चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में कि – 2021 में कौन है दुनिया का सबसे अमीर आदमी । प्रसिद्ध बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स प्रतिवर्ष नेटवर्थ के आधार पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची जारी करती आ रही है, वर्ष 1987 से । फोर्ब्स ने साल 2020 में भी अपनी नई सूची प्रकाशित की थी ।
ये सूची अगले साल, जब तक फोर्ब्स नई सूची प्रकाशित नहीं कर दे के लिए आधिकारिक आंकड़ा होता है । साथ ही फोर्ब्स एक रियल टाइम रैंकिंग भी जारी करता है । हमने आपके लिए 2021 के आँकड़े रियल टाइम वाली सूची से और 2020 की जानकारी अधिकृत सूची से लिया है । आईये जानते हैं इस सूची के प्रमुख लोगों (duniya ka sabse amir aadmi) के नाम और साथ ही इस सूची से जुड़े कुछ अन्य तथ्य भी !
जिन लोगों का नाम इस सूची में है, ऐसा नहीं है कि ये संपति उनको केवल विरासत में मिली है ! कुछ को विरासत में भी मिली है जबकि अधिकांश लोगों ने इसे अपने आईडिया, टैलेंट और इनोवेशन के के दम पर बनाया है । इनमें से कई पहली पीढ़ी के अरबपति उद्योगपति हैं । जिन्होंने अपने नवोन्मेष(innovative-ideas) को जमीन पर उतार कर लोगों की जिंदगी किसी न किसी ढंग से आसान किया है।
समाधान खोजना यकीनन एक कठिन और दीर्घकालिक कार्य है लेकिन किसी बड़े समस्या का आपके द्वारा ढूंढा गया एक समाधान आपको अपने जीवन में उतना धन या कामयाबी दिला सकता है अन्यथा जिसे प्राप्त करने में आपको सालों साल लग जाएंगे ,फिर भी कामयाबी/सफलता की बुलंदी मिलेगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता ।
वास्तव में किसी भी क्षेत्र में वही बिजनेस सफल हो सकता है जिसमें लोगों की जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव डालने की क्षमता हो और जीवन को आसान बनाने का भाव कहीं न कहीं हो !
इससे जुड़े आधिकारिक आँकड़े तो फोर्ब्स पत्रिका साल में एक बार पूरे साल के लिए जारी करती है वहीं फोर्ब्स एक रियल टाइम रैंकिंग भी जारी करता है । जिसमें विभिन्न कंपनियों के शेयर की कीमतों में आए उतार चढ़ाव से दुनिया के शीर्ष बिलिनेयर की सूची में भी परिवर्तन होते रहता है ।
लोग ये भी पढ़ रहें हैं आप भी पढ़ें :-
- भारत में कुल कितने राज्य हैं
- विश्व के कुछ प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
- भारतीय राज्यों में सबसे बड़ा लंबा और ऊंचा
- महात्मा गांधी से जुड़े कुछ अनजाने तथ्य
- TRP क्या है और टीवी के लिए कैसे महत्वपूर्ण है ?
अभी टेसला मोटर के शेयर के भाव में आयी बड़ी बढ़ोतरी के साथ एलन मस्क (जो कि फोर्ब्स की 2020 की सूची में 31 वें पायदान पर थे ) ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए जनवरी-2021 के पहले सप्ताह में इस सूची के शीर्ष स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर, दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे । हालांकि फिर उनको पछाड़ते हुए ऐमज़ान के जेफ़ बेजोस पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं ।
तो मित्र 2021 की जनवरी में जब मैं आपके लिए लिख रहा हूँ, तो दुनिया के शीर्षतम अरबपति उद्योगपति बनने के लिए जेफ बेजोस और elon musk के बीच जोरदार रस्साकस्सी चल रही है । वर्ष 2020 में फोर्ब्स द्वारा जारी सूची(list) में मामूली सा परिवर्तन हुआ है। (यह परिवर्तन उनकी संपतियों के कुल अनुमानित गणना पर निर्भर करतीं है । शेयर के भाव में आए परिवर्तन से लिस्ट में नाम आगे-पीछे होता रहता है ।)
वर्ष 2020 में जहां पहले और दूसरे स्थान पर आने के लिए बिल गेट्स और जेफ बेजोस आमने सामने थे, तो वहीं 2021 की शुरुआत में बिल गेट्स की जगह एलन मस्क ने ले लिया है ।
इस सूची में एक ध्यान देने योग्य बात यह है – कि विश्व के सबसे अधिक अमीर (duniya ke sabse amir aadmi), सबसे अधिक अरबपतियों की सबसे अधिक संख्या अमेरिका में है – 614, फिर साम्यवादी देश चीन में 388 और जर्मनी में 107 । मुकेश अंबानी जहां भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं वहीं भारत में कुल अरबपतियों की संख्या 102 बताई गई है ।
पहले स्थान पर आने वाले जेफ बेजोस ने कभी ऑनलाइन किताब बेचने से शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी ऐमज़ान इतनी बड़ी हो गई है कि दुनिया के लगभग सभी देशों में शायद ही ऐसा कोई सामान हो जो अमेजॉन पर उबलब्ध न हो । वर्तमान में अमेजॉन का वैल्यूऐशन कुल 181.5 बिलियन डॉलर है ।
Embed from Getty Imagesआपके लिए नीचे प्रस्तुत है विश्व के सबसे अमीर आदमी से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचियां जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी थोड़ी मदद कर सकती हैं।
विभिन्न देशों में अरबपतियों की संख्या सूची
अरबपतियों की संख्या के आधार पर टॉप 10 देश हैं –
क्रम संख्या | देश का नाम | अरबपतियों की संख्या |
1 | संयुक्त राज्य अमेरिका | 614 |
2 | चीन | 388 |
3 | जर्मनी | 107 |
4 | भारत | 102 |
5 | रूस | 99 |
6 | हांगकांग | 67 |
7 | ब्राजील | 45 |
8 | यूनाइटेड किंगडम | 45 |
9 | कनाडा | 44 |
10 | फ्रांस | 39 |
कौन है 2021 में सबसे अमीर
आगे आने वाली लिस्ट ज्यादा प्रासंगिक है, क्योंकि इसे मैंने 18-19 जनवरी 2021 को जो रियल टाइम रैंकिंग थी उसके आधार पर तैयार किया है । सभी लिस्ट को तैयार करने में आँकड़े फोर्ब्स द्वारा जारी आधिकारिक आँकड़े ही हैं । इसलिए आगे आने वाली लिस्ट (दुनियां के सबसे अमीर आदमी कौन हैं से संबंधित ) को आप थोड़ा अलग पाएंगे ।

क्रम संख्या | नाम | कुल संपति |
---|---|---|
1 | जेफ़ बेजोस | 181.5 बिलियन डॉलर |
2 | एलन मस्क | 179.2 बिलियन डॉलर |
3 | बर्नाड अरनॉल्ट और परिवार | 146.1 बिलियन डॉलर |
4 | बिल गेट्स | 120.2 बिलियन डॉलर |
5 | मार्क जुकरबर्ग | 92.1 बिलियन डॉलर |
6 | झोंग शानशान | 90.8 बिलियन डॉलर |
7 | वारेन बफेट | 88.1 बिलियन डॉलर |
8 | लॉरीएलिसन | 86.9 बिलियन डॉलर |
9 | मुकेश अंबानी | 76.6 बिलियन डॉलर |
10 | लेरी पेज | 76.4 बिलियन डॉलर |
भारत के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2021
इस सूची को पढ़ते ही आप जान जाएंगे कि अभी भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है ? जी हाँ भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ही हैं ।
क्योंकि उनके नेटवर्थ और बकियों के नेटवर्थ में बहुत ज्यादा अंतर है । तो पिछले साल की तरह इस साल भी वो भारतीय अरबपतियों की सूची में शीर्ष पर मौजूद हैं । नीचे दी गई सूची फोर्ब्स द्वारा जारी जनवरी महीने (January 2021) के आंकड़ों के आधार पर बनाया गया है ।
क्रम संख्या | नाम | कुल संपति |
---|---|---|
1 | मुकेश अंबानी | 76.6 बिलियन डॉलर |
2 | गौतम अदानी | 27.7 बिलियन डॉलर |
3 | शिव नादार | 24.3 बिलियन डॉलर |
4 | राधाकृष्ण दमानी | 19.5 बिलियन डॉलर |
5 | उदय कोटक | 15.4 बिलियन डॉलर |
6 | लक्ष्मी मित्तल | 15 बिलियन डॉलर |
7 | सुनील मित्तल | 11.9 बिलियन डॉलर |
8 | सायरस पूनवाला | 11.5 बिलियन डॉलर |
9 | कुमार मंगलम बिरला | 10.4 बिलियन डॉलर |
10 | दिलीप साँघवी | 10 बिलियन डॉलर |
दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट 2020
इस सूची में मैंने आपके लिए कुल 15 लोगों के नाम शामिल किये हैं । इस सूची से आपको स्पष्टतः यह पता चल जाएगा कि वर्ष -2020 में भी जेफ़ बेजोस पहले ही स्थान पर थे और अभी रियल टाइम रैंकिंग में भी पहले स्थान पर वही हैं । दुनिया का सबसे अमीर आदमी जेफ़ बेजोस ही हैं ।
( यहां आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ इस तथ्य की ओर कि- नीचे की सूची फोर्ब्स द्वारा आधिकारिक रूप से जारी की गई सूची-2020 के आधार पर बनाया गया है जबकि ऊपर वाली सूची रियल टाइम में / वर्तमान समय के उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर बनाया गया है । )

- जेफ बेजोस ऐमज़ान के संस्थापक (कुल संपति $113 बिलियन डॉलर)
- बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक (कुल संपति $98 बिलियन डॉलर)
- बर्नाड अरनॉल्ट और परिवार -LVMH कंपनी (कुल संपति $76 बिलियन डॉलर)
- वारेन बफेट संस्थापक बर्क शायर हाथ वे (कुल संपति $67.5 बिलियन डॉलर)
- लॉरी एलिसन ओरेकल के फाउंडर (कुल संपति $59 बिलियन डॉलर)
- एमेनिको ऑरटेगा (कुल संपति $ 55.1 बिलियन डॉलर)
- मार्क जुकरबर्ग फ़ेसबुक के संस्थापक ( कुल संपति $54.7 बिलियन डॉलर )
- जिम वाल्टन वलमार्ट (कुल संपति $ 54.6 बिलियन डॉलर)
- एलिस वाल्टन वलमार्ट ( कुल संपति $ 54.4 बिलियन डॉलर)
- स्टीव वाल्टन वलमार्ट (कुल संपति $54.1 बिलियन डॉलर)
- स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट ( कुल संपति $ 52.7बिलियन डॉलर)
- कार्लोस स्लिम और परिवार (कुल संपति $52.1 बिलियन डॉलर)
- लैरी पेज संस्थापक गूगल (कुल संपति $50.9 बिलियन डॉलर)
- सर्गेई ब्रिन संस्थापक गूगल (कुल संपति $49.1बिलियन डॉलर)
- फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स और परिवार कंपनी लॉरियल समूह (कुल संपति $48.9 बिलियन डॉलर)
फोर्ब्स द्वारा जारी सूची को प्रतिदिन अपडेट करता है और रियल टाइम लिस्ट में टॉप 10 में कुछ नए लोग आ गए हैं । मुकेश अंबानी इस लिस्ट में अब 6ठवें नंबर पर थे जो 2021 में अभी 9 वें स्थान पर हैं ।
नोट :- जब जनवरी 2021 में मैं यह पोस्ट अपडेट कर रहा हूँ तो इस समय इन सभी अरबपतियों की कुल संपति के आधार पर यह लिस्ट मैंने बनाई है । जिसमें कुछ लोगों की संपति घटी है,कुछ की बढ़ी है । इसमें एक रोचक सत्य यह है कि सबसे अमीर लोगों की इस सूची (list of world’s richest man in Hindi ) में लोगों के नाम ऊपर नीचे होते रहते हैं पर नाम लगभग वहीं हैं ।
हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह प्रयास-जिसमें हमने आपको दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है के साथ फोर्ब्स द्वारा जारी लिस्ट को यथासंभव अपडेट कर विश्व के अमीर लोगों की लिस्ट आपके लिए तैयार और प्रस्तुत किया है, को आप सार्थक कहेंगे ।
कैसा लगा आपको हमारा यह लेख –duniya ka sabse amir aadmi या वो कौन से तथ्य हैं जिसको शामिल करने से यह लेख पूर्ण और उत्कृष्ट हो जाएगा ? कृपया अपने सुझावों से हमारा मार्गदर्शन जरूर करें । इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करिए क्योंकि Sharing is Caring !
बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..
अगर आपने यहां तक पढ़ लिया है तो आप से एक प्रश्न कि एक बिलियन का मतलब भारतीय रूपये में कितना होता है ? कम से कम ये कमेन्ट में जरूर लिख कर जाईये ।
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आपको हमारा फेसबुक पेज जरुर पसंद आएगा…! हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक >> विचारक्रांति फेसबुक पेज << पर क्लिक करके आप हमसे Facebook पर जुड़ सकतें हैं ।
निवेदन : – हमें अपनी टीम में ऐसे लोगों की जरूरत है जो हिन्दी में अच्छा लिख सकते हों । यदि आप हमारी टीम में एक कंटेन्ट राइटर के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो आगे दिए गए ईमेल पते पर मेल कीजिए । प्रत्येक लेख और आपकी लेखन क्षमता के हिसाब से उचित राशि प्रदान की जाएगी ।
इसके अलावा यदि कोई धनराशि प्राप्त किए बिना, आप हिंदी में कुछ मोटिवेशनल अथवा अन्य आर्टिकल लिख कर हमारा सहयोग करना चाहते हैं तो भी आपका स्वागत है ! लिख भेजिए अपने फोटो के साथ हमारे Email पते पर । हम उसे समीक्षा के पश्चात आपके नाम से प्रकाशित कर देंगे । हमसे जुड़ने के लिए संपर्क कीजिये Email :contact@vicharkranti.com
Reference: संदर्भ
- फोर्ब्स पत्रिका
- तथा विकिपिडिया