Nez-ad
होमHindi तीन अक्षर वाले शब्द एवं वाक्यों के उदाहरण

 तीन अक्षर वाले शब्द एवं वाक्यों के उदाहरण

Nez-ad

यहां पर हमने बताया है 3 अक्षर वाले शब्द (Tin Akshar Wale Shabd) शब्द जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए । शुरू -शुरू में जब वह किताब पढ़ना शुरू करते हैं, तो उनको दो अक्षर वाले शब्द एवं तीन अक्षर वाले शब्द से ही शुरू में पढ़ाना शुरू किया जाता है तब वह धीरे-धीरे किताब पढ़ना सीखते हैं । 

इस पोस्ट में हमने  तीन अक्षर वाले शब्द व वाक्य  के बारे में लिखा है  जिससे छोटी कक्षाओं के विद्यार्थी को बहुत ही मदद मिलेगी। 

Advt.-ez

तो चलिए शुरू करते हैं तीन अक्षर वाले शब्द लेकिन उससे पहले जान लेते हैं तीन अक्षर के प्रयोग से शब्दों का निर्माण कैसे होता है। 

तीन अक्षर के प्रयोग से शब्दों का निर्माण 

  • ग + ग + न  = गगन 
  • प + व + न = पवन
  • च + म + क =चमक 
  • भ + ज + न =भजन 
  • न + य + न = नयन 
  • म + ह + क = महक 

तीन अक्षर वाले शब्द-Tin Akshar Wale Shabd

Tin Akshar Wale Shabd in Hindi
अगर मगर डगर भगत 
नयन भड़क सड़क कहर 
लहर नहर हवन महक 
गलत भरत चरण चमक 
भजन जलन करण डगर 
पहल मटर चटर बटन 
बतख खपत वरत नरद 
गलत पवन गगन सहज 
नवल वहम धवन अजय 
नरकअसरकसरसफर
गठनहसनललकतखत
पलटराहतकमलपवन
सघनवजहअसलनवल
रहटमदरकदरदफन
लखनबगलरजतइधर
उधरकवचकसमनजर
समाजहननअमनचमन
खबरसड़कपररमन
तपनगगनभवनसहन
सहनबदनमदरनरम
मटरपलकअक्षरकपट
वजनकमर फसलबहन
गमनकवरपत्तन टक्कर
जगननमकडगरझलक
अमरकलमशहदशरद
अटकरहनसहनशपथ
बचतसमझ जनकननंद
कलशयमनअचलहरण 
सबबभरक वतनसजग
परमजगतबटम तहत
बहनधवनचरमदमक
रक्षकजल्दचयनभगत
हवस वलन झटक रबर 
समर रदर सतत उभय 
हसब धवन नकद पवन 
चपल करण सरन दमक 

तीन अक्षर वाले शब्दों से बने वाक्य एवं उसके उदाहरण

  • करण इधर मत जा।
  • रमन भजन कर।
  •  मदन शहद लाया
  •  गरम  दूध है।
  • रमन भजन कर।
  •  लखन खाना खा।
  •  सड़क पर मत जा।
  • रजत घर चल।
  • कमल का फूल लेकर आओ।
  •  लखन भजन सुना।
  • आज आश्रम जाएंगे।
  • सड़क के बीच बीच चल ।
  • करण इधर उधर मत कर।
  •  मदन सदन मत जगह।
  •  कलश  घर में रख।
  • अमन अब मत चल।
  • रजन  गवन मत कर।

इस पोस्ट में हमने तीन अक्षर वाले सरल शब्दों के साथ ही तीन अक्षर वाले शब्दों से बने वाक्यों  (tin Akshar Wale Shabd se bane waky ) को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।

Advt.-ez

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने तीन अक्षर वाले शब्दों के बारे में बताया है आपको पसंद आया होगा ।

कैसी लगी हमारी hindi learning series की यह आर्टिकल आपको ? इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखिए । इस लेख को हिन्दी सीखने के इच्छुक व्यक्तियों और विद्यार्थियों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करिए ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad