होमकरियर(Career)IES की परीक्षा योग्यता पद एवं सुविधाएं

IES की परीक्षा योग्यता पद एवं सुविधाएं

ad-

IES Exam Full Detail in Hindi

अगर आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और इंजीनियरिंग के बाद करियर विकल्पों के बारे में जानना चाहते हैं ,तो यह लेख आपके लिए ही है , इसे अंत तक पढ़िए । इस लेख में हमने IES- Indian Engineering Service Officer के रूप में मिलने वाली सुविधाओं, जिम्मेदारियों और उनके महत्व के साथ, IES के पद पर चयन हेतु यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से उल्लेख किया है।

Advertisements

साथ ही इस लेख को आगे पढ़ते हुए आप जान पाएंगे कि IES के पद पर चयनित होने के बाद आपको किस प्रकार की संस्थाओं में कार्य करने के मौके मिलेंगे । करियर अपॉर्चुनिटी क्या  होगी ? तथा भविष्य में किस प्रकार की ग्रोथ और पद एवं वेतन की उम्मीद आप कर सकतें हैं ।

अनुक्रमणिका | Index दिखाएं

IES होता क्या है ?

IES का पूरा नाम इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज(Indian Engineering Services) है । IES परीक्षा उस सेवा विषय से संबंधित है, जिसके द्वारा अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार एक Techno-Managerial Officer के रूप में भारत सरकार की विभिन्न इंजीनियरिंग, तकनीक एवं प्रबंधन से जुड़े कामों  की ज़िम्मेदारी संभालने का काम करते हैं ।

IES भारत सरकार के विभिन्न विभागों में संचालित होने वाले अभियंत्रण से संबंधित कार्य को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी संभालते हैं । IES के लिए उम्मीदवारों का चयन ,अधिकारियों की नियुक्ति UPSC(Union Public Service Commission) के द्वारा ही होता है।  विभागीय नियुक्ति के संबंध में नीचे लिखा गया है…।

IAS तथा IES में अंतर क्या है ?

भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय इंजीनियरिंग सेवा दोनों ही परीक्षाओं का संचालन तथा उम्मीदवारों का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  के द्वारा ही किया जाता है । फिर भी इन दोनों ही परीक्षाओं के द्वारा चयनित उम्मीदवारों की भूमिका अलग-अलग होती है ।

IES अधिकारी के रूप में चयनित उम्मीदवार भारत सरकार की विभिन्न तकनीकी विभागों में तकनीकी जिम्मेदारियों को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । वहीं आईएएस(IAS) भारत सरकार की विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालते हैं ।

IES की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सड़क दूरसंचार रेलवे तथा अन्य विभागों में नियुक्त किए जाते हैं, जबकि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस(IAS) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को IRS,IPS IAS  तथा IFS जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्षेत्रों (Administrative Service Areas) में काम करने का मौका मिलता है ।

IES की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार सड़क दूरसंचार रेलवे तथा अन्य विभागों में नियुक्त किए जाते हैं, जबकि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस(IAS) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को IRS,IPS IAS  तथा IFS जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्षेत्रों (Administrative Service Areas) में काम करने का मौका मिलता है ।

IES Officer को मिलने वाली सुविधाएं

एक इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी के रूप में नियुक्ति के साथ ही आपको भारत सरकार के Class A (क्लास वन )ऑफिसर की सारी सुविधाएँ मिलेंगी।   एक इंजीनियरिंग सेवा का अधिकारी बहुत ही कम आयु में बहुत ऊंचे ओहदे तक पहुंच जाता है और उनको अन्य कई उच्च पदस्थ अधिकारी रिपोर्ट करते हैं ।

Advertisements

एक इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी को मिलने वाली सुविधाओं की तुलना   वास्तव में किसी भी अन्य क्लास वन अधिकारी से नहीं की जा सकती है। इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं की बात ही कुछ और होती है और यही बात इस सेवा को अपने आप में इतना खास और महत्वपूर्ण भी बनाती हैं ।

एक इंजीनियरिंग सर्विस ऑफिसर के रूप में  मिलने वाली अन्य सुविधाओं की सूची इस प्रकार है:–

  • रहने के लिए बँगला.
  • आने जाने के लिए गाड़ी.
  • ड्राइवर.
  • चपरासी.
  • घरेलू नौकर.
  • निजी सहायक
  • सीजीएचएस की स्वास्थ्य सुविधा.
  • यात्रा भत्ता.

तथा  इसके अलावा ग्रैच्युटी सहित अन्य तमाम सुविधाएँ जो सामान्य रूप से किसी भी अधिकारी को प्राप्त होता है ।

विभाग जहां चयनित IES अधिकारियों की नियुक्ति होती है

नीचे कुछ प्रमुख विभाग दिए गए हैं जहां अधिकारियों की तैनाती होती है

  • Defense Service Engineers Corps
  • Indian Ordnance Factory
  • Geological Survey of India
  • Border Roads Engineering Service
  • Central Power Engineering Services
  • Indian Telecommunication Service
  • Indian Navy Armaments Service
  • Indian Army Engineering Service
  • Indian Railway Services
  • Central Engineering Service for Roads (Indian Navy)
  • Indian Supply Service
  • Central Electrical & Mechanical Service
  • Central Water Engineering …

 ब्रांच वाइज विभाग एवं उपक्रम जहां अधिकारियों की तैनाती होती है

मैकेनिकल इंजीनियरिंग(Mechanical Engineering):

मैकेनिकल इंजीनियरिंग से नियुक्ति पाने वाले अधिकारियों की नियुक्ति निम्न विभागों में होती है – 

  • Central Power Engineering Service
  • Indian Naval Armament Service
  • Indian Railway Service of Mechanical Engineers
  • Central Engineering Service (Roads) Indian Navy
  • Geological Survey of India
  • Indian Supply Service
  • Central Water Engineering Service (Central Water Commission)
  • Corps of Electronics and Mechanical Engineers(EME), Indian Army
  • Central Electrical & Mechanical Engineering Service
  • Electrical and Mechanical Engineers, a branch in the Indian Army
  • Indian Defense Service of Engineers

सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineers) :

सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र से नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति इन विभागों में होती है

  • Border Roads Engineering Service (BRES) (Border Roads Organisation)
  • Central Engineering Service (CES) (Central Public Works Department)
  • Central Engineering Service (Roads) (Ministry of Road Transport & Highways)
  • Indian Railway Service of Engineers (IRSE)
  • Indian Railway Stores Service (IRSS)
  • Indian Defence Service of Engineers (IDSE) (Military Engineer Services)
  • Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
  • Military Engineer Services (QS & C)
  • Central Water Engineering Service (CWES) (Central Water Commission)
  • Survey of India Service.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(Electrical Engineering):

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र से  नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों का समायोजन इन विभागों में होता है 

  • Central Electrical and Mechanical Engineering Service (Central Public Works Department)
  • Central Power Engineering Service
  • Corps of Electronics and Mechanical Engineers (EME), Indian Army
  • Indian Defence Service of Engineers (Military Engineer Services)
  • Defence Aeronautical Quality Assurance Service
  • Indian Naval Armament Service (Directorate of Naval Armament)
  • Indian Naval Material Management Service (INMMS)
  • Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
  • Indian Railway Service of Electrical Engineers
  • Indian Railway Stores Service
  • Indian Supply Service (Directorate General of Supply and Disposals)
  • P & T Building Works Service (Department of Telecommunications (DOT), Ministry of Communications)
  • Indian Skill Development Services

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन(Electronics & Telecommunication) :

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन क्षेत्र से आने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति  इन विभागों में होती है

  • Indian Naval Material Management Service (INMMS)
  • Central Power Engineering Service (Central Electricity Authority)
  • Corps of Electronics and Mechanical Engineers (EME), Indian Army
  • Defence Aeronautical Quality Assurance Service
  • Indian Inspection Service (Directorate General of Supply and Disposals)
  • Indian Radio Regulatory Service
  • Indian Railway Service of Signal Engineers
  • Indian Naval Armament Service (Directorate of Naval Armament)
  • Indian Naval Stores Service (Indian Navy)
  • Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
  • Indian Railway Stores Service
  • Indian Supply Service (Directorate General of Supply and Disposals)
  • Indian Telecommunication Service

IES Officer बनने के लिए परीक्षा का पैटर्न एवं शैक्षणिक योग्यता:

Nationality:

अभ्यर्थी भारत का नागरिक हो ।
इसके अलावा अन्य सरकारी नौकरियों के लिए भारत में नेपाल भूटान तथा भारतीय मूल के प्रवासियों के लिए जो नियम लागू होते हैं वही यहां भी मान्य हैं ।

शैक्षणिक योग्यता :

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय(Recognized University) से नीचे दिए गए इंजीनियरिंग में स्नातक अथवा समकक्ष की डिग्री

  1.  सिविल इंजीनियरिंग(Civil Engineering)
  2.  मैकेनिकल इंजीनियरिंग(Mechanical  Engineering)
  3.  इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(Electronics Engineering)
  4. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(Electrical Engineering)

 कुछ सेवाओं के पद हेतु वायरलेस संचार, इलेक्ट्रॉनिक, रेडियों भौतिकी या रेडियों इंजीनियरिंग के साथ एसएससी डिग्री या समकक्ष विशेष विषयों के रूप में स्वीकार्य है

 आयु सीमा (Age Limit):

  • न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष । भारतीय संविधान के अनुसार  उम्र सीमा में विभिन्न वर्गो को मिली  छूट यहां भी लागू होती है जिसके आधार पर
  • नॉन क्रीमी लेयर में आने वाले ओबीसी  उम्मीदवार को 3 वर्षों की
  • SC/ST में आने वाले  उम्मीदवार को को 5 वर्षों की
  •  रक्षा सेवाओं में काम करते हुए अपंग व्यक्तियों को 4 साल तथा केंद्र सरकार में काम करने वाले कर्मचारियों को Age Limit में 5 वर्ष की  रियायत है
  • यहां उम्मीदवार जितना चाहे उतनी बार प्रयास कर सकता है जब तक कि वह अपनी उम्र सीमा को पार नहीं कर लेता

 IES परीक्षा का पैटर्न :

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा(Indian Engineering Services/IES) का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है । जिसमें प्रथम दो चरणों में लिखित परीक्षा होती है। प्रथम चरण में 2 पेपर होते हैं।

पेपर वन में वर्तमान में समसामयिक मुद्दे, इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड तथा सामान्य अध्ययन के विषयों से प्रश्न होते हैं। पेपर 2 के प्रश्न संबंधित इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से होता है। दूसरा चरण भी दो स्टेज में होता है, यहां दोनों ही परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से रहते हैं।

परीक्षा पैटर्न के बारे कुछ मुख्य तथ्य:

  • परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है यानी कि प्रीलिम्स, मेंस तथा इंटरव्यू ।
  • Prelims के प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं तथा Main के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय
  • परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होता है
  • नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था रहती है
  • परीक्षा ऑफलाइन मोड में संचालित किया जाता है
  • कुल 1100 अंक की  लिखित परीक्षा होती है
  • परीक्षा कुल 11 घंटे एवं 3 दिनों में संपन्न होती है

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। जिसमें प्रथम दो चरणों में लिखित परीक्षा होती है।प्रथम चरण में 2 पेपर होते हैं। पेपर वन में वर्तमान में समसामयिक मुद्दे, इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड तथा सामान्य अध्ययन के विषयों से प्रश्न होते हैं।

पेपर 2 के प्रश्न संबंधित इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से होता है। दूसरा चरण भी दो स्टेज में होता है यहां दोनों ही परीक्षा के प्रश्न पत्र संबंधित इंजीनियरिंग डिसिप्लिन से रहते हैं।

पद एवं नियुक्ति

पद का निर्धारण यूपीएससी द्वारा ही किया जाता है । पद के निर्धरण में उमीदवार द्वारा मेधा सूची में प्राप्त किए गए रैंक की भूमिका अहम होती है । इसके अलावा नियक्ति कहां मिलेगी इसका निर्धारण कई कारकों पर निर्भर करता है ।

