उज्ज्वल पाटनी की जीवनी

Written by-Khushboo

Updated on-

देश और दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, और हुए हैं… जो दूसरों को जीवन में आगे बढ़ाने के काम को एक संकल्प के रूप में अपने जीवन का मिशन बना लेते हैं । इसके लिए वह अपने निजी अनुभवों या अपने विचारों को अन्य लोगों के साथ साझा करते हैं, जिसके बल पर ही अन्य लोग उनसे प्रेरणा पाकर आगे बढ़ते हैं।

एक ऐसे ही व्यक्तित्व के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं, जिन्होंने हमेशा दूसरों को उनके मंजिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। हम बात कर रहे हैं जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ उज्जवल पाटनी (Ujjwal patni) की। जिन्होंने बेहद कम उम्र में काफी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, इनके द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करके लोग तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।

इतना ही नहीं व्यापार और उद्यमशीलता की दुनिया में कुछ करने की चाहत रखने वालों के लिए भी उज्जवल पाटनी एक बड़ा नाम है, जोकि अपने बेहतरीन बिजनेस आईडियाज और टिप्स की बदौलत लोगों को व्यापार की बारीकियों से भी परिचित करा रहे हैं।

यही वो लोग हैं जो 21 वीं सदीं के भारत को एक मजबूत देश और समाज के रूप में रूपांतरित करने का बीड़ा अपने कंधों पर ले लिया है । ऐसे में उज्जवल पाटनी जी के जीवन के बारे में जानना जीवन में कुछ बड़ा करने की चाहत रखने वाले व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक है।

उज्ज्वल पाटनी एक संक्षिप्त विवरण

पूरा नामउज्जवल पाटनी
जन्म वर्ष13 नवंबर 1973
जन्म स्थानभिलाई, छत्तीसगढ़
पेशालेखक, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन
धर्मजैन
स्कूलप्राइवेट इंग्लिश मीडियम
कॉलेजडेंटल कॉलेज
शिक्षाMBA
भाई3 (छोटे)
उपाधिडॉक्टरेट
रुचियांचेस, ड्रामा, किताबें पढ़ना और प्रेरक विचार सुनना
वैवाहिक स्थितिविवाहित
ऊंचाई5 फुट 9 इंच
पसंदीदा अभिनेतारणवीर सिंह और अक्षय कुमार
पसंदीदा अभिनेत्रीआलिया भट्ट
फेवरेट डेस्टिनेशनलंदन
पसंदीदा संगीतकर   अरिजित सिंह
पसंदीदा भोजनशाकाहार
पसंदीदा रंगलाल, काला और सफेद

उज्जवल पाटनी का बचपन

बेहद कम उम्र में सिर से पिता का साया उठने के बाद भी उज्जवल पाटनी ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने पिता से अपनी पढ़ाई पूरी करने का वादा किया था, हालांकि वह पढ़ाई में अधिक होशियार नहीं थे, लेकिन अपने परिवार से भी पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों से पढ़ाई की थी।

उज्जवल पाटनी की रुचि पढ़ाई से अधिक वाद विवाद, ड्रामा, विज्ञान मॉडल बनाना और चेस में हुआ करती थी, लेकिन अपनी मेहनत के दम पर जीवन के 10 सालों में उज्जवल पाटनी ने 10 से अधिक डिग्रियां हासिल कर ली, जिसमें राजनीति विज्ञान से स्नातक और एमबीए की डिग्री भी शामिल है। हालांकि 12वीं के बाद उन्होंने  एक डेंटल कॉलेज से बीडीएस का कोर्स किया था। तो इस तरह से वह अपनी ट्रेनिंग के लिहाज से एक डेन्टिस्ट हुए ।

उज्जवल पाटनी का करियर

अपने करियर के आरंभिक दिनों में उज्जवल पाटनी ने डेंटल डॉक्टर के रूप में उड़ान भरी थी, लेकिन वह अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने फिर नेटवर्क मार्केटिंग में अपनी किस्मत को आजमाया। धीरे-धीरे वह नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में एक अच्छे वक्ता के तौर पर मशहूर हो गए।

इतना ही नहीं आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर जाना जाता है। इसके साथ ही वह लोगों को व्यापार से जुड़े बेहतरीन आईडिया भी दिया करते हैं। उज्जवल पाटनी एक सफल वक्ता के साथ-साथ एक अच्छे लेखक भी हैं, जिनकी लिखी किताबों को अब तक देश विदेश में काफी लोगों द्वारा पढ़ा जाता है। डॉक्टर उज्जवल पाटनी के बिजनेस का नाम business jeeto है, जिसे वह अपने होम टाउन से ही चलाते हैं।

जहां व्यापारियों के लिए वीआईपी (VIP) और एक्सीलेंस गुरुकुल (Excellence Gurukul) नाम से प्रोग्राम संचालित किए जाते हैं।

उज्जवल पाटनी से जुड़ी रोचक बातें

1. उज्जवल पाटनी अब तक 100 से अधिक देशों में मोटिवेशन और बिजनेस आइडिया से जुड़े सेमिनार आयोजित कर चुके हैं।

2. इन्होंने अब तक 7 किताबें लिखी हैं, जो कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर में बेहद डिमांड पर हैं। यह किताबें मुख्य तौर पर फाइनेंस, करियर ग्रोथ और नेटवर्क मार्केटिंग पर लिखी गई हैं। जिनको अब तक 12 से अधिक भाषाओं में अनुवादित किया जा चुका है।

3. उज्जवल पाटनी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 15 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। जिनमें कमल पत्र अवार्ड, टॉप 10 भारतीय विचारक 2014 अवार्ड, पंडित सुंदरलाल शर्मा राज्य अलंकरण अवार्ड और बेस्ट कॉरपोरेट ट्रेनर ऑफ इंडिया अवार्ड आदि शामिल हैं।

4. डॉक्टर उज्जवल पाटनी यूट्यूब का यूट्यूब पर 6 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा फॉलो किए जाते हैं जो स्पष्ट रूप से उनके विचारों के प्रभाव का द्योतक है । उन्हें यूट्यूब की तरफ से गोल्ड प्ले बटन भी मिल चुका है। इसके अलावा इनके नाम पर कुल 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी दर्ज किए जा चुके हैं। जो कि साल 2005, 2011 और 2015 में इनके नाम किए गए थे।

5. गूगल प्ले स्टोर पर उज्जवल पाटनी के नाम से इनका एक ऐप भी है, जहां आप मोटिवेशन टॉक शो, ऑडियो और वीडियो प्रोग्राम देख सकते हैं।

उज्जवल पाटनी जैसे लोग हमारे समाज के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं जो अपने प्रयास से लाखों लोगों को जीवन में सकारात्मक होकर कुछ करने की प्रेरणा देते हैं । उनकों विचारक्रान्ति परिवार की ओर से हम ढेरों शुभकामना देते हैं ताकि अपने महान लक्ष्य और राष्ट्र सेवा व मानव सेवा के संकल्प में वह और अधिक सफल हो सकें ।

इस लेख पर अपने विचार अथवा सुझाव वा आप हमें कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिख भेजिए ।

विचारक्रान्ति के लिए-अंशिका

Leave a Comment

Related Posts