motivational-books,motivational books in hindi,some must read books

टॉप 5 motivational books जो आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए

Written by-आर के चौधरी

Updated on-

यहां मैं motivational books in hindi की चर्चा करने जा रहा हूँ. इस लेख में मैं बस 5 किताबों का जिक्र कर रहा हूं. आप पहले इसे पढ़िए फिर आगे हम और भी किताबों के बारे में चर्चा करेंगे.

किताबें हमारा सबसे अच्छा दोस्त हैं ऐसी कहावतें तो हम बचपन से सुनते आए हैं. अपनी स्कूलिंग खत्म करने के बाद या उच्च शिक्षा के दौरान अथवा फिर ऐसे किसी दौर में जब हम स्वयं को एक सक्षम नागरिक के रूप में  स्थापित करने की कोशिश कर रहे हों. वह कौन-कौन सी महत्वपूर्ण किताबें हैं जो आपको पढ़नी चाहिए.जो आपके जीवन में आप को को सही दिशा में प्रेरित करने की सर्वोत्तम सर्वोत्कृष्ट साधन सिद्ध होंगी.

इस चर्चा में मैं सबसे पहले शामिल करना चाहूंगा नेपोलियन हिल द्वारा लिखी गई किताब Think and grow rich जिसका हिंदी अनुवाद “सोचिए और अमीर बनिए”  या “सोचो और अमीर बनो” इस नाम से बाजार में उपलब्ध है आप वहां से खरीद सकते हैं.अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं. तो हमने लिंक नीचे दिया है यहां से भी आप इस पुस्तक को ऑर्डर कर सकते हैं.

सभी पुस्तकों के लिंक नीचे दिए गए हैं.आप इस लिंक के माध्यम से अथवा अपनी मनपसंद की किसी और स्थान से भी यह पुस्तकें खरीद सकते हैं.Links तक पहुंचने के लिए कृपया पोस्ट को scroll कर के नीचे जाएं…

2nd motivational book

दूसरी बहुत ही प्रेरक किताब है  paulo coelho द्वारा लिखित पुस्तक The Alchemist / अलकेमिस्ट दोस्तों यह किताब हिंदी में भी  उपलब्ध है, आपको इसी नाम से मिल जाएगी. बहुत ही मर्मस्पर्शी और बहुत ही प्रेरणादायक किताब है. इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप अपने जीवन में निश्चय ही परिवर्तन महसूस करेंगे. इसका भी लिंक  हम ने नीचे दिया है आप चाहें तो इसे यहां से भी ऑर्डर कर सकते हैं.

3rd motivational book

तीसरी किताब जो मैं आपके लिए लेकर आ रहा हूं वह एक भारतीय नागरिक द्वारा लिखित है. जो कि एक अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक के रूप में विश्व विख्यात है. जी हां तीसरी किताब है शिवखेड़ा  जी द्वारा लिखित ”जीत आपकी”, यह भी बहुत ही प्रेरणादायक किताब है. इसे भी आप नीचे दिए गए लिंक  जो Amazon India के लिंक दिए गए हैं. उस पर क्लिक करके मंगा सकते हैं. यह किताब बाजार में भी इसी नाम से उपलब्ध है आप चाहे तो किसी बुक स्टोर से भी खरीद सकते हैं.


4th Book in top 5 motivational book

चौथी किताब जो पढ़ने के लिए मैं आपसे कह रहा हूं. वह बहुत ही खूबसूरत किताब है जिसे पढ़ने के बाद आप इस कॉलम में बिना कमेंट किए खुद को रोक नहीं पाएंगे… वह किताब है The Secret  जी हां दोस्तों रोंडा ब्रायन द्वारा लिखित The Secret. जिसमें उन्होंने Law of attraction के बारे में बताया है.

आकर्षण का सिद्धांत भौतिक विज्ञान में न्यूटन के द्वारा लिखा गया है लेकिन अगर आप जीवन में आकर्षण के सिद्धांत को वस्तुतः वास्तविक तौर पर जानना चाहते हैं, तो आपको  रोंडा ब्रायन द्वारा लिखित “द  सीक्रेट The Secret ” जो कि हिंदी में “रहस्य” नाम से बाजार में उपलब्ध है जरूर पढ़नी चाहिए .


इसके Flipkart और Amazon का लिंक हमने नीचे दिया है आप अगर चाहे तो उसे वहां से खरीद सकते हैं अन्यथा किसी भी बुक स्टोर से आप इसे प्राप्त कर सकते हैं.


5th motivational book

पांचवी किताब जो आपसे शेयर कर रहा हूं वह भी भारतीय मूल के मोटिवेशनल स्पीकर रॉबिन शर्मा Robin Sharma के द्वारा लिखा गया है. यह किताब भी बहुत ही प्रेरणा (motivation) देने  वाली बहुत ही प्रेरित करने वाली किताब है.

पुस्तक का नाम है The Monk who sold his ferrari हिंदी में यह पुस्तक “सन्यासी जिसने अपनी संपत्ति बेच दी” के नाम से उपलब्ध है. यह आपको प्रसिद्ध बुक स्टोर पर मिल जाएगी, अन्यथा आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं लिंक हमने नीचे दिया है.

मित्रों हमने यहां जो भी शेयर किया है वह आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ति की ओर प्रेरित करने वाली पुस्तकों के नाम ही है. अगर आप अन्य महत्वपूर्ण जीवन उपयोगी पुस्तकों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि ऐसी पुस्तकों के नाम भी आप के साथ हम साझा करें जो कि एक सफल जीवन जीने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी अथवा कुछ प्रेरक पुस्तकें जो आपने पढ़ी है जिस से हम सब को बहुत लाभ हो सकता है तो उसके नाम जरूर नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करें. तब तक के लिए

जय हिंद! जय भारत!

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

ऊपर बताये गए सभी पुस्तकों के क्रय हेतु लिंक:-

ये अफिलीऐटिड लिंक्स हैं ।

Leave a Comment

Related Posts