Nez-ad
होमTrendingसामान्य ज्ञानTRP क्या है और टीवी के लिए कैसे महत्वपूर्ण है ?

TRP क्या है और टीवी के लिए कैसे महत्वपूर्ण है ?

Nez-ad

आजकल जिस तरह से टीआरपी से जुड़े मुद्दे सामने आ रहे हैं । खास कर जब से एक राज्यविशेष  की पुलिस ने यह दावा किया है कि उन्होंने फाल्स टीआरपी के रैकेट का भांडा फोड़ किया है । तो हमें लगा कि हमारे भी कुछ पाठक जानना चाहते होंगे कि TRP क्या है? लीक से हटकर यह पोस्ट विशेष रूप से मेरे ऐसे ही मित्रों के लिए है, जो जानना चाहते हैं कि आखिर टीआरपी किस चिड़ियां का नाम है ? इसका मतलब होता क्या है ?

क्या होता है टीआरपी ?

TRP का पूरा नाम होता है Television Rating Point । इस रेटिंग पॉइंट के आधार पर यह पता चलता है कि किस टेलिविज़न चैनल को सबसे अधिक देखा जा रहा है । जिस टेलिविज़न चैनल को देखा जा रहा है उसके किस प्रोग्राम, किस कार्यक्रम को सबसे अधिक देखा जा रहा  है । 

Advt.-ez

यानि अगर एक लाइन में कहें तो टीआरपी किसी भी टीवी चैनल या टीवी प्रोग्राम की लोकप्रियता को दर्शाने वाला एक सूचकांक है ।  इस रेटिंग को अभी आधिकारिक रूप से बार्क द्वारा जारी किया जाता है ।

बार्क(BARC)क्या है

Trai की सिफारिश पर सूचना प्रसारण मंत्रालय ने टेलीविजन उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधियों के नेतृत्व में टीवी कार्यक्रमों के नियमन (regulation )हेतु एक स्व-नियमित संस्था (self regulated body) की स्थापना को हरी झंडी दी । फलस्वरूप जुलाई 2010 में BARC का गठन हुआ । 

Advt.-ez

Full form of BARC is Broadcast Audience Research Council India- बार्क का पूरा नाम ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च कौंसिल इंडिया है ।

वर्ष 2014 में भारत सरकार ने टेलिविज़न की रेटिंग को निर्धारित करने वाली संस्थाओं के लिए जो मानदंड और नीति नियम तय किए ,उसके बाद बार्क(BARC) अभी भारत में एक मात्र संस्था है जो टेलिविज़न रेटिंग पॉइंट जारी करती है । 

टीआरपी कैसे मापी जाती है ?

TRP मापने के लिए एक उपकरण जिसे पीपल मीटर (people meter) कहा जाता है, को कुछ चुनिंदा जगहों पर लगाया जाता है । BARC आपके टीवी प्रोग्राम में ऑडियो की वाटर मार्किंग करता है । इन watermarked audio की आवृति (frequency) के कारण सामान्य दर्शक इसे नहीं सुन सकते लेकिन people meter इसे रिकार्ड कर लेता है और रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों/सैम्प्ल्स को आगे अपने निगरानी केंद्र(Monitoring Agency) तक भेज देता है । 

भारत में फिलहाल दो मॉनिटरिंग एजेंसी है :-
पहला INTAM (Indian Television Audience Measurement) और दूसरा DART (Doordarshan Audience Research TV Ratings)

इसके अलावा इस संस्था(बार्क) ने कुछ डीटीएच ऑपरेटर से भी अनुबंध कर रखा है जिससे उन ऑपरेटरस के  द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाले डाटा (RPD) को भी अपने विश्लेषण में शामिल कर सके । चूंकि डाटा पॉइंट जितना बढ़ेगा , सर्वे की प्रामाणिकता भी उतनी ही बढ़ेगी । 

Advt.-ez

टीवी चैनल के लिए क्यों महत्वपूर्ण है टीआरपी ?

बीएआरसी(BARC) के मुताबिक भारतीय टीवी जगत का विज्ञापन उद्योग 32000 करोड़ का है । जितने भी टीवी चैनल हैं, उनकी आमदनी का मुख्य स्त्रोत यही विज्ञापन हैं । हम आप जब भी कोई टीवी प्रोग्राम देखेते हैं तो वहां हरेक कुछ मिनट में विज्ञापन आता ही आता है । 

विज्ञापन जगत में ये एक स्थापित सत्य है कि जिस चैनल या टीवी प्रोग्राम  की टीआरपी जितनी अधिक होगी उसको प्रति सेकंड विज्ञापन दिखाने का उतना अधिक पैसा मिलेगा । यानि यदि टीआरपी कम तो आमदनी कम और टीआरपी ज्यादा को आमदनी और मुनाफा भी उसी हिसाब से ज्यादा । 

यही वो मुख्य कारण है जिससे कि सारे टीवी नेटवर्क अपनी टीआरपी कैसे बढ़ाएं को लेकर एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं । कई बार सिर्फ इसलिए कि उनको ज्यादा दर्शक मिले अधिक viewership मिले वो नैतिकता से दूर होकर भ्रामक कार्यक्रमों  को भी दिखाने में पीछे नहीं रहते हैं। 

इस लेख के माध्यम से हम उनसे यही प्रार्थना कर सकते हैं कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा और भरोसेमंद स्तम्भ है । इसलिए सिर्फ पैसा कमाने के लिए अनैतिक कार्य नहीं करें । अपने खबर और कार्यक्रमों को इस प्रकार बनाए जिससे सच की आस में कोई टूट न हो और समाज में कोई फुट न हो ।

वैसे इस विशाल संसार में हमारी उपस्थिति न के बराबर ही सही ,लेकिन हम विचारक्रांति परिवार के अपने सदस्यों और मित्रों के लिए सकारात्मक तथा तथ्यपूर्ण सूचनाएं उबलब्ध करवाने का प्रयास करते रहेंगे ।

मुझे विश्वास है आपके लिए यह संक्षिप्त पोस्ट(TRP क्या है) जानकारियों से भरा और सारगर्भित रहा होगा । इस पोस्ट के बारे में अपने विचार हम तक जरूर लिख भेजिए । इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में .

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

संदर्भ :
विकिपिडिया ट्राई और बार्क की वेबसाईट

Nez-ad
VicharKranti Editorial Team
VicharKranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

2 टिप्पणी

    • टेलिविज़न रेटिंग पॉइंट के बारे में यह जानकारी आपको उपयोगी लगी यह जानकार हमें प्रसन्नता हुई । सुंदर शब्दों में हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए आपको विचारक्रांति टीम की ओर से धन्यवाद !

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad