मंगलवार, अप्रैल 9, 2024
होमeducationमुग़ल साम्राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तर

मुग़ल साम्राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तर


शाहजहां 1627 से 1657
शाहजहां का जन्म कब हुआ?
Ans – 5 जनवरी 1592 को
शाहजहां की मा का नाम क्या था ?
Ans – जगत गोसाई ( जोधपुर के मोटा राजा उदय सिंह की पुत्री )
शाहजहां गद्दी पर कब बैठा ?
Ans – 24 फरवरी 1628 ईस्वी
शाहजहां ने किसे खानखाना की उपाधि दी?
Ans – महावत खा
शाहजहां ने नूरजहान को कितना पेंशन देकर लाहौर भेज दिया?
Ans – 2 लाख

शाहजहां ने ताजमहल किसकी याद में बनवाई ?
Ans – बेगम मुमताज़ महल
ताजमहल के निर्माण मे मुखी स्थापत्य कलाकार कौन था ?
Ans – उस्ताद अहमद
लाहौरी किसके शासनकाल को स्थापत्य कला का स्वर्णयुग कहा जाता है ?
Ans – शाहजहां
शाहजहां के पुत्रो मे सर्वाधिक योग्य और विद्वान पुत्र कौन था ?
Ans – दारा शिकोह
दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस नाम से करवाया ?
Ans – सरे ए अकबर
कब शाहजहां के पुत्रो मे उताराधिकार की लड़ाई शुरू हुई ?
Ans – 1657 ईस्वी
दारा शिकोह और औरंगजेब के बीच उतराधिकार की आखिरी लड़ाई ?
Ans – 1659 ईस्वी को हुई
दारा शिकोह की हत्या औरंगजेब ने कब कर दी ?
Ans – 12 से 14 अप्रैल 1659 को
शाहजहां की मृत्यु कब हुई ?
Ans – 31 जनवरी 1666 को 74 वर्ष की अवस्था मे
(लगभग 8 साल औरंगजेब की कैद मे )
)
औरंगजेब 1658 से 1707
औरंगजेब का जन्म कब हुआ ?
Ans – 3 नवंबर 1618 को दोहाद (उज्जैन) मे
औरंगजेब का विवाह किसके साथ हुआ ?
Ans – दिलरास बानो बेगम से (फारस की राजकुमारी )
औरंगजेब के बचपन का अधिकांश समय किसके साथ बिता ?
Ans – नूरजहान के साथ
औरंगजेब कब गद्दी पर बैठा ?
Ans – पहली बार 31 जुलाई 1658 को और दूसरी बार विधिवत जून 1659 मे
किस मुग़ल शासक को जिंदा पीर कहा जाता था ?
Ans – औरंगजेब
औरंगजेब के गुरु का नाम क्या था ?
Ans -मीर मुहम्मद हकीम
औरंगजेब इस्लाम के किस शाखा का कट्टर अनुयायी था ?
Ans – सुन्नी
इस्लाम धर्म नहीं अपनाने पर औरंगजेब ने किस सिख गुरु की हत्या करवा दी?
Ans – गुरु तेगबहादुर जी
की
औरंगजेब ने कब पुनः जज़िया कर लागू किया ?
Ans – 1679 को
पुरंदर की संधि किस किस के बीच हुई ?
Ans – जय सिंह और शिवाजी के बीच
पुरंदर की संधि कब हुई?
Ans – 22 जून 1665 को
औरंगजेब के समय कुल कितने हिन्दू
मनसबदार थे ?

Ans – 337
औरंगजेब के समय कुल सूबों की संख्या कितनी
थी ?

Ans – 20
औरंगजेब के समय उसके शासन का लक्ष्य क्या था?
Ans – दारुल हरब को दारुल इस्लाम बनाना |
औरंगजेब की मृत्यु कब हुई ?
Ans – 4 मार्च 1707 ईस्वी को
औरंगजेब ने किस मुस्लिम ग्रंथ को अपने शासन का आधार बनाया ?
Ans — कुरान को
मुग़ल शासन व्यवस्था –
मुग़ल शासन व्यवस्था मे मेन मंत्रिपरिशत को क्या कहा जाता था?
Ans – विजारत
लगान मुक्त भूमि का निरीक्षण कौन करता था?
Ans – सादर
घरेलू विभाग के प्रधान को क्या कहा जाता था?
Ans – मीर समान
गुप्तचर विभाग का प्रधान को क्या कहते थे ?
Ans – दारोगा ए डाक चौकी
शासन की दृष्टि से मुगल साम्राज्य किस तरह विभाजित थे ?
Ans – सूबे सरकार फिर सरकार परगना या महाल

मेन एवं महल जिला या दस्तूर फिर जिला या दस्तूर का विभाजन गाँव मेन हुआथा

शेर शाह के किस भू राजस्व पद्धति का उपयोग अकबर ने भी किया?
Ans – राई
दहशला बंदोबस्त के अंतर्गत भूमि को कितने भागों में विभक्त किया गया ?
Ans – 4 भागों मे, पोलज, परती चाचर और बंजर
मुगल काल मे किसान कितने भागों में विभक्त थे ?
Ans – 3 भागों मे खुद काश्त, पाही काश्त और मुजरियन
मुगल काल मे किस शासक ने सबसे अधिक सिकके की ढलाई की?
Ans – औरंगजेब ने
मुगल अर्थव्यवस्था का आधार कौन से सिक्के थे?
Ans – चाँदी के सिक्के
दैनिक लेनदेन मे किस सिक्के का प्रयोग होता था?
Ans – तांबे के दाम का
1 रुपए मे कितने दाम?
Ans – 40 दाम
मुगल सेना कितने भागों मे विभक्त थी ?
Ans – 4 भागों मे पैदल घुरसवार तोपखाना और हाथी सेना
मुगल सेना किस व्यवस्था पर आधारित थी ?
Ans – मानसबदारी पर

Khushbu
Khushbuhttps://vicharkranti.com/education
विचारक्रांति टीम के सदस्य के रूप में लिखने के अलावा इस ब्लॉग के संचालन को भी देखती हूँ । पढ़ने लिखने का शौक है। एक फुल टाइम गृहणी एवं पार्ट टाइम ब्लॉगर के रूप में अन्य सहयोगियों के साथ आप तक प्रामाणिक तथ्यों को प्रस्तुत करने के अभियान पर अग्रसर हूँ ..
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट