income tax officer kaise bane

इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें?

Written by-VicharKranti Editorial Team

Updated on-

इस लेख income tax officer kaise bane में आप जान पाएंगे इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आवश्यक योग्यताओं एवं अर्हताओं के बारे में । इसके साथ ही एक ITO-Income Tax Officer के रूप में आपको मिलने वाली अन्य सुविधाओं एवं कार्यों के बारे में भी आप जान पाएंगे ।
वर्तमान समय में अधिकांश युवा करियर के लिहाज से एक सफल और सम्मानित पद प्राप्त करना चाहते हैं। जिसके लिए वे एक ऐसे करियर का विकल्प चुनते हैं, जो उनके भविष्य की उन्नति में सहायक हो। ऐसे में बहुतेरे युवाओं का सपना भारत सरकार के कुछ सबसे प्रतिष्ठित विभागों मे से एक …आयकर विभाग में बतौर इनकम टैक्स अधिकारी कार्यरत होना हो सकता है।

यदि आप भी इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की योग्यता से लेकर प्रमुख परीक्षाओं तक की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। क्योंकि जब तक आपको अपने लक्ष्य से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त नहीं होगी, तब तक आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में असमर्थ रहेंगे।

यदि आप एक आयकर अधिकारी बनना चाहते हैं, तो यह लेख आपको वह सारी जानकारी प्रदान करेगा जिसकी आपको आवश्यकता है। इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक पूरी बात जानने के लिए इस आर्टिकल इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? income tax officer kaise bane को जरूर पूरा पढ़ें ।

income tax officer kaise bane
income tax officer kaise bane

इनकम टैक्स अधिकारी क्या है?

Topic Index

भारत सरकार के आयकर विभाग में कार्यरत वह कर्मचारी जो – जो भारत सरकार के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (central board of direct tax) के तहत आयकर से संबंधित विभिन्न मामलों पर कार्य करता है।

इसके साथ ही एक आयकर अधिकारी को कर वसूली से संबंधित विभिन्न कार्यों को अंजाम देना होता है । विभिन्न दस्तावेज को संबंधित व्यक्तियों और संस्थाओं के लिए के लिए प्रेषित करना एवं इसके साथ ही काला धन और हवाला कारोबार में सम्मिलित व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ना भी इसी विभाग में कार्यरत व्यक्ति के कार्य होते है। इनके अलावा भी आयकर अधिकारी को अन्य कार्य भी  सम्पूर्ण ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व दृढ़ता के साथ पूरे करने होते हैं।

इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आवश्यक योग्यता/ पात्रता

इस लेख income tax officer kaise bane में आगे जानिए income tax officer बनने के लिए आवश्यक योग्यताओं एवं अन्य मानदंडों के बारे में । इन मानदंडों को पूरा करने के बाद ही आप इस पद तक पहुँच सकते हैं।

  • इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। आप किसी भी स्ट्रीम से स्नातक की डिग्री प्राप्त करते हैं, तो आप इनकम टैक्स अधिकारी बनने की योग्यता की पहली सीढ़ी चढ़ जाते हैं।
  • इसके साथ इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा में बैठने योग्य होना होता है जिसमें आपको कई शर्ते पूरी करनी होती है। कुछ प्रमुख शर्तों का उल्लेख नीचे किया जा रहा है ।
  • इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आवश्यक उम्र सीमा है 21 से 27 वर्ष  । 
    • हालांकि इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए तथा SSC CGL की परीक्षा में शामिल होने के लिए एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है। ये छूट कुछ इस प्रकार हैं –
    • एससी/ एसटी श्रेणी – 5 वर्ष की छूट
    • ओबीसी श्रेणी – 3 वर्ष की छूट
    • PWD श्रेणी – 10 वर्ष की छूट

इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए शारीरिक योग्यता

इस लेख income tax officer kaise bane में आगे जानिए एक income tax officer बनने के लिए अनिवार्य रूप से आवश्यक शारीरिक योग्यताओं को जो कि हैं-

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

  • इनकम टैक्स अधिकारी भर्ती के इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 157.5 सेमी होना अनिवार्य है।
  • छाती 81 सेमी होनी चाहिए।
  • पुरुष उम्मीदवार को 15 मिनट में 1600 मीटर पैदल चलना होता है।
  •  उम्मीदवार को 30 मिनट में 8 किलोमीटर साइकिलिंग करना अनिवार्य है।

महिला उम्मीदवार के लिए

  • महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 152 सेमी तक होना अनिवार्य है।
  • महिला उम्मीदवार का वजन 48 किलो तक होना चाहिए।
  • 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी पैदल चलनी होती है । 
  • 20 मिनट में 3 किमी साइकिलिंग करनी होती है।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की चयन प्रक्रिया

यदि आप उपरोक्त योग्यताओं की पूर्ति में सफल हो जाते हैं, तो इसके बाद इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए आपको SSC CGL की परीक्षा में ;भाग लेकर उसे पास करनी होती है , उसमें उत्तीर्ण होना होता है।  SSC CGL की परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती है, जिसे निम्नलिखित तीन चरणों में विभाजित किया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा 

आयकर अधिकारी बनने के लिए, पहला कदम प्रारंभिक एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण करना है। प्रारंभिक परीक्षा में, उम्मीदवार को 100-100 अंक के दो पेपर देने होते हैं। यह दोनों ही पेपर अलग-अलग पाठ्यक्रम/सिलेबस पर आधारित होते हैं।

मुख्य परीक्षा 

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जब आप एसएससी सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको मुख्य परीक्षा से गुजरना पड़ता है। यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के मुताबिक बेहद कठिन होती है। इस परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवार को 5 पेपर देने होते हैं। यह पांचो पेपर अलग-अलग पाठ्यक्रम व अलग-अलग समय पर निर्धारित होते हैं। इन पेपरों के अंक भी अलग-अलग निश्चित किए गए हैं।

साक्षात्कार

इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए इच्छुक उम्मीदवार जब प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है, तो उसके बाद उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण साक्षात्कार के लिए चयनित होता है। साक्षात्कार में उम्मीदवार का पर्सनालिटी टेस्ट व जनरल एबिलिटी टेस्ट (general ability test)  शामिल होता है। यदि उम्मीदवार साक्षात्कार की परीक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर लेता है। तब वह अंतिम रूप से income tax officer पद पर नियुक्ति के लिए चयनित हो जाता है । 

इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी अथवा वेतन

एक इनकम टैक्स ऑफिसर का मासिक वेतन 9400  से 34800 वेतनमान वाले pay band के अंतर्गत होता है । इस निश्चित आय के साथ ही उन्हें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी दिए जाते हैं। पारिवारिक स्वास्थ्य के लिए भी सुविधा प्रदान की जाती है।  इसके अतिरिक्त देश के अलग-अलग राज्यों में इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी थोड़ी बहुत हो सकती  जो मूलतः उनके भत्ते में आए परिवर्तन पर ही निर्भर करता है । 

Income Tax Officer kaise bane FAQ

आईए आगे इस पोस्ट income tax officer kaise bane में जानते हैं इस लेख पर आपके मन में उठे संभावित प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में –

एक इनकम टैक्स अधिकारी किस विभाग में काम करता है?

उत्तर- इनकम टैक्स अधिकारी भारत के आयकर विभाग के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्य करता है। भारत सरकार द्वारा जितने भी कर संबंधित प्रक्रिया पूरी की जाती है, उनमें इनकम टैक्स अधिकारी की भूमिका प्रमुख रहती है।

क्या बारहवीं कक्षा के बाद आयकर अधिकारी बना जा सकता है?

उत्तर- यदि आप यह विचार कर रहे हैं कि 12 वीं कक्षा पास करने के बाद आप इनकम टैक्स अधिकारी बन सकते हैं तो यह असंभव है। एक इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आपको स्नातक/ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। 

इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए 12वीं कक्षा में तथा ग्रेजुएशन में कौन से विषय लेना अनिवार्य है?

उत्तर- यदि आप इस प्रश्न को लेकर दुविधा में है कि इनकम टैक्स अधिकारी के लिए 12 वीं व ग्रेजुएशन में कौन से विषय लेना चाहिए तो आपको हम बता दें कि, आप किसी भी विषय अथवा स्ट्रीम से 12वीं व ग्रेजुएशन पास करते ही इनकम टैक्स अधिकारी के योग्य हो जाते हैं।

क्या स्नातक तृतीय वर्ष में इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर- जी हां, यदि आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हैं तो आप भी इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए होने वाली परीक्षा SSC CGL के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के कितने चरण होते हैं?

उत्तर- इनकम टैक्स अधिकारी बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा पास करने होती है। यह परीक्षा चार चरणों में ली जाती है।

एक इनकम टैक्स ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है ?

एक income tax officer की सैलरी 9300-34800 वाली वेतनमान वाली होती है । वर्तमान 7th pay level में लेवल 6 की । इसके अतिरिक्त उन्हें विभिन्न सुविधाएं एवं भत्ते मिलते हैं।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह लेख income tax officer kaise bane जिसमें हमने आपको इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने के बारे में बताया है, आपको पसंद आया होगा । इस लेख पर अपने विचार एवं संसोधन हेतु सुझाव सहित अन्य प्रकार की टिप्पणियां नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

विचारक्रान्ति के लिए-अंशिका

ssc की official website

Leave a Comment

Related Posts