मंगलवार, अप्रैल 9, 2024
होमeducationभारत के पड़ोसी देश एवं उनका संक्षिप्त विवरण

भारत के पड़ोसी देश एवं उनका संक्षिप्त विवरण

प्रतियोगी परीक्षाओं में भारत के पड़ोसी देश (Neighbouring Countries of India) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों व सामान्य जन के लिए भी अपने पड़ोसी देशों के बारे में जानना आवश्यक हो जाता है । 

जैसा  कि  हम जानते है कि हमारा देश भारत बहुत ही विशाल एवं विवधताओं से भरा हुआ देश है । जहाँ एक तरफ यह भौगोलिक रूप से विशाल है वही दूसरी तरफ इसकी सांस्कृतिक विरासत भी अद्भुत है ।  यहाँ विविध संस्कृतियाँ, भाषाएँ एवं खान-पान पाए जाते है ।  प्रत्येक सौ किलोमीटर पर भाषा और रहन-सहन भिन्न हो जाता है । भारत जैसे विशाल देश की सीमाएं भी कई पड़ोसी देशो से मिलती है जिनका कुछ प्रभाव भी सीमावर्ती राज्यों में देखा जा सकता है ।

हमारे विशाल भारत की सीमा कितने पड़ोसी देशों से मिलती है? हमारे पड़ोसी देशो के क्या नाम है ? भारत के सीमा कुल कितने राज्यों से जुड़ती ? उनकी लम्बाई क्या है वह की जलवायु कैसी है ? तो आइये हम आगे के आलेख में इन सबके बारे में पढ़ेंगे:

भारत के पड़ोसी देश

भारत के साथ सीमा शेयर करने वाले देश हैं –

  1. पाकिस्तान
  2. चीन
  3. बर्मा/ म्यांमार
  4. नेपाल
  5. भूटान
  6. बांग्लादेश
  7. श्रीलंका
  8. अफगानिस्तान
  9. मालदीव

हमारा भारत दक्षिण पूर्वी एशिया का सबसे बड़ा और शक्तिशाली देश है। भारत के पड़ोसी देश जिनके साथ भारत अपनी सीमा सांझा करता है की कुल संख्या 9 है । एक ओर जहां भारत अफगानिस्तान के साथ सबसे छोटी सीमा रेखा सांझा करता है वहीं बांग्लादेश के साथ 4096.7 किलोगीटर की सबसे बड़ी सीमा सांझा करता है ।  भारतवर्ष  की कुल स्थलीय सीमा 15106 किलोमीटर है तथा भारत की कुल तट रेखा 7516 किलोमीटर है ।

neighbouring countries of india in hindi
Bharat ke Padosi Desh

भारत की चौहदी

भारत की चौहदी की बात करें तो भारत की चौहदी कुछ इस प्रकार से है ।

भारत के पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर-पूर्व में चीन, नेपाल और भूटान, पूर्व में बांग्लादेश और म्यान्मार स्थित हैं। हिन्द महासागर में इसके दक्षिण पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्रीलंका और इंडोनेशिया  की सामुद्रिक सीमा भारत के दक्षिण-पूर्व से लगती है ।

भारत के पड़ोसी देश एवं उनकी राजधानियाँ

पाकिस्तानइस्लामाबाद
चीनबीजिंग
बर्मा/ म्यांमारनेपिताओं
नेपालकाठमांडू
भूटानथिम्फू
बांग्लादेशढाका
श्रीलंकाकोलोम्बो
अफगानिस्तानकाबुल
मालदीवमाले

भारत के पड़ोसी देशों का संक्षिप्त विवरण

भारत के पड़ोसी देशो के बारे में विस्तृत जानकारी अधोलिखित है –

पाकिस्तान

भारत के पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान देश स्थित है ।  भारत और पाकिस्तान की सीमा को रेडक्लिफ लाइन कहा जाता हैं । रेडक्लिफ लाइन का निर्धारण 1947 में भारत-पाकिस्तान आजादी के समय हुआ था ।  भारत-पाकिस्तान के बीच में POK विवाद का प्रमुख कारण है जिसके कारण  पाकिस्तान आतंकवादी घटनाएं करवाता रहता है। 

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद है और पाकिस्तान की मुद्रा पाकिस्तानी रुपया है ।  पाकिस्तान की मुख्य भाषा उर्दू हैं, पाकिस्तान के वर्तमान में प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ है । 

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान भारत के साथ सबसे छोटी स्थलीय सीमा लगती है ।  वर्तमान में भारत अफगानिस्तान के बीच में कोई सीधी सीमा नहीं है, क्योंकि भारत के जम्मू कश्मीर का जो क्षेत्र अफगानिस्तान के साथ लगता है वह अभी पाकिस्तान के कश्मीर वाले अधिकृत क्षेत्र में है । 

भारत-अफगानिस्तान सीमा को भी डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है, इसका निर्धारण 1884 में किया गया था ।  अफगानिस्तान की राजधानी काबुल है और अफगानिस्तान की मुद्रा अफगानी है ।  अफगानिस्तान की मुख्य भाषा पश्तो और दारी है। 

चीन

बांग्लादेश के बाद भारत चीन के साथ सबसे बड़ी सीमा सांझा करता है । भारत के उतर एवं उतर पूर्व में अवस्थित चीन व भारत के बीच हमारी प्राकृतिक सीमा विशाल हिमालय पर्वत शृंखला हैं ।  चीन की राजधानी बीजिंग है । 

चीन के वर्तमान राष्ट्रपति शी जिनपिंग हैं ।  चीन की आधिकारिक मुद्रा रॅन्मिन्बी है । प्रचलित भाषा में यह युआन  कहलाता है ।

नेपाल

नेपाल भारत और चीन के बीच में स्थित है ।  नेपाल की राजधानी का नाम काठमांडू है ।  नेपाल की मुद्रा नेपाली रुपया है । नेपाल के वर्तमान प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी हैं ।  नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर स्थित है । 

नेपाल उत्तर प्रदेश के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है ।  नेपाल मुख्य हिमालय में स्थित है और यहां पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट स्थित है ।  नेपाल के ज्यादातर नागरिक हिन्दू धर्म मानने वाले लोग हैं नेपाल की मुख्य भाषा नेपाली हैं

भूटान

भूटान की राजधानी थिंपू है ।  भूटान में राजशाही चलती हैं और वर्तमान में भूटान के राजा “जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक” हैं ।  यह सांस्कृतिक और धार्मिक तौर से तिब्बत से जुड़ा है लेकिन भौगोलिक और राजनीतिक परिस्थितियों के मद्देनजर वर्तमान में यह देश भारत के करीब है।

भूटान मुख्य भाषा जोङखा हैं, भूटान की मुद्रा का नाम भूटानी नेगुलत्रम है

बांग्लादेश

बांग्लादेश की राजधानी ढाका है ।  बांग्लादेश 1971 में भारत की सहायता से पाकिस्तान से आजाद हुआ था ।  वर्तमान में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना है ।  बांग्लादेश का राष्ट्रीय खेल कबड्डी है । 

बांग्लादेश भारत के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है तथा बांग्लादेश लगभग चारों तरफ से भारत से घिरा हुआ है ।  बांग्लादेश की मुद्रा टका है । 

म्यानमार

भारत के पूर्वी सीमा से सटा है म्यांमार । म्यांमार की सीमा भारत के 7 पूर्वोत्तर के राज्यों में से 4 से लगती है । इसकी राजधानी नेपिताओं है, जबकि यहां का सबसे बड़ा शहर रंगून है ।  म्यांमार की मुख्य भाषा बर्मीज़ या बर्मी हैं म्यानमार की मुद्रा का नाम बर्मी क्यात है । 

भारत के पड़ोसी देशों से जुड़े रोचक तथ्य

भारत के पड़ोसी देशो से सम्बन्धित कुछ रोचक तथ्य निम्नलिखित है

  • भारत की सबसे लंबी स्थलीय सीमा बांग्लादेश से लगती हैं ।
  • भारत की सबसे छोटी स्थलीय सीमा अफगानिस्तान के साथ लगती है ।
  • भारत के साथ स्थलीय पड़ोसी देशों के अलावा सात पड़ोसी देशो के समुद्र की सीमाएं भी मिलती है जिनके नाम पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यानमार, थाईलैंड एवं इंडोनेशिया है।
  • पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यानमार भारत की समुद्री और स्थलीय दोनों सीमाएं साझा करते हैं ।
  • सीमा क्षेत्र की सुरक्षा भारत के लिए अलग-अलग सुरक्षा बल तैनात किये गए है ।
  • पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगने वाली सीमा की सुरक्षा BSF करती हैं ।
  • चीन के साथ सीमा की सुरक्षा ITBP के हाथों में है ।
  • नेपाल और भूटान की सीमा की सुरक्षा SSB के कंधों पर हैं ।
  • भारत म्यांमार सीमा की सुरक्षा असम राइफल्स करती हैं ।
  • भारत के 9 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश समुद्री तट रेखा बनाते हैं ।
  • गुजरात राज्य की समुद्री तट रेखा सबसे लंबी लगभग 16,00 किलोमीटर है । 

भारत और बांग्लादेश दो ऐसे पड़ोसी देश हैं जो आपस में विश्व की सबसे लंबी सीमा रेखा सांझा करते हैं। भारत के सीमावर्ती देश हैं – अफ़ग़ानिस्तान , बंदलादेश, पाकिस्तान,भूटान,म्यांमार, चीन, नेपाल, मालदीव व श्रीलंका भारत की कुल भू- सीमा 15106.7 किलोमीटर व जलीय सीमा या तटरेखा 7516.6 किलोमीटर की है 

भारत के पड़ोसी देश एवं कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

भारत के पड़ोसी देश कितने हैं 

भारत के पड़ोसी देशों की संख्या 9 है ।

भारत की सामद्रिक सीमा कितने देशों के साथ लगती है 

भारत की सामुद्रिक सीमा कुल

जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा पड़ोसी कौन है ?

जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा पड़ोसी देश चीन है ।

अर्थव्यवस्था की दृष्टि से सबसे बड़ा पड़ोसी 

अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा पड़ोसी देश चीन है ।

संस्कृतिक दृष्टि से समान पड़ोसी कौन है ?

नेपाल सांस्कृतिक दृष्टि से भारत के बिल्कुल समान है ।

इस लेख में संसोधन हेतु सुझाव तथा इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । हमसे जुडने के लिए हमारे email id :- [email protected] पर हमसे संपर्क करें । विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आपका सदैव स्वागत है ।

Vicharkranti Editorial Team
Vicharkranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट