बुधवार, मार्च 13, 2024
होमeducationशक साम्राज्य | Saka Empire GK Question

शक साम्राज्य | Saka Empire GK Question

शक साम्राज्य (Saka Empire) :- यूनानियों के बाद भारत पर शक लोगों ने शासन किया । शकों की कुल 5 शाखाओं ने भारत के अलग-अलग हिस्सों पर शासन किया । स्वतंत्र भारत का राष्ट्रीय कैलंडर ‘शक संवत’ कहलाता है। शक प्राचीन आर्यों के वैदिक कालीन सम्बन्धी रहे हैं जो शाकल द्वीप नामक स्थान पर निवास करने के कारण शक अथवा शाक कहलाए ।

भारत पर शासन करने वाले शकों में रुद्रदामन प्रथम सबसे प्रसिद्ध और प्रतापी राजा हुआ । शकों के भारत आगमन व उनके राज्य से जुड़े प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं इस दृष्टि से इनके बारे में जानना आपके लिए उपयुक्त रहेगा।

vicharkranti.com के इस आर्टिकल में पढिए शक साम्राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर । इन sahk kingdom question – answer को पढ़ने के उपरांत आप भारत में अलग अलग स्थानों पर शासन करने वाले शकों के बारे में जान पाएंगे ।


शक साम्राज्य

प्रश्न-यूनानियों के बाद भारत में किन्होंने राज किया?
उत्तर-शको ने।
प्रश्न-शको ने किन किन जगहों पर शाखाएं स्थापित की?
उत्तर-पहली शाखा अफगानिस्तान में, दूसरी शाखा पंजाब में, तीसरी शाखा मथुरा, चौथी शाखा पश्चिमी भारत एवं पाचवीं शाखा ने ऊपरी दक्कन पर स्थापित की।
प्रश्न-शक मूलतः कहाँ के निवासी थे?
उत्तर-मध्य एशिया के।
प्रश्न-58 ईसा पूर्व में किसने शको को पराजित किया?
उत्तर-उज्जैन के राजा ने शको को पराजित करके विक्रमादित्य की उपाधि धारण की।
प्रश्न-विक्रम संवत कब से शुरू हुआ?
उत्तर-58 ईसा पूर्व।
प्रश्न-इतिहास में कितने विक्रमादित्य हुए?
उत्तर-14
प्रश्न-सबसे अधिक विख्यात विक्रमादित्य कौन थे?
उत्तर-गुप्त सम्राट चन्द्रगुप्त-II ।
प्रश्न-शको की किस शाखा ने सबसे लंबे अरसे तक शासन किया?
उत्तर- पश्चिम भारत की शाखा ने।
प्रश्न-शको का सबसे प्रतापी राजा कौन था?
उत्तर-रुद्रदामन प्रथम।
प्रश्न-राजा रुद्रदामन का शासन काल कब से कब तक था?
उत्तर-130 से 150 ई. तक गुजरात में।
प्रश्न-राजा रुद्रदामन ने किन झीलों का जीर्णोद्धार किया?
उत्तर-मौर्य शासकों द्वारा निर्मित अर्धशुष्क सुदर्शन झील का।
प्रश्न-सबसे पहला विशुद्ध संस्कृत अभिलेख कौन सा था?
उत्तर-गिरनार अभिलेख।
प्रश्न-शक राजा अपने को क्या कहते थे?
उत्तर-क्षत्रप


शक साम्राज्य (Saka Empire ) से संबंधित यह question answer collection आपको ज्ञानवर्धक लगा होगा । इस आर्टिकल पर अपने विचार से हमें जरूर अवगत करवाएं ।

इस लेख में संसोधन हेतु सुझाव तथा इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । हमसे जुडने के लिए हमारे email id :- [email protected] पर हमसे संपर्क करें । विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आपका सदैव स्वागत है ।

Khushboo
Khushboohttp://vicharkranit.com
मैं हूँ खुशबू ! 5 से अधिक वर्षों का कंटेन्ट लिखने का अनुभव है । सही और नई चीजों के बारे में लिखना अच्छा लगता है । contact me - [email protected] and Follow me @
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट