gk history में आगे आप पढ़ पाएंगे वैदिक साहित्य से संबंधित कुछ विशेष तथ्यों और प्रश्नों के बारे में लेकिन उससे पहले संक्षिप्त चर्चा इतिहास के संबंध में
दोस्त , इतिहास अतीत अर्थात बीते दिनों के अध्ययन और विश्लेषण की एक विधा है । इतिहास इति + ह +आस इन तीनों के संयोग से बना हुआ है । जानकारों के अनुसार इति का अर्थ है – जैसा हुआ वैसे ही , ह यानि सचमुच और आस से निरन्तरता का बोध होता है ।
तो इस तरह से इतिहास का मतलब हुआ – बीते दिनों के कहानियों की तथ्यात्मक शृंखला । जहां ज्ञात घटनाओं को साक्ष्यों और तार्किक विश्लेषणों के आधार पर क्रमबद्ध ढंग से सजाया जाता है ताकि उन दिनों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त की जा सके ।
अंग्रेजी में इतिहास को history कहते हैं । सबसे पहले history शब्द का प्रयोग हेरोडोटस ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक हिस्टोरिका में किया था । इसलिए हेरोडोटस को इतिहास का पिता (father of history) कहा जाता है ।
इतिहास के अध्ययन का लाभ यह है कि अपने अतीत के अच्छे और बुरे कार्यों से अनुभव और सीख लेकर उत्कृष्ट भविष्य निर्माण की योजनाओं को निर्धारित करना किसी भी देश और समाज के लिए बहुत आसान हो जाता है ।
अध्ययन की सुविधा के लिए इतिहास को प्रायः 3 भागों में विभाजित किया जाता है । 1). प्राचीन इतिहास 2). मध्यकालीन इतिहास और 3). आधुनिक इतिहास ।
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के मूल्यांकन में इतिहास से संबंधित प्रश्नों का भी एक अहम स्थान है । चाहे आप किसी ग्रुप D या MTS से लेकर एसएससी, आईएएस या इंजीनियरिंग सर्विस की परीक्षा को देख ले । अभ्यर्थियों के मूल्यकन में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का स्थान अवश्य होता है ।
इसलिए हम आने वाले दिनों में इतिहास से संबंधित विभिन्न छात्रोपयोगी जानकारियों को तथ्यों और प्रश्नों के रूप में लिखने की शुरुआत कर रहे हैं । आगे आने वाले लेखों में हम भारत के इतिहास से संबंधित तथ्यों को रखने की कोशिश करेंगे । साथ ही इसे छात्रों के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के लिए अंत में विभिन्न प्रश्नों को gk quiz के रूप में देने की कोशिश भी कर रहें हैं । इस सीरीज को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आप अपने विचारों को कमेन्ट बॉक्स में लिख कर हमारा मार्गदर्शन जरूर करें ।
पहले तथ्यों को पढिए और फिर आगे क्विज़ में भाग लेकर अपने ज्ञान को परखिये ।