Nez-ad
होमप्रेरणा (Motivation)काम के बने रहो तभी दुनियाँ पूछती है !

काम के बने रहो तभी दुनियाँ पूछती है !

Nez-ad

अपनी व्यस्तता के बीच आपके लिए कुछ उपयोगी लिखने को अपनी जिम्मेदारी मानता हूँ । आज इस छोटी सी कहानी के माध्यम से जीवन दर्शन की एक गूढ़ बात आपके लिए .. उम्मीद है आपको पसंद आएगी । इस छोटी कहानी को पढ़ने के बाद अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें ।

उपयोगिता

नंदनवन के किसी गुफा में एक शेर रहता था । 1 दिन एक चूहा उधर आया और वहीं शेर के गुफा के करीब ही अपना बिल बना कर रहने लगा ! वो चूहा शेर के आसपास काफी धमा चौकड़ी मचाता ! जब शेर सो जाता तो वह चूहा अपने बिल से बाहर आकर कभी शेर के शरीर पर कूदने लगता, तो कभी शेर के बाल कुतरने लगता तो कभी कुछ और कभी कुछ और .. !

Advt.-ez
motivational story in hindi-kaam ke bano tabhi duniya boochhati hai

और शेर के उठते ही नौ दो ग्यारह हो जाता  ! अपने कटे हुए बाल देखकर शेर को गुस्सा तो बहुत आता था लेकिन .. लेकिन वह कुछ कर नहीं पा रहा था , आखिर चूहा उसकी पकड़ में ही नहीं आ रहा था । 

उसने बहुत कोशिशे की लेकिन शेर, चूहे को पकड़ नहीं पाया। छोटा सा चूहा शेर  के जागते ही अपने बिल में घुस जाता।  आखिर चूहे से परेशान शेर को 1 दिन एक तरकीब सूझी।

Advt.-ez

उसने एक बिल्ली को अपनी सुरक्षा में लगा लिया। अब चूहा जैसे ही ऊपर आने की कोशीश करता , बिल्ली म्याऊँ करके गुर्राती बस फिर क्या था चूहा डर कर बिल में में घुस जाता । इस तरह शेर बहुत आराम से अपनी नींद पूरी करने लगा और चूहा मारे भूख के बहुत दुर्बल हो गया  !

बिल्ली की तो मौज थी ।  शेर को चूहे से सुरक्षा देने के बदले उसे हर दिन शानदार भोजन जो मिलता और बिल्ली की जिंदगी बड़े आराम से बिना किसी तकलीफ के चल रही थी । 

थोड़े दिनों यह सिलसिला चलता रहा लेकिन एक दिन भूख से बिलबिला कर चूहा अपने बिल से बाहर निकलने को मजबूर हो गया । और जैसा कि स्वाभिक सा डर था बिल्ली ने उसे अपना शिकार भी बना लिया 

अब शेर को किसी भी चूहे का डर नहीं रहा फिर  वह बिल्ली को भोजन भला  क्यों  देगा ? 

शेर ने बिल्ली को खाना देना बंद कर दिया ।  बिल्ली को अब बात समझ में आने लगी थी .. लेकिन अब देर हो गयी थी !

Advt.-ez

और यदि आपको अपनी पूछ बनाए रखनी हो तो अपनी उपयोगिता को भी बनाए रखना जरूरी है ।

उम्मीद है यह छोटी सी कहानी आपको पसंद आई होगी । इस पर अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखिए । विचारक्रान्ति को विभिन्न official social media handles पर फॉलो भी कर लीजिए !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Nez-ad
आर के चौधरी
आर के चौधरीhttps://vicharkranti.com/category/motivation/
लिखने का शौक है और पढ़ने का जूनून । जिंदगी की भागमभाग में किताबों से अपनी यारी है ... जब भी कुछ अच्छा पढ़ता हूँ या सुनता हूँ लगता है किसी और से बाँट लूँ । फुरसत के लम्हों में बस इसी मोह के मातहत मेरे लिए कलम उठाना लाचारी है । मेरी लेखनी आपकी सफलता का संबल बने, तो फिर - इससे अधिक अपनी जिंदगी में मुझे क्या चाहिए !!!

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad