रविवार, अप्रैल 7, 2024
होमeducationमुग़ल साम्राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तर

मुग़ल साम्राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तर

इस आर्टिकल में आपको को मुग़ल साम्राज्य से संबंधित gk question answers मिलेगा । बाबर ने मुगल वंश की स्थापना की तथा 1707 में औरंजेब की मृत्यु के बाद इस वंश के शासन का पतन शुरू हो गया । बहादुर शाह जफर ने हालांकि 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ एक नेतृत्व देने की कोशिश की थी लेकिन पराजय के बाद बहादुर शाह जफर को अपनी जिंदगी के आखिरी दिन बर्मा के जेलों में बितानी पड़ी और इस शासन का औपचारिक अंत हो गया ।

मुगल वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

आगे पढिए मुगल वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर –

मुग़ल वंश का संस्थापक कौन था?
Ans -बाबर
बाबर मुस्लिम धर्म की किस शाखा से आता है ?
Ans – सुन्नी (तुर्क )
बाबर के पिता का नाम क्या था ?
Ans – उमर शेख मिर्जा
उमर शेख मिर्जा कहाँ का शासक था ?
Ans – फरगना नामक छोटे से राज्य का
बाबर का जन्म कब हुआ था ?
Ans – 24 फरबरी 1483
बाबर फरगना का शासक कब बना ?
Ans – 8 जून 1494
बाबर ने भारत पर कुल कितने आक्रमण किए ?
Ans – 5
बाबर के बेटों का नाम क्या था ?
Ans – हुमायूँ कामरान, असकारी, हिनदाल
बाबर को भारत आने का निमंत्रण देने वाले शासक कौन थे?
Ans – दौलत खा लोदी व राणा सांगा
बाबर किस आक्रमण मे दिल्ली पर कब्जा करने मे कामयाब हुआ ?
Ans – पानीपत के प्रथम युद्ध 21 अप्रैल 1526
बाबर के द्वारा लड़े गए 5युद्ध है ?
Ans – 1. पानीपत का युद्ध 2.खनवा का युद्ध

  1. चंदेरी का युद्ध 4. घाघरा का युद्ध
    बाबर ने खनवा के युद्ध मे विजयी होने के बाद कौन सी उपाधि धरण की ?
    Ans – गाजी

बाबर की मिरत्यु कब हुई ?
Ans – 27 दिसम्बर 1530 करीब 48 वर्ष की
अवस्था मे
बाबर के शव को कहाँ दफनाया गया ?
Ans – पहले आरामबाग अगरा फिर वहाँ से काबूल मे उसके द्वारा
चुने गए स्थान पर
बाबर की आत्मकथा किसने लिखी ?
Ans -खुद बाबर ने तुजुके बाबरी के नाम से
बाबर का उतरिधिकारी कौन था ?
Ans – हुमायूँ मिर्जा जिसे हुमायूँ के नाम से जाना जाता है
बाबर को किस लेखन शैली का जनक माना जाता है ?
Ans – मुबाईयन पद्य शैली
बाबर के दो प्रसिद्ध तोपची कौन थे ?
Ans – अली एवं मुस्तफा
बाबर किस सूफी फकीर का अनुयाई था ?
Ans – नक्षबंदी सूफी ख्वाजा उबैदुल्ला अहरार
हुमायूँ – 1530-1556
हुमायूँ गद्दी पर कब बैठा ?
Ans – 29 दिसंबर 1530 ( 23 वर्ष की अवस्था मे )
गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूँ कहाँ का जागीरदार था ?

Ans – बदखशा

खुद शासक बनने के बाद हुमायूँ ने किसे अपनी जागीर दे दी ?
Ans -अपने चचेरे भाई
सुलेमान मिर्जा को किस युद्ध मे हुमायूँ शेर खा के हाथों हार गया ?
Ans – चौसा के युद्ध 25 जून 1539
इस युद्ध मे विजयी होकर शेरखान ने कौन सी उपाधि धारण की ?
Ans – शेरशाह शाह की उपाधि
शेर शाह ने किस युद्ध में हरा कर हुमायूँ से दिल्ली और आगरा छीन लिया ?
Ans – कन्नौज का युद्ध 17 मई 1540 को
इस युद्ध के बाद हुमायूँ 15 वर्षों तक अपने पिता की तरह ख़ानाबदोश जीवन जीता रहा ?
के बाद हुमायूँ कहा चला गया युद्ध
कन्नौज के

सिंध

अपने निर्वासन की जिंदगी मे हुमायूँ ने किस् से अपना निकाह किया आध्यात्मिक गुरु मिर अली अकबर जमी की बेटी हमीदा बानु बेगम से
1
किस ईस्वी मे हुमायूँ ने पुन दिल्ली पर कब्जा किया ?
Ans – 1555 को
सिकंदर सूरी को पराजित कर के अकबर की मा का नाम क्या था ?
Ans – हमीदा बनो बेगम
हुमायूँ द्वारा लड़े गए युद्ध कौन कौन से थे ?
Ans -देवर का युद्ध, चौसा का युद्ध, बिलग्राम का युद्ध एवं सरहिंद का युद्ध
कौन सा मुग़ल शासक ज्योतिष मे विश्वास करता था?
Ans – हुमायूँ

हुमायूँ की जीवनी हुमायूँनामा की रचना किसने की ?
Ans — गुलबदन बेगम अकबर

Khushbu
Khushbuhttps://vicharkranti.com/education
विचारक्रांति टीम के सदस्य के रूप में लिखने के अलावा इस ब्लॉग के संचालन को भी देखती हूँ । पढ़ने लिखने का शौक है। एक फुल टाइम गृहणी एवं पार्ट टाइम ब्लॉगर के रूप में अन्य सहयोगियों के साथ आप तक प्रामाणिक तथ्यों को प्रस्तुत करने के अभियान पर अग्रसर हूँ ..
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट