होमसामान्य ज्ञानसामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न General knowledge in Hindi

सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न General knowledge in Hindi

ad-

Q.1. विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
Ans :  8 मई
Q.2. ‘अरब सागर की रानी’ किस नगर को कहा जाता है?
Ans :कोचीन
Q.3.भारत में प्रतिवर्ष अध्यापक दिवस कब मनाया जाता है?
Ans: 5 सितम्बर
Q.4 ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
Ans : जापान
Q.5. कन्हैयालाल सेठिया का सम्बन्ध है ?
Ans: राजस्थानी साहित्य
Q.6.  किस  की जयंती सदभावना दिवस के रूप में तथा बरसी आतंकवाद-विरोधी दिवस के रूप में मनाई जाती है?
Ans :  राजीव गांधी
Q.7.  किस दिन को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है?
Ans : 14 दिसम्बर
Q.8.राजस्थान का राज्य पक्षी है ?
Ans:  गोडावन
Q.9. किस खनिज में राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?
Ans: सीसा जस्ता
Q.10. निम्नलिखित राज्यों में से किसे बाद में पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया?
Ans :  गोवा

Q.11. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के दौरान किस देश ने तटस्थ रहते हुए रूस के विरूद्ध जर्मनी का साथ दिया?
Ans:  स्पेन 
Q.12.पृथ्वी शिखर सम्मेलन पृथ्वी बचाओ का आयोजन किसने किया था ?

Ans: UNCED
Q.13.किस देश में जनमत संग्रह के परिणाम के आधार पर संयुक्त राष्ट्र संघ एक सदस्य के रूप में खुद को शामिल किया ?
Ans: स्विट्ज़रलैंड
Q.14. पर्यावरण और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को क्या कहते हैं ?
Ans: Earth Summit  पृथ्वी शिखर सम्मेलन
 

Advertisements
VicharKranti Editorial Team
VicharKranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

आपके लिए कुछ और पोस्ट

VicharKranti Student Portal

छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास । इस वेबसाईट का एक हिस्सा जहां आपको मिलेंगी पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें ..