शुक्रवार, मई 3, 2024
होमeducationStandard Unit of Length Hindi

Standard Unit of Length Hindi

Standard Unit of Length के बारे में जानने से पहले आपके लिए एक छोटी सी activity । अपने किताब को आप अपने बिते से मापिए और फिर उसी किताब को अपने बड़े भाई या बहन से कहिए कि वो उस किताब को उनके बिते से मापें । ऐसा मैं क्यूँ कह रही हूँ इसका जवाब आपको आगे मिल जाएगा ।  

कुछ observe किया आपने .. देख लिया आपने कि जब एक ही चीज को अलग-अलग लोग, अलग-अलग ढंग से मापेंगे, तो उसकी लंबाई भी आएगी अलग-अलग ! फिर चीजों के लंबाई या दो स्थानों की दूरी सहित लंबाई से जुड़ी अन्य जानकारियों को एक-दूसरे तक पहुंचाने में कितनी दिक्कत आएगी ? कितना कन्फ्यूजन हो जाएगा ? है ना..!

लंबाई मापने में इसी असमानता को दूर करने के लिए हमें लंबाई को मापने के लिए लंबाई की मानक इकाई (Standard Unit of length) की जरूरत पडती है। 

मीटर लंबाई मापने के लिए मानक इकाई (Standard Unit) है । सामान्यत: हम लंबाई को मीटर में ही मापते हैं । छोटी चीजों की लंबाई का माप सेंटीमीटर में और बड़े चीजों की लंबाई का माप किलोमीटर में किया जाता है । या फिर यदि हमें जरूरत हो तो हम उसे अन्य इकाईयों में बदल लेते हैं ।

standard unit of length

उदाहरण के लिए –

यदि मोबाइल फोन की लंबाई मापनी हो तो हम सेंटीमीटर का उपयोग करेंगे। इसी तरह से पेंसिल या आपकी नोटबुक, आपकी किताब ऐसी चीजों की लंबाई को  सेंटीमीटर मापा जाता है । सेंटीमीटर यानि कि एक मीटर का सौवाँ हिस्सा । 

इसी तरह से यदि किसी व्यक्ति की लंबाई मापनी हो, या किसी घर की ऊंचाई मापनी हो, घर के दरवाजे की ऊंचाई मापनी हो या कपड़े आदि को मापना हो तो वहां पर प्राय: मीटर का उपयोग होता है। 

अपना कपड़ा सिलवाने के लिए आप जब भी किसी दर्जी के पास जाते हैं तो वह आपका कपड़ा सिलने के लिए पहले आपके शरीर का measurement  लेता है जो प्रायः मीटर टेप की मदद से लेता है।

आपके ज्यामिति बॉक्स  में जो स्केल होता है वह प्रायः 15 सेंटीमीटर का होता है । उससे बड़ा वाला 30 सेंटीमीटर का होता है । 

इसी तरह से यदि 2 गांव के बीच की दूरी मापनी हो तो वह किलोमीटर मापा जाता है ।  दो शहरों के बीच की दूरी, या दो देश के बीच की दूरी इन सभी को किलोमीटर में मापा जाता है। 

यहाँ तक पढ़ लेने के बाद आप स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि मीटर लंबाई मापने का एक मानक ईकाई (Standard Unit ) है । जिसे हम अपनी जरूरत के हिसाब से अन्य इकाईयों में रूपांतरित कर लेते हैं । बड़ी लंबाईयों के लिए किलोमीटर का उपयोग किया जाता है वहीं छोटी लंबाईयों के लिए सेंटीमीटर का उपयोग होता है। यदि कोई  वस्तु बहुत ही छोटी है तो फिर उसको मीटर के ही अन्य गुणकों में मापते है. 

सेंटीमीटर को cm  से और मीटर को m से सूचित किया जाता है । 

लंबाई मापने की मानक इकाई मीटर ही है वहीं लंबाई मापने के लिए मीटर के साथ हम सामान्यतः अन्य 2 यूनिट  किलोमीटर और सेंटीमीटर का उपयोग हम अपनी सुविधा के लिए भी करते हैं । स्टैंडर्ड यूनिट को SI यूनिट के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा नाम है –   Standard for International System of Units.

Summary

अब अंत में आपके लिए सभी बिंदुओं को सारांश के रूप में सभी बातें आगे दी गईं हैं –

  • स्टैंडर्ड यूनिट को SI यूनिट के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा नाम है –   Standard for International System of Units.
  • लंबाई मापने में इसी असमानता को दूर करने के लिए हमें लंबाई को मापने के लिए मानक इकाई (Standard Unit) की जरूरत पडती है। 
  • लंबाई मापने के लिए मीटर मानक इकाई है ।
  • लंबी दूरियों के मापन के लिए मीटर को ही किलोमीटर में मापा जाता है ।

उम्मीद है Standard unit of length से जुड़ी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । इसको और अधिक उपयोगी बनाने के लिए अपने विचार आगे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर हम तक जरूर भेजें ।

Khushbu
Khushbuhttps://vicharkranti.com/education
विचारक्रांति टीम के सदस्य के रूप में लिखने के अलावा इस ब्लॉग के संचालन को भी देखती हूँ । पढ़ने लिखने का शौक है। एक फुल टाइम गृहणी एवं पार्ट टाइम ब्लॉगर के रूप में अन्य सहयोगियों के साथ आप तक प्रामाणिक तथ्यों को प्रस्तुत करने के अभियान पर अग्रसर हूँ ..
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट