हिंदी गिनती

हिंदी गिनती |1 to 100 Numbers in Hindi |Hindi Counting-सीखें

Written by-Khushboo

Updated on-

हिंदी गिनती (Hindi Counting) :-संख्या अपने आप में शायद उतनी ही पुरानी है जितनी मानव सभ्यता ! जैसे जैसे जीवन को व्यवस्थित करने के बारे में मानव जाति ने सोचा होगा, उसे संख्याओं का महत्व के बारे में पता चला होगा । हम और आप आज संख्या के बिना अपने जीवन की शायद कल्पना भी नहीं कर पाएंगे । चूंकि हमारे दिन की शुरुआत ही घड़ी के अलार्म से होती है और घड़ी के कांटे पर लिखा समय सूचक अंक ही हमें सोने का समय हो गया ऐसा बताता है ।

आगे हम बताने जा रहे हैं 1 से 100 तक की हिन्दी गिनती (1 to 100 Numbers in Hindi) को । यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और ऐसे लोगों को ध्यान में रख कर लिखा गया है जो हिन्दी में लिखाई-पढ़ाई सीखना चाहते हैं ।

This post on Hindi Ginti is dedicated to children and all enthusiasts who want to learn Hindi

1 से 100 तक हिंदी गिनती

1 से 10 तक की गिनती

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
1१ एक one
2२ दो Two
3३ तीन Three
4४ चार Four
5५ पाँच Five
6६ छः Six
7७ सात Seven
8८ आठ Eight
9९ नौNine
10१० दस Ten

11 से 20 तक हिंदी गिनती

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
11११ ग्यारह Eleven
12१२ बारह Twelve
13 १३ तेरह Thirteen
14१४ चौदहFourteen
15१५पंद्रह Fifteen
16१६सोलह Sixteen
17१७सत्रह Seventeen
18१८आट्ठारह  Eighteen
19१९उन्नीस Nineteen
20२०बीस Twenty
हिंदी गिनती

21 से 30 तक गिनती

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
21२१ इक्कीसTwenty one
22२२ बाईसTwenty Two
23२३ तेईसTwenty Three
24२४ चौबीसTwenty Four
25२५ पच्चीसTwenty Five
26२६ छब्बीसTwenty Six
27२७ सत्ताईसTwenty Seven
28२८ अट्ठाईसTwenty Eight
29२९ उनतीसTwenty Nine
30३० तीसThirty

31 से 40 तक गिनती

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
31३१ इक्कतीसThirty-One
32३२ बत्तीसThirty Two
33३३ तेंतीसThirty Three
34३४ चौंतीसThirty Four
35३५ पैंतीसThirty Five
36३६ छत्तीसThirty Six
37३७ सैंतीसThirty Seven
38३८ अड़तीसThirty Eight
39३९ उनतालीस/उनचालीस Thirty Nine
40४० चालीसForty

41 से 50 तक की गिनती  

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
41४१ एकतालीसForty One
42४२ बयालीसForty Two
43४३ तैंतालीसFortyThree
44४४ चौवालीसForty Four
45 ४५  पैंतालीसForty Five
46 ४६  छियालीसForty Six
47 ४७  सैंतालीसForty Seven
48 ४८  अड़तालीसForty Eight
49 ४९   उनचासForty Nine
50 ५०   पचास Fifty

51 से 60 तक की गिनती 

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनती इंग्लिश गिनती
51 ५१ इक्यावनFifty One
52 ५२ बावन Fifty Two
53५३ तिरपन Fifty Three
54 ५४ चौवनFifty Four
55५५ पचपन Fifty Five
56 ५६ छप्पनFifty Six
57 ५७ सत्तावनFifty Seven
58 ५८ अट्ठावनFifty Eight
59 ५९ उनसठFifty Nine
60 ६० साठSixty

61 से 70 तक की गिनती 

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
61 ६१ एकसठ Sixty One
62 ६२ बासठSixty Two
63 ६३ तिरसठ Sixty Three
64 ६४ चौसठ Sixty four
65  ६५ पैंसठ Sixty Five
66 ६७ छियासठ Sixty Six
67 ६७ सरसठSixty Seven
68 ६८ अरसठ Sixty Eight
69 ६९ उनहत्तर Sixty Nine
70 ७० सत्तर Seventy

71 से 80 तक की गिनती 

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
71 ७१ इकहत्तर Seventy One
72 ७२ बहत्तर Seventy Two
73 ७३ तिहत्तर Seventy Three
74 ७४ चौहत्तर Seventy Four
75 ७५ पचहत्तर Seventy Five
76 ७६ छिहत्तर Seventy Six
77 ७७ सतहत्तर Seventy Seven
78 ७८ अठहत्तर Seventy Eight
79 ७९ उनासी Seventy Nine
80 ८० अस्सी Eighty

81 से 90 तक की गिनती 

अंग्रेजी संख्या हिन्दी संख्या हिन्दी गिनतीइंग्लिश गिनती
81 ८१ इक्यासी Eighty One
82 ८२ बिरासी Eighty Two
83 ८३ तिरासी Eighty Three
84 ८४ चौरासी Eighty Four
85 ८५ पचासी Eighty Five
86८६ छियासी Eighty Six
87 ८७ सतासी Eighty Sevevn
88 ८८ अठासी Eighty Eight
89 ८९ नवासी Eighty Nine
90 ९० नब्बे Ninety

91 से 100 तक की गिनती 

अंग्रेजी संख्याहिन्दी संख्याहिन्दी गिनती इंग्लिश गिनती
91 ९१ इक्यानवेNinety One
92 ९२ बानवे / बिरानवेNinety Two
93 ९३ तिरानवेNinety Three
94 ९४ चौरानवेNinety Four
95 ९५ पचानवेNinety Five
96 ९६ छियानवेNinety Six
97९७ सतानवेNinety Seven
98 ९८ अट्ठानवेNinety Eight
99 ९९ निन्यानवेNinety Nine
100 १०० सौ Hundred

पैसे का लेनदेन , बच्चों का birthday , कहीं आना जाना , रेस्टोरेंट का खाना म्यूजिक बजाना , कितना कहें क्या-क्या कहें ?? सब कुछ संख्याओं के इर्द-गिर्द ही घूमता है । ऊपर हमने गिनती के बारे में बताया है । यहाँ हम ने 1 से 100 तक की गिनती लिखी है, आपने इतना सीख लिया फिर आगे सीखना थोड़ा आसान हो जाएगा ।

अपने सामान्य दैनिक कार्यों में हम गिनती के लिए दशमलव प्रणाली का उपयोग करते हैं । इस प्रणाली में अंकों की कुल संख्या 10 होती है । 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, तथा 9 । लिखने पढ़ने में इसी दशमलव प्रणाली का उपयोग पूरी दुनिया में होता है लेकिन अंकों की लिखावट अंग्रेजी में थोड़ी अलग है और हिन्दी यानि देवनागरी लिपि में थोड़ा अलग ।

अभी अंग्रेजी और हिन्दी में एक ही प्रकार के अंक स्वीकार्य हो गए हैं । इन अंकों को हिन्दी में भी स्वीकार कर लिया गया है, ताकि शंकाओ और समस्याओं को कम किया जा सके । परन्तु देवनागरी लिपि में अंकों को लिखने का अपना अलग स्टाइल है, जिसे हमने ऊपर दिखाया है ।

बड़ी संख्याओं की गिनती

हिन्दी गिनती में बड़ी संख्याओं की गणना के लिए कुछ शब्द निर्धारित किए गए हैं । जिनके बारे में जानना आपके लिए उपयोगी हो सकता है । जैसे अंग्रेजी में गिनती के लिए मिलियन , बिलियन, ट्रिलियन का उपयोग होता है वैसे ही हिन्दी में होता है – हजार, दस हजार… का

हजार 1000
दस हजार 10,000
एक लाख 100,000
दस लाख 10,00,000
एक करोड़ 100,00,000
दस करोड़ 10,00,00,000
एक अरब 1,00,00,00,000
दस अरब 10,00,00,00,000
एक खरब 1,00,00,00,00,000
दस खरब 10,00,00,00,00,000
एक नील 1,00,00,00,00,00,000

अब पढिए इसी information को लिस्ट के रूप में …

  1. हजार -1000
  2. दस हजार -10,000
  3. एक लाख- 1,00,000
  4. दस लाख -10,00,000
  5. एक करोड़-100,00,000
  6. दस करोड़- 10,00,00,000
  7. एक अरब- 1,00,00,00,000
  8. दस अरब- 10,00,00,00,000
  9. एक खरब- 1,00,00,00,00,000
  10. दस खरब- 10,00,00,00,00,000
  11. एक नील- 1,00,00,00,00,00,000
हिंदी गिनती,
learn Hindi Counting

हिंदी गिनती से जुड़े कुछ प्रश्न

हिन्दी में आधा और पौना क्या होता है ?

सामान्य गिनती में आधा और पौना का उपयोग तो नहीं होता है लेकिन सामान्य जीवन में इसका उपयोग होता है। जब हम किसी भी चीज की मात्रा का मापन कर रहे हों तो किसी खास मात्रक का 1/2 भाग को आधा और 3/4 यानि 3 चौथाई भाग को पौना कहा जाता है ।

सवा का अर्थ क्या क्या होता है ?

1+¼ को सवा कहा जाता है । यानि कि एक और एक चौथाई को संयुक्त रूप से सवा कहा जाता है ।

क्या होता है डेढ़ और ढाई ?

एक और आधा को एकसाथ मिलकर डेढ़ बनता है वहीं  2 और आधा को एकसाथ मिलाकर ढाई कहा जाता है ।

पाव क्या होता है ?

प्रायः वजन मापने में पाव का उपयोग होता है । किलो के चौथाई हिस्से को पाव कहा जाता है ।

हिन्दी में साढ़े का मतलब क्या होता है ?

डेढ़ और ढाई को छोड़ कर किसी भी चीज के आगे यदि आधा जोड़ा जाता है तो उसे साढ़े कहा जाता है । उदाहरण के लिए यदि 5 में आधा और जोड़ दिया जाए तो साढ़े पांच बन जाएगा ।

***

हिन्दी की गिनती के लिए Video

हमें पूरा विश्वास है कि 1 से 100 तक की हिन्दी गिनती (1 to 100 Numbers in Hindi ) एवं गिनती-Hindi Counting से जुड़े कुछ अन्य तथ्यों को आप तक पहुंचाने का हमारा यह प्रयास आपको अच्छा लगा होगा । इस लेख पर आपके सभी विचारों का नीचे कमेंट बॉक्स में स्वागत है …लिख कर जरूर भेजें ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Reference (संदर्भ )

विकिपिडिया ,इंटरनेट एवं अब तक पढ़ी गई ढेरों पुस्तकें !

Leave a Comment

Related Posts