खास कर -आपकी रैंक , नियुक्ति हेतु आपके द्वारा भरा गया आपका पसंदीदा विकल्प , विभागीय रिक्त पदों की स्थिति , कुल चयनित उमीदवार आदि … ।

IES को भारत के कठिनतम परीक्षाओं में से एक माना जाता है। चूँकि सांख्यिकीय आधार पर प्रति हजार में से एक उम्मीदवार का चयन होता है।

तकनीकी विषय, उच्च प्रतियोगिता एवं सरकारी उपक्रमों में मिली जिम्मेदारी और महत्व के कारण समाज में आईइएस अधिकारी(IES Officer) को बहुत ही आदर और सम्मान प्राप्त है …!

IES परीक्षा से संबंधित FAQ

  1. क्या ies परीक्षा का कोई पैटर्न है

    Ans – हाँ इएस की परीक्षा का पैटर्न है । यह कुल 3 चरणों मे आयोजित किया जाता है । प्रीलिम्स, मेंस एवं पर्सनैलिटी टेस्ट

  2. IES परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

    Ans – IES परीक्षा में बैठने के लिए, उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

  3. क्या IES परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा है?

    Ans -हाँ, IES परीक्षा के लिए आयु सीमा है। जिसकी चर्चा हमने ऊपर भी की है । सामान्य श्रेणी के उमीदवारों की आयु उस महीने के पहले दिन 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए जिसमें परीक्षा आयोजित की जाती है।

    अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवार: 5 वर्ष
    अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवार: 3 वर्ष
    रक्षा सेवा कर्मी: 3 वर्ष
    भूतपूर्व सैनिक: 5 वर्ष
    विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी): 10 वर्ष

  4. क्या अंतिम वर्ष का इंजीनियरिंग छात्र IES परीक्षा दे सकता है?

    Ans – हां, अंतिम वर्ष के इंजीनियरिंग छात्र आईईएस परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं, बशर्ते उन्होंने सभी आवश्यक परीक्षाएं पूरी कर ली हों और साक्षात्कार के समय उनके पास वैध डिग्री प्रमाण पत्र हो।

  5. क्या IES परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा किए जा सकने वाले प्रयासों की संख्या की कोई सीमा है?

    Ans – निश्चित रूप से समय सीमा का प्रावधान किया गया है । सामान्य श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को अधिकतम 6 प्रयासों जबकि ओबीसी श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए अधिकतम 9 प्रयास तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के स्टूडेंट्स के लिए प्रयासों की कोई समय सीमा नहीं है ।
     

उम्मीद है विचारक्रान्ति वेबसाईट के इस पोस्ट से आपको कुछ मदद मिली होगी । इसे और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आपके सलाह, सुझाव या अन्य टिप्पणी नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं …लिख कर जरूर भेजें ! यदि संभव हो तो इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर करिए और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी आर्टिकल पढ़ने के विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आते रहिए ।

अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

तब तक आपसे यही अनुरोध है कि अपने समय और संसाधनों का यथोचित उपयोग करिए यहीं से आपकी कामयाबी की कहानी निकलेगी ।

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है -contact@vicharkranti.com । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Advertisements
VicharKranti Editorial Team
VicharKranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

8 टिप्पणी

    • अवधेश जी इसके engineering से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल आपको हमारे करियर सेक्शन में मिल जाएगा एक बार वहां जाकर अपने लिए उपयुक्त जानकारी पढ़ें ! विचार क्रांति डॉट कॉम के एक पाठक के रूप में आपको हमारी शुभकामनाएं .

    • संजीव जी ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए vicharkranti.com को visit करते रहिए । विचार क्रांति डॉट कॉम के एक पाठक के रूप में आपको हमारी शुभकामनाएं .. आपका आभार

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

आपके लिए कुछ और पोस्ट

VicharKranti Student Portal

छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास । इस वेबसाईट का एक हिस्सा जहां आपको मिलेंगी पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें ..