Nez-ad
होमBiographyलता मंगेशकर की जीवनी जिसके लिए झुका देश का झण्डा | Lata...

लता मंगेशकर की जीवनी जिसके लिए झुका देश का झण्डा | Lata Mangeshkar Bio Hindi

Nez-ad

भारत की स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर जी (Lata Mangeshkar)  का 6 फ़रवरी को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । हिन्दी सिनेमा और संगीत का एक पूरा दौर उनसे प्रभावित रहा है । उनके गीतों ने भारत के तीन से चार पीढ़ियों को सम्मोहित किया है और आगे भी करती रहेंगी। 

उन्होंने 20 भाषाओं में लगभग 30,000 से अधिक गाने गाए है जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकार्ड है । उनकी सुरीली आवाज ने  हम भारतवासी के जीवन के विभिन्न आयामों को छुआ है। जिस तरह से संगीत ने उनके जीवन को पूर्णता दी उसी प्रकार उनके गीतों की दुनिया दीवानी रही है एक पूरा जेनरेशन दीवाना रहा है। ऐसे में महत्वपूर्ण हो जाता है उनके बारे में जानना। चलिए आगे जानते हैं लता मंगेशकर जी के जीवन से संबंधित कुछ प्रमुख पहलुओं को। 

Advt.-ez

लता मंगेशकर की पारिवारिक एवं प्रारम्भिक विवरण

जन्म 28 सितम्बर 1929
माता नाम शवेन्ती मंगेशकर 
पिता नाम दीनानाथ मंगेशकर 
कार्यकाल1942 से अब तक
राष्ट्रीयताभारतीय 
मृत्यु6 फरवरी 2022 ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई
अन्य नामस्वर-साम्राज्ञी” ; “राष्ट्र की आवाज” ; “सहश्राबदी की आवाज” ; “भारत कोकिला
व्यवसायपार्श्वगायिका, संगीत निदेशक, निर्माता  
संबंधीआशा भोसले (बहन), ऊषा मंगेशकर (बहन) ,मीना खाडीकर् (बहन) हृदयनाथ मंगेशकर (भाई)
पुरस्कारराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार BFJA Awards, Filmfare Award for Best Female Playback Singer, फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार, फिल्मफेयर आजीवन लब्धि पुरस्कार, पदम श्री,पद्म विभूषण एवं भारत रत्न

लता दीदी को श्रद्धांजलि !

lata mangeshkar biography and her achievements

पुरस्कार और योगदान 

जहां तक योगदान की बात करें तो उनका योगदान भारतीय संगीत के लिए अतुलनीय है।  मानवीय संवेदना के सभी पहलुओं को चाहे विरह – वियोग से लेकर विदाई हो या प्रेम सहित राष्ट्रभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत गीतों में भी उन्होंने अपनी आवाज दी है । 

Advt.-ez

उन्हें लगभग भारत के सभी बड़े सम्मान मिल चुके हैं । उनकी कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब उनके नाम पर अलग-अलग राज्यों में लोगों को सम्मान मिलता है । लता मंगेशकर अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट महाराष्ट्र सरकार के द्वारा और मध्य प्रदेश की सरकार लता मंगेशकर अवॉर्ड देती है 1984 से

 अब संक्षेप में जानते हैं लता मंगेश कर को मिले पुरस्कारों के बारे में ।

लता मंगेशकर को मिले पुरस्कारों की सूची

यहां हमने सिर्फ बड़े पुरस्कारों को शामिल किया है । यदि छोटे मोटे सभी पुरस्कारों को शामिल करें तो सूची काफी विशाल हो जाएगी । इसलिए जानिए कुछ प्रमुख पुरस्कारों के बारे में जिनमें से एक मिलना भी अपने आप में बड़ी बात होती है लता दीदी को …! आप खुद ही पढ़ लीजिए आगे …

  1. पद्म भूषण 1969
  2.  पद्म विभूषण 1999
  3.  ज़ी सिने अवॉर्ड 1999
  4.  दादा साहब फाल्के पुरस्कार 1989
  5.  महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 1997
  6.  एनटीआर नेशनल अवॉर्ड 1999
  7.  भारत रत्न 2001 
  8.  राष्ट्रीय फिल्म  पुरस्कार 
    1. 1972- फिल्म परिचय के लिए
    2.  1974- फिल्म कोरा कागज के लिए
    3.  1990- फिल्म लेकिन के लिए 
  9. फिल्मफेयर पुरस्कार 
    1. मधुमति फिल्म में आजा रे परदेसी गीत के लिए
    2.  20 साल बाद फिल्म में कहीं दीप जले कहीं दिल
    3.  1966 में खानदान में तुम्हीं मेरे मंदिर तुम्हीं मेरी पूजा के लिए
    4.  1970 में जीने की राह फिल्म में आप मुझे अच्छे लगने लगे
    5.  1993 में उन्हें फिल्म फेयर की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
    6.  1994 में हम आपके हैं कौन सिनेमा में दीदी तेरा देवर दीवाना गीत के लिए उन्हें फिल्मफेयर के स्पेशल अवार्ड दिया गया
    7.  2004 में भी फिल्म फेयर के 50 साल पूरे होने पर उन्हें सम्मानित किया गया था। 
  10. फ्रांस का लीजन ऑफ ऑनर अवॉर्ड 2007
  11. एनआर नेशनल अवार्ड 2009

लता मंगेशकर से जुड़े कुछ अनजान तथ्य

  1. अपने पिता की मृत्यु के पश्चात उन्होंने सात से आठ फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया था।  एक गायिका के रूप में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मराठी फिल्म किट्टी हसल से किया लेकिन संयोगवश उस फिल्म में उनका गया गाना कभी रिलीज नहीं हो पाया। 
  2. ऐ मेरे वतन के लोगों – गीत से उनको असीम प्रसिद्धि मिली वह पहला डुएट सॉन्ग था जिसमें उन्होंने अपनी बहन आशा भोसले के साथ गाया था। 
  3.  राज्यसभा का सदस्य मनोनीत होने के बाद अपने खराब स्वास्थ्य के कारण वह एक भी दिन  सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकीं  और उन्होंने वहां से कोई सैलरी भी नहीं ली । 
  4.  प्रसिद्ध गायिका नूरजहां ने महज 14 वर्ष की उम्र में उनकी आवाज सुनने के बाद कहा था कि यह आगे चलकर बड़ा नाम करेगी । 
  5. बड़े गुलाम अली खान लता मंगेशकर के प्रशंसकों  में से एक थे। 
  6. कभी कभार लता मंगेशकर जी का नाम राज सिंह डूंगरपुर से भी जुड़ता रहा है । 

लता जी के जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (FAQ)

लता मंगेशकर की उम्र कितनी थी ?

लता मंगेशकर 92 वर्ष की थी ।

लता मंगेशकर का निधन कब हुआ ?

लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी को 92 वर्ष की आयु में ब्रीच कैंडी अस्पताल , मुंबई में हुआ ।

Advt.-ez

लता मंगेशकर का पहला गाना कौन सा था ?

लता मंगेशकर का पहला गाना मराठी में था जो कभी रिलीज नहीं हो पाया । उनका पहला हिन्दी गाना जो रीलिज हुआ था है – ” पा लागू कर जोड़ी रे ! ” फिल्म थी – आपकी सेवा में

लता मंगेशकर के पति का नाम क्या था ?

लता मंगेशकर जीवन भर अविवाहित रहीं ।

लता मंगेशकर के पिता का नाम क्या था ?

उनके पिता का नाम पंडित दीनानाथ मंगेशकर था।

लता मंगेशकर कब से गाना शुरू किया ?

लता मंगेशकर ने महज 5 वर्ष की आयु से ही गाना शुरू कर दिया था ।

लता मंगेशकर को भारत रत्न कब मिला ?

लता दीदी (लता मंगेशकर ) को 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।

ऐसे महान लता मंगेशकर-Lata Mangeshkar का हम सबके बीच से चले जाना सच में भारतवर्ष समेत पूरी दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति है।  लेकिन उनके गाने की तरह जिसमें उन्होंने गया है – कि ” मेरी आवाज ही पहचान है “भले ही उनका नश्वर शरीर हमारे बीच से चला गया हो लेकिन वह अपने स्वर और संगीत के माध्यम से हमारे बीच युगों युगों तक रहेंगी । ऐसे महान व्यक्तित्व को हम विचार क्रांति परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad