am और pm का मतलब (AM and PM meaning in Hindi) क्या होता है ? आप निश्चित रूप से इसी के बारे में जानने तथा ए.एम और पी.एम क्या होता है को और ठीक से समझने के लिए इस पोस्ट तक आए हैं।
आपका स्वागत है और आपको आपकी जिज्ञासा का शत प्रतिशत सही उत्तर मिलेगा लेकिन उसके पहले थोड़ी भूमिका समय के बारे में ,क्योंकि यही भूमिका समय मापन के पीछे की यही छोटी कहानी आपको दुबारा am और pm का अर्थ( Meaning of am pm) कभी भूलने नहीं देगी ।
इस आर्टिकल में आप को मिलेगी समय मापने की प्रक्रिया और घड़ी बनाने की कहानी के पीछे की हल्की सी झलक, साथ ही आप जान पाएंगे कि AM और PM का हिन्दी में अर्थ (AM and PM meaning in Hindi) एवं am और pm का फुल फॉर्म और आप जान पाएंगे कि लिखने में am और pm का ही उपयोग क्यों करते हैं ? चलिए बिना अधिक देरी किए चलते हैं Main Topic पर …
मित्र, इस डिजिटल जमाने में मोबाइल फोन और डिजिटल घड़ियों का दौर है। हाथ में बांधने वाली टिक-टिक घड़ी धीरे-धीरे चलन से बाहर होता जा रहा है । आप यह जानते ही होंगे कि डिजिटल घड़ियों में समय को am और pm में दिखाया जाता है ।
मुझे पक्का यकीन है कि am और pm (AM aur PM ka matlab) के बारे में आप इतना तो जानते ही होंगे कि am दोपहर से पहले वाली समय के साथ उपयोग करते हैं और PM दोपहर के बाद । लगे हाथ आज यह भी जान लीजिए की इस am और pm का मतलब हिंदी में क्या होता है ?
जानिए am और pm का मतलब(meaning of am pm)
Topic Index
meaning of am pm में अब बात मुख्य मुददें की वो भी विस्तार से.. । मित्र समय मापन के 12 घंटे की प्रणाली में पूरे 24 घंटे के एक दिन को 2 बराबर भागों में बांटा जाता है । एक हिस्से को am और pm से सूचित किया जाता है । ये सूचक लैटिन के शब्द meridiem (मेरीडियम) से बने हैं ।
पुनः am और pm वाले इन दो भागों में से प्रत्येक को 12 समान भागों (1,2,3,4,5,…. ,12 )में विभाजित किया जाता है जिसे हम अमूमन घंटा के नाम से जानते हैं ।
AM (Ante Meridiem)
यदि am के फुल फॉर्म (Full Form of AM) की बात करें तो am का फुल फॉर्म Ante Meridiem होता है। भले ही हम इसे इंग्लिश भाषा (रोमन लिपि ) में लिखतें हैं लेकिन ये है लैटिन भाषा का शब्द । meridiem का मतलब होता है Mid Day यानि दोपहर और ante शब्द का मतलब होता है पहले ।
हिन्दी में AM (ante meridiem) का अर्थ (AM Meaning in Hindi) हुआ दोपहर से पहले । सामान्यतः रात्रि के 12 बजे से लेकर दिन में दोपहर के 12 बजे तक के समय को हम am से सूचित करते हैं ।
PM (Post Meridiem)
दोस्त, यदि हम pm के फुल फॉर्म की बात करें तो pm का फुल फॉर्म Post Meridiem होता है । यह भी लैटिन भाषा का ही शब्द है । जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा और जाना कि Meridiem का मतलब Mid Day यानि दोपहर और post का मतलब बाद में होता है ।
तो दोपहर 12 बजे के बाद के समय यानि 12 बजे दिन से लेकर 12 बजे रात तक के समय के साथ हम pm शब्द लिखते हैं ।
12 Noon
एक ध्यान देने योग्य बात यह है कि 12 चाहे वह दिन का हो या रात का am और pm दोनों के हिस्से में आता है । इसलिए इसके साथ am या pm शब्द का उपयोग करना गलत है। इसलिए रात के 12:00 बजे के साथ हम 12:00 बजे मध्य रात्रि और दिन 12:00 के साथ हम 12:00 बजे मध्याह्न या दोपहर का उपयोग करते हैं ।
यदि आप इसके आगे पढ़ना चाहते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप आपको समय और समय को मापने से संबंधित तथ्यों के बारे में पढ़ना अच्छा लगता है । पढिए आगे इंसान के समय मापने की उत्सुकता और घड़ी बनाने की जिज्ञासा के पीछे का इतिहास…!
मानव और समय
समय हमेशा से इंसानों के लिए एक कुतूहल का विषय रहा है और विभिन्न सभ्यताओं ने समय को मापने और आने वाले भविष्य को झांकने की भरपूर कोशिश की है । समय विज्ञान के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण रहा है । तभी तो एक तरफ ये सात मौलिक मात्राओं में से एक है तो दूसरी ओर 4 Dimensional consideration में समय भी एक डायमेंसन है ।
यानि समय, साहित्य और विज्ञान दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है । दुनियां के विभिन्न धर्मों में भी समय की परिकल्पना अलग-अलग ढंग से की गई है। खैर विषयांतर से लौट चलते हैं अपने मूल विषय हिन्दी में am और pm के अर्थ (meaning of am pm) की ओर ….!
समय को मापने की प्रक्रिया में लोगों ने पृथ्वी की सूर्य के सापेक्ष स्थिति और अवस्था को आधार बनाया है । वहां से आगे बढ़ते हुए धूपघड़ी और रेतघड़ी से दुनियां जब और आगे बढ़ी तो फिर यांत्रिक घड़ी और अभी डिजिटल या इलेक्ट्रॉनिक घड़ी हमारे कलाईयों पर पहुंच गई ।
आज हम 12 के आधार वाले घड़ियों का उपयोग करतें हैं । ऐसा माना जाता है कि 12 के इस आधार का प्रयोग सबसे पहले मिस्र के निवासियों ने किया। उन्होंने 1 दिन को (यहां दिन यानी दिन और रात मिलाकर एक दिन की बात हम कर रहें हैं ) 24 बराबर भागों में विभाजित किया । समय का लेखा-जोखा करने के लिए कई प्रकार के यंत्र और उपकरण बनाएं और वहां से क्रमिक विकास को अपनाती हुई यह घड़ियां आज इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल रूप में हमारी कलाई पर बंधी हुई है ।
नोट: 12 के आधार वाले घड़ियों-यानि जो 12:00 बजे दिन से लेकर के 12:00 बजे रात और 12:00 बजे रात से लेकर 12:00 बजे दिन यानि पूरे 24 घंटे में में जो दो बारह घंटे की परिकल्पना है, उसे ही हम 12 का आधार कह रहें हैं।
आपके लिए कुछ अन्य आर्टिकल:-
meaning of am pm से जुड़े कुछ प्रश्न
AM PM का फुल फॉर्म क्या होता है ?
AM का फुल फॉर्म होता है Ante Meridiem और PM का फुल फॉर्म होता है Post Meridiem
am और pm किस भाषा का शब्द है ?
मूल रूप ये AM और PM लैटिन भाषा का शब्द है ।
क्या होता है am और pm का मतलब ?
AM(Ante Meridiem) का मतलब होता है पूर्वाहन (यानि कि रात्रि के 12 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक का समय ) और PM (Post Meridiem) का मतलब होता है अपराह्न (यानि दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि के 12 बजे तक का समय )
am और pm के बारे में जानना क्यों जरूरी है ?
क्योंकि जितनी भी डिजिटल घड़ियाँ हैं सभी इसी फॉर्मेट में समय दिखाती है । भारतीय रेल और हवाई यातायात के लिए भी इसी मानक का पालन किया जाता है । इसलिए meaning of am pm जानना जरूरी … !
निष्कर्ष एवं सारांश
हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख AM and PM meaning in Hindi जिसमें हमने am और pm से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा की है आपको पसंद आया होगा । आपको ए.एम और पी.एम क्या होता है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी मिल गई होगी ।
दोस्त समय से बढ़कर शायद इस दुनियाँ में कोई चीज नहीं इसलिए समय को महत्व देना ही जिंदगी को महत्व देना है । और यदि आप demotivated फ़ील कर रहे हैं तो विज़िट कीजिए हमारे motivation section । याद बस इतना रखिएगा कि समय को भी बदलने के लिए समय की जरूरत पड़ती है ।
कोई भी सुझाव या अन्य टिप्पणी नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं …लिख कर जरूर भेजें ! यदि संभव हो तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर करिए और विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आते रहिए ।
अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..
निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।
References (संदर्भ):–
- विकिपिडिया
- वेदन्तु और अन्य समग्रियां