lion mentality

Lion Mentality- Success पाने का जबरदस्त तरीका

Written by-आर के चौधरी

Updated on-

इस लेख में बात lion mentality की ! दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ! दुनिया क्या कहेगी, यह दुनिया का सबसे बड़ा डर है। इस डर  के साथ आप  हमेशा अनिश्चितता में जिएंगे । खुले मन से , कभी नहीं जी पाएंगे। lion mentality की बात करने से पहले ये समझ लीजिए कि यदि आपको अपनी लाइफ का पूरा  नियंत्रण (full control of your life)  चाहिए  तो इस डर से आपको बाहर आना ही पड़ेगा।

एक lion  कभी भी आधे अधूरे मन से कोई कार्य नहीं करता वह जब भी और जो भी काम करता है पूरी ताकत पूरा विश्वास और पूरी क्षमता के साथ करता है और तब तक करता रहता है जब तक कि उसका काम पूरा ना हो जाए । एक liion का self confidence और belief system ही उसे अलग बनाता है । इसीलिए वह अपनी animal किंगडम का राजा है । 

दोस्त ! प्रकृति हमें बहुत कुछ सिखाती है । सक्सेस fundas भी प्रकृति से,  बेहतरीन ढंग से सीखी जा सकती है ।  सक्सेस प्रिंसिपल और  लाइफ लेसन, जैसी  तमाम चीजें प्रकृति में मौजूद विभिन्न जीव जंतुओं और तत्वों से सीखी जा सकती है ।  इस विचारक्रान्ति लेख में बात Lion Mentality और Lion Attitude से सीखने लायक Learnings की । 

Pin Point Focus and Patience

एक lion  जब भी शिकार करता है तो वह उससे पहले उसे पकड़ने के लिए तैयारी करता है। वह अपने शिकार को पूरे फोकस के साथ देखता है उसकी position को analyze करता है और सही समय का इंतजार भी करता है । 

शिकार के करीब आते ही वह उसे अपने गिरफ्त में ले लेता है ।  इस दौरान उसका फोकस अपने peak  पर रहता है । कारण थोड़ी सी चूक से वह अपने लक्ष्य से दूर हो सकता है । 

यहां से लर्निंग है कि आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखिए और सही समय पर सही action लेना सीखिए । 

Confident Approach

एक lion जो भी करता है पूरे भरोसे और विश्वास के साथ करता है ।  उसे क्या करना है इस बात को लेकर वह कभी भी संशय की स्थिति में नहीं रहता , बल्कि पूरी तरह से क्लियर होता है । 

उसका सेल्फ कॉन्फिडेंस और self belief अटूट और अडिग होता है । जीवन में किसी भी प्रकार  के अचीवमेंट के लिए सेल्फ कॉन्फिडेंस सबसे बड़ा हथियार होता है। किसी भी सफलता में पूरी निश्चिता के साथ लिया गया निर्णय बहुत महत्वपूर्ण होता है , 

 जवाब अपने अंतर्मन पर विश्वास करते हुए किसी काम को हाथ लगाते हैं तो आप उस काम को पूरी निष्ठा जिम्मेदारी और एकाग्रता responsibility, ownership & Action से निभाते है । जो आप के सफल होने की गारंटी है । 

Willing to Fight

शेर हर उस चीज के लिए जो उसके जीवन में महत्व रखता है के लिए protective होता है । उसको संभाल कर अपने पास रखने के लिए पूरी ताकत लगा देता है। 

फिर चाहे उसके परिवार की सुरक्षा हो या उसके एरिया की सुरक्षा या उसके अस्तित्व और आजादी की सुरक्षा की बात हो ।  एक शेर अपनी बादशाहत और प्रभुत्व बरकरार रखने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार होता है । 

इसके लिए वह हर प्रकार की चुनौतियों से दो दो हाथ  करने को तैयार रहता है। भले ही इसकी कीमत उसकी जान ही क्यों ने हो !

 यहाँ से लर्निंग है कि यदि आपको कुछ चाहिए तो आपको उसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी हर सक्सेस का हर अचीवमेंट का एक वैल्यू है एक कॉस्ट है जो दिए बिना आप सफल नहीं हो सकते ! 

आपको देखना और निर्धारित करना पड़ेगा कि आप जो पांच आते हैं उसके लिए चुकाना क्या चाहते है ? 

जो उसकी लाइफ में वैल्युएट करता है के लिए प्रोटेक्टिव है एक संरक्षण की तरह काम करता है संरक्षक की तरह काम करता है एक संरक्षक की तरह काम करता है चाहे यह उसका परिवार हो उसका एरिया हो या फिर उसके खाने का सामान आपको यहां से यह सीखनी चाहिए कि ऐसा कोई भी चीज जो शारीरिक भौतिक या आत्मीय स्तर पर आपके लिए महत्वपूर्ण है उसे अपने पास रखने के लिए आपको संघर्ष करने को तैयार होना चाहिए

Team Effort 

एक lion  ग्रुप में मिलकर शिकार करना पसंद करता है ।  एक lion अधिकांशतः मिलकर शिकार करता है । यह कैट फैमिली में थोड़ा यूनिक है । मिलकर काम करने से जहां सक्सेस रेट बढ़ता है वही परेशानी घटती है

 यहां से लर्निंग है कि  अपने लक्ष्य तक आसानी से  पहुंचने के लिए हमें टीम बनाकर कोशिश करनी चाहिए टीम effort लगाना चाहिए । team effort हमेशा success की संभावना को बढ़ाता है । 

Attitude

एक शेर का एटीट्यूड अलग होता है और यह एटीट्यूड उसके बिल्ली सिस्टम के कारण उसके अंदर आता है । एक शेर ना तो हाथी जितना विशाल है न  जिराफ के बराबर लंबा है नवल लोमड़ी से तेज सोच सकता है ना चीता से तेज भाग सकता है 

लेकिन उसका belief सिस्टम  है कि हाथी को देख कर उसे लंच दिखता है और हाथी का बिलीफ सिस्टम है कि वह शेर को देखते ही उसे एक इंटर समझता है । 

 एक lion  की डिक्शनरी में surrender  जैसा कोई word  नहीं है । जब तक चलता है उसकी सांस तब तक उसके मन में रहता है – जीतने का विश्वास !  

ऐसा नहीं कि लाइन का हर प्रयास सफल होता है लेकिन कोई भी हिली और उससे अगले सक्सेस के लिए ट्राई करने से नहीं रोक पाता है। 

यहां से सीख रही है जब तक तन में आज और मन में विश्वास है सफलता हमसे दूर नहीं हो सकती  बस आप मन से मत हारिए मन के हारे हार है मन के जीते जीत ! इस लायन मेंटालिटी आर्टिकल को पढ़ने के बाद सक्सेस को अच्छी करने के लिए किस वेद अपने मन में बड़ा करिए क्योंकि एक जिद्दी आदमी  ही जीवन में ऊंचाइयों को प्राप्त करता है साधारण मानसिकता के लोग साधारण जिंदगी जी कर चले जाते हैं उनको कोई याद नहीं रखता

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह Lion Mentality से जुड़ा लेख आपको पसंद आया होगा । इस लेख पर आपके सलाह सुझाव और प्रश्न कमेन्ट बॉक्स में सादर आमंत्रित है । …लिख कर जरूर भेजें ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..video नीचे दिया गया है ।

Lion Mentality Video

Leave a Comment

Related Posts