विदेशी आक्रमणकारियों का क्या क्रम है?
उत्तर- हिंद यूनानी, शक, पह्लव एवं कुषाण।
प्रश्न- सेल्यूकस ने अपना साम्राज्य कहां तक स्थापित किया?
उत्तर- पश्चिमी तथा मध्य एशिया।
प्रश्न- सेल्यूकस का उत्तराधिकारी कौन था?
उत्तर-एंटीओकस।
प्रश्न- बैक्ट्रिया के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर- डियोडोटस प्रथम ने ।
प्रश्न- बैक्ट्रिया पर डियोडोटस प्रथम के साथ किन- किन राजाओं ने शासन किया था?
उत्तर- डियोडोटस द्वितीय, यूथीडेमस, डेमीट्रियस, मिनेण्डर, यूक्रेटाइस, ऐंटी आलकीडस तथा हरमिक्स ।
प्रश्न- भारत पर सबसे पहला आक्रमण बैक्ट्रिया के किस शासक ने किया था?
उत्तर-डेमीट्रियस।
प्रश्न डेमीट्रियस ने भारत के किस भाग पर अधिकार कर लिया था?
उत्तर- अफगानिस्तान, पंजाब एवं सिंध के बहुत बड़े भाग पर।
प्रश्न- डेमीट्रियस ने किस को अपनी राजधानी बनाया?
उत्तर- शाकल।
प्रश्न- शाकल को क्या कहा जाता था?
उत्तर- हिंदू यूनानी तथा बैक्ट्रियाई यूनानी।
प्रश्न- हिंद यूनानी शासकों में से सबसे विख्यात कौन था?
उत्तर- मिनांडर (165 से 145 ईसा पूर्व)।
प्रश्न- मिनांडर ने किससे बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी?
उत्तर- नाग सेन से।
प्रश्न- मिनांडर के प्रश्न एवं नाग सेन के उत्तर किस पुस्तक के रूप में संग्रहित है?
उत्तर मिलिंदपन्हो के रूप में।
प्रश्न- यूनान की प्राचीन कला का क्या नाम था?
उत्तर-हेलेनिस्टिक आर्ट (गांधार कला को इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण माना जाता है । )
भारत में सबसे पहले किन शासकों ने सोने के सिक्के जारी किए ?
उतर – हिन्द-यूनानी शासकों ने


उम्मीद है यह लेख Indo Greek Kingdom gk question आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी । हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा ।

इस लेख में संसोधन हेतु सुझाव तथा इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । हमसे जुडने के लिए हमारे email id :- [email protected] पर हमसे संपर्क करें । विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आपका सदैव स्वागत है ।

Khushboo
Khushboohttp://vicharkranit.com
मैं हूँ खुशबू ! 5 से अधिक वर्षों का कंटेन्ट लिखने का अनुभव है । सही और नई चीजों के बारे में लिखना अच्छा लगता है । contact me - [email protected] and Follow me @
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट