बुधवार, जून 26, 2024
होमeducationउतरकालीन मुग़ल सम्राट एवं भारत | GK QUIZ

उतरकालीन मुग़ल सम्राट एवं भारत | GK QUIZ

उतरकालीन मुग़ल सम्राट के समय भारत की स्थिति से संबंधित प्रश्न इस लेख में प्रस्तुत हैं । औरंगजेब लगभग 25 साल दिल्ली से दूर सूदूर दक्षिण भारत में अपने अभियानों को असफल अंजाम देता रहा । और लड़ते-लड़ते अंत में अपनी राजधानी से दूर ही मर गया ।

इसका नुकसान मुग़लों को यह हुआ कि किसी भी उतराधिकारी की उपयुक्त ट्रेनिंग नहीं हुई और मुग़ल सम्राज्य ताश के पत्तों की तरह हवा में उड़ गया । बहुत कम समय में अनेकों शासक बदले गए । कमजोर नेतृत्व और धन की कमी से उपजे संकट को अंत में नादिर शाह ने अपने अंजाम तक पहुंचा दिया । जानिए उतरवर्ती मुग़लों से संबंधित प्रश्न एवं उतर

Later Mughals GK QNA

बहादुर शाह का पूर्व नाम क्या था?
Ans- मुअज्जम

बहादुर शाह को किस उपनाम से पुकारा जाता था?

Ans-शाह -ए – खबर

जहांदारशाह अपने शासनकाल में किस वेश्या को  हस्तक्षेप करने की अनुमति दे रखी थी ?

Ans- लाल कुमारी नाम की वेश्या को

मुगलकालीन इतिहास में किसे शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है?

Ans-हुसैन अली खान  एवं अब्दुल्ला खान

जहांदारशाह अपने शासनकाल में किस वेश्या को हस्तक्षेप करने की अनुमति दे रखी थी ?

Ans-लाल कुमारी नाम की वेश्या को

जहांदारशाह को क्या कहा जाता था?

Ans-लंपट मूर्ख

फर्रूखसियर को मुगल वंश का क्या कहा गया था?

Ans-घृणित कायर

सुंदर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मुहम्मद शाह को क्या कहा जाता था ?        

Ans-रंगीला बादशाह या मुहम्मद शाह “रंगीला “

एक संगीतकार के रूप में  किस बादशाह ने खयालों की रचना की ?

Ans-मोहम्मद शाह ने अनेक ख्याल की रचना की

सुंदर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मोहम्मद शाह को क्या कहा जाता था?

Ans-रंगीला बादशाह

हैदर बेग ने शायद बंद हुसैन अली खान की हत्या कब की थी?

Ans- 9 अक्टूबर 1720 ई. को

किस मुग़ल बादशाह के शासन काल में निजाम में हैदराबाद में स्वतंत्र राज्य की स्थापना की
Ans – मोहम्मद शाह के शासनकाल में

हैदराबाद की स्थापना किसने की थी?
Ans- तूरानियों ने

अवध की स्थापना किसने की थी?
Ans-ईरानियों ने

अंतिम मुगल सम्राट कौन था?
Ans-बहादुर शाह

तख्ते ताऊस पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक कौन था?
Ans-मुहम्मद शाह

उतराधिकार युद्ध में गुरु गोविंद सिंह ने किसका साथ दिया था ?
Ans-बहादुर शाह का

ईरान (फारस ) के सम्राट नादिर शाह ने दिल्ली पर कब आक्रमण किया ?
Ans-1739 ईस्वी ई. में

उस समय दिल्ली का शासक कौन था ?
Ans-मोहम्मद शाह “रंगीला “

ईरान का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? क्या कहा जाता था ?
Ans-नादिर शाह को

अहमद शाह अब्दाली का वास्तविक नाम क्या था?
Ans-अहमद खान

इस ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था ?
Ans-8 बार

गुलाम कादिर खान ने 1806 में किसकी हत्या करवा दी थी ?
Ans-शाह आलम

तख्ते ताऊस पर बैठने वाला अंतिम मुगल बादशाह कौन था
Ans- मोहम्मद का

अंग्रेजों ने किसके शासनकाल में दिल्ली पर कब्जा कर लिया
Ans-शाह आलम द्वितीय के शासनकाल में 1803

उत्तरकालीन मुगल शासकों की सूची

आगे प्रस्तुत है उतरवर्ती मुग़ल शासकों की एक संक्षिप्त सूची जिसमें हमने औरंगजेब के बाद भारत पर शासन करने वाले मुगल शासकों के नाम एवं कार्यकाल को एक क्रम में लिखा है । यह सूची छात्रों के लिए उपयोगी होगी –

  1. बहादुर शाह प्रथम (शाह ए बेखबर) 1707-12 ई.
  2. जहांदार शाह (लम्पट मुर्ख) 1712-13 ई.
  3. फर्रूखसियर (घृणित कायर) 1713-19 ई.
  4. रफी उद-दरजात 1719 ई. (फरवरी-जून)
  5. रफी उद-दौला 1719 ई. (जून-सितम्बर)
  6. मुहम्मदशाह (रंगीला बादशाह) 1719-48 ई.
  7. अहमदशाह 1748-54 ई.
  8. आलममीर-II 1754-59 ई.
  9. शाह आलम-II 1759-1806 ई
  10. अकबर-II 1806-1837 ई.
  11. बहादुर शाह-II (जफर) 1837-1858 ई.

ऐसे ही अन्य student related article के बारे में पढ़ने के लिए vicharkranti educational portal को विज़िट करते रहिए ।

Vicharkranti Editorial Team
Vicharkranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट