motivational shayari in hindi

प्रेरक शायरी रचनाएं एवं विचार

Written by-Khushboo

Updated on-

दोस्तों अगर आप गूगल/Google में इस पेज motivational shayari को ढूंढ कर पढ़ रहे हैं, तो ऐसा मानने का कोई कारण नहीं है कि आप अपने जीवन के लक्ष्यों के प्रति जागरूक अथवा सचेत नहीं होंगे. लेकिन यदि आपको आपके किसी मित्र ने इस पोस्ट को शेयर किया है तो भी इसे पढ़ना आपके लिए अच्छा ही रहेगा.

कई बार जब हम अपने जीवन में लक्ष्यों का निर्धारण कर लेते हैं. तो सबसे बड़ी बाधा जो लक्ष्य के संधान में लक्ष्य को प्राप्त करने में हमारे सामने आती है वह है:- हमारे आत्मविश्वास का कम पर जाना अथवा हमारे विश्वास का मजबूत नहीं होना. 

अगर हम अपने पूरे जीवन का एक समग्र विश्लेषण करें, तो अमूमन लगभग 70 साल की  जिंदगी में एक आदमी को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर काम करने के लिए अधिकतम 8 से 10 वर्ष मिलते हैं. उसमें ही तन्मयता और पूर्णता से किसी काम के प्रति स्वयं को समर्पित कर लाखों में कोई एक कीर्तिमान स्थापित कर देता है परंतु अधिकांश ऐसा नहीं कर पाते …!

अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के मार्ग में किसी भी प्रकार से हमारे पास हतोत्साहित होकर बैठने का समय नहीं है. क्योंकि हमें धरती पर परमात्मा ने भेजा है इसे थोड़ा और सुंदर थोड़ा और रमणीय और इंसानों के रहने के लिए थोड़ा और अनुकूल बनाने के लिए.. और महान कार्य कार्यों के निरापद पूर्णता के लिए उत्साह और प्रसन्नता अत्यावश्यक है.

संस्कृत हिंदी और उर्दू साहित्य में जोश भरने वाले ऐसे ही ओजपूर्ण श्लोक श्लोक दोहे और शेरों की कमी नहीं है. इस लेख में हमने आपके लिए उर्दू के कुछ महत्वपूर्ण शेर/urdu couplets motivational shayari प्रस्तुत करने की कोशिश की है.

समस्याएं हैं तो जीवन है. जिस दिन समस्या खत्म हो जाएगी शायद जीवन भी खत्म हो जाएगा. इसलिए इन परिस्थितियों में जब आपका  आत्मबल कमजोर पड़ने लगे, लक्ष्य के करीब पहुंचने के बावजूद भी ! तो इन पंक्तियों को याद करिएगा जो कुछ नामचीन लोगों (शख्सियतों) के द्वारा इस संसार को दिया गया एक उपहार है:- 

नीचे हम आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं motivational shayari,hindi quotes और Hindi Shayari…उर्दू तथा हिंदी की दुनिया के मशहूर शख्सियतों के द्वारा कहे गए कुछ शेर जो आप के जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे…ये प्रेरक शायरी (motivational shayari) motivational couplets  जीवन के कठिन वक़्त में भी आपका हौसला बढ़ाएगी… 

Top 30 Motivational Shayari in Hindi with Inspirational Thoughts

(1)

 ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले 
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है

(2)

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
मजरूह सुल्तानपुरी

(3)

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर

लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

मजरूह सुल्तानपुरी

(4)

दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए

#Nida Fajli

(5)

 सफर में मुश्किलें आऐ,
तो हिम्मत और बढ़ती है…
कोई अगर रास्ता रोके,
तो जुर्रत और बढ़ती है…
अगर बिकने पे आ जाओ,
तो घट जाते है दाम अक्सर…
ना बिकने का इरादा हो तो,
कीमत और बढ़ती है…                      

नवाज़ देवबंदी

(6)

 मेरे  जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा 

(6)


motivational shayari in hindi

motivatinal shayari, motivational urdu shayari hindi me , prerak shayari,

आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की,

मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की

(7)

 धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
निदा फ़ाज़ली

(8)

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा

हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

राहत इंदौरी

(9)

परिंदों को मिलेगी मंज़िल यक़ीनन ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं; 

वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

(10)

 मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही 
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

(11)

 नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं

(12)

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा

जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा

बिना संघर्ष के कोई चमक नहीं सकता यारो

जो जलेगा उसी दीये से तो उजाला होगा

motivational shayari of urdu in hindi

(13)

उठो तो ऐसे उठो, फक्र हो बुलंदी को भी;

झुको तो ऐसे झुको, बंदगी भी नाज़ करे

(14)

हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उठें

वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं।

साहिर लुधियानवी

(15)

motivational shayari in hindi,motivational couplets in hindi

राह संघर्ष की जो चलता है

वो ही संसार को बदलता है।

जिसने रातों से जंग जीती है

सूर्य बनकर वही निकलता है।

(16)

मंजिल उन्हीं को मिलती है

जिनके सपनों में जान होती है

पंखों से कुछ नहीं होता

 हौसलों से उड़ान होती है

(17)

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते

गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं

(18)

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं

वही दुनिया बदलते रहे हैं 

                                                            जिगर मुरादाबादी

(19)

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा

किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता

वसीम बरेलवी

motivational shayari

(20)

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते

जो मिल गया उसे खोया नहीं करते

हासिल उन्हें होती है सफलता

जो वक्त और हालात पर रोया नही करते 

(21)

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है

हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है 

डरने वाले को मिलता नहीं कुछ

जिंदगी में लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है”

(22)

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता

कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता

मेहनत करने से मुश्किलें हो जाती हैं आसान

क्योंकि

हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता

(23)

बदल जाओ वक्त के साथ,

या फिर वक्त बदलना सीखो,

मजबूरियों को मत कोसो,

हर हाल में चलना सीखो!

(24)

हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी

हमीं को शम्मा जलाने का हौसला न हुआ।

                                            क़ैसर-उल जाफ़री

(25)

जिंदगी  की यही रीति है

हार के बाद ही जीत है 

(26)

जहां चोट खाना, वहीं मुस्कुराना 

मगर इस अदा से कि रो दे ज़माना 

-वामिक जौनपुरी 

(27)

कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन

फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

(28)

चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है

जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते

– हफ़ीज़ बनारसी

(29)

बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो

ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो

– मीर तक़ी मीर

(30)

ये और बात कि आँधी हमारे बस में नही
मगर चराग़ जलाना तो इख़्तियार में है

– अज़हर इनायती

************************************

उम्मीद है इन शायरी को पढ़ने से आप जरूर अपने मंजिल को पाने की खातिर जोशो-जूनून से भर गए होंगे. कैसी लगी ये प्रस्तुति नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर अपने विचार लिखें

इन्हें भी पढ़िए:

Leave a Comment

Related Posts