“पासपोर्ट है क्या?“
नमस्कार ! विचारक्रांति.com के इस पेज पर आने का मतलब है कि आप भी किसी चीज का उत्तर ढूंढ ढूंढ कर परेशान हैं ,हैं न !तो चलिए आगे का पूरा ब्लॉग है आप के काम का | जो आपको अच्छे से समझा देगा कि आखिर पासपोर्ट किस बला का नाम है ?
पासपोर्ट है क्या ?
पासपोर्ट किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमे प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता दोनों एक ही होती है
यात्रा की अनुमतिपत्र यानि पासपोर्ट
केवल पासपोर्ट रखने भर से पासपोर्ट होल्डर किसी दूसरे देश में प्रवेश का या जब पासपोर्ट होल्डर किसी दूसरे देश मे हो, तो राजदूतावास के संरक्षण का अधिकारी नहीं होता। सामान्यत: यह पासपोर्ट होल्डर को विदेश यात्रा के पश्चात पासपोर्ट जारी करने वाले देश मे लौटने की अनुमति देता है। कौंसिलर असिस्टेंस का अधिकार अंतरराष्ट्रीय समझौतों से जबकि वापस लौटने का अधिकार पासपोर्ट जारी कर्ता देश के कानून से उत्पन्न होता है। एक पासपोर्ट जारी कर्ता देश उस देश में पासपोर्ट होल्डर के किसी अधिकार या उसके निवास स्थान का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।
कुछ क्षेत्रीय समूह के नागरिक पहचान पत्र के आधार पर करतें हैं यात्रा :-
कुछ क्षेत्रीय समूह जैसे दक्षिण अफ्रीकी देशों का समूह, यूरोपीय संघ, खाड़ी के देशों का समूह खाड़ी सहयोग परिषद और दक्षिण अमरीकी देशों का समूह मर्कोसर, अपने सदस्य देशों के नागरिकों को केवल पहचान पत्र के आधार पर यात्रा करने की अनुमति देते हैं। 1995 में 26 यूरोपीय देशों ने एक दूसरे के यहां बिना सीमा नियंत्रण के आने-जाने संबंधी समझौता किया था। लेकिन एयरलाइंस कंपनी चाहे तो यात्रियों की पहचान के लिए पासपोर्ट की मांग कर सकती है। मिसाल के तौर पर अमरीकी नागरिक अगर कैरेबियाई देश या बरमूडा जा रहे हैं तो पासपोर्ट की जगह पर केवल पासपोर्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या मिलिट्री पहचान पत्र से काम चल सकता है। ब्रिटेन और आयरलैंड के नागरिक भी एक दूसरे के यहां केवल फोटो पहचान पत्र के साथ आ जा सकते हैं। ब्रिटेन की महारानी अकेली ऐसी ब्रितानी हैं जिन्हें पासपोर्ट की कोई ज़रूरत नहीं होती है
पासपोर्ट यानि नागरिकता सत्यापन प्रमाण पत्र :-
मुख्य रूप से एक वयक्ति की नागरिकता को सत्यापित करने वाला दस्तावेज है पासपोर्ट | यह एक बहुत ही प्रामाणिक दस्तावेज है, क्योकि इसके लिए अन्य सम्बंधित दस्तावेजों को भी एक जबरदस्त स्क्रूटिनी से गुजरना पड़ता है |जिसके बाद गलती की सम्भवना बहुत कम होती हैं दोस्तों अब आते हैं मुद्दें की बात पर पहले पासपोर्ट के लिए घंटो लाइनों में खड़े रह कर महीनो इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है|डिजिटल गवर्नेंस के कारण कई चीजों के लिए अप्लाई करना, पहले की तुलना में और आसान हो गया है। यही सुविधा पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने पर भी लागू है। आप चाहे तो ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं …वो भी हिंदी में !
कैसे करें PASSPORT के लिए आवेदन ?
दोस्तों ये शत प्रतिशत आप पर निर्भर है कि आप पासपोर्ट के लिए कैसे आवेदन करते हैं , किसी एजेंट के माध्यम से या ऑनलाइन| किसी एजेंट के माध्यम से पासपोर्ट बनाने की अपेक्षा ऑनलाइन वाला माध्यम ज्यादा आसान है| आप ऑनलाइन ही पासपोर्ट के लिए apply कर सकते है जो अपेक्षाकृत अधिक सुविधाजनक होने के साथ साथ कम खर्चे में भी निबट जायेगा और online passport apply करने के लिए passportindia.gov.in पर जाएँ और खुद को रजिस्टर करें | उसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और ऑनलाइन भुगतान कर देने के बाद आपको आपके पासपोर्ट सेवा केंद्र PSK के लिए appointment मिल जाएगी | आप पासपोर्ट सेवा केंद्र जाकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवा कर पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है |।
PASSPORT बनाने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट :-
पासपोर्ट बनाने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, जिसके बारे में भी हम यहाँ चर्चा कर रहे हैं |अगर आप फ्यूचर में पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इस पर जरूर ध्यान दें |
आवासीय सत्यापन के लिए ज़रूरी दस्तावेज :-
( Proof Of Present Address)
Proof Of Present Address – आपको निम्न में से कोई एक दस्तावेज एड्रेस के सत्यापन के लिए देना है | जिसमे आप बहुत सारे डॉक्यूमेंट जिसका हम जिक्र कर रहे हैं है उसमे से कोई भी प्रोवाइड करवा सकते हैं |
पहचान का सत्यापन :-
(Proof of Identity)
आपको व्यक्तिगत पहचान के लिए भी कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने पड़ेंगे जिसमे आप इन में से किसी भी डॉक्युमेंट को सबमिट कर सकतें हैं
- Pan Card – पैन कार्ड
- Adhar Card – आधार कार्ड
- Property Tax Document – प्रॉपर्टी टैक्स के कागजात ,
- Bank Passbook – बैंक पासबुक ,
- Rent receipt – रेंट रिसीप्ट ,
- Voter ID Card – वोटर आय डी (ID ) कार्ड
- Certificate from recognised School or college मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेजों के सर्टिफिकेट,
- Ration Card – राशन कार्ड ,
- Telephone Bill – टेलीफोन बिल ……आदि भी दे सकतें हैं |
हमने नीचे, पासपोर्ट सेवा केंद्र का लिंक भी दिया है| आप चाहें तो डिस्क्रिप्शन में जाकर इस लिंक को क्लिक करके सीधे ही भारत सरकार की पासपोर्ट सेवा केंद्र की ऑनलाइन पोर्टल पर पहुंच सकतें हैं|
पासपोर्ट सेवा केंद्र का लिंक :-
इन्हें भी पढ़िए :-
- स्टांप पेपर की पूरी जानकारी
- क्रोएशिया गणराज्य की पूरी कहानी| Facts About Croatia in Hindi
- Elon Musk एलोन मस्क दुनियां में सकारात्मक बदलवों का प्रेणता
उम्मीद है जानकारी पसंद आयी होगी, तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर करिये |अपने मंतव्य सलाह सुझाव हम तक ज़रूर भेजिए | फिर मिलेंगे किसी नए article में ….. तब तक के लिए जय हिन्द !