इस पोस्ट- Festival Names in Hindi के माध्यम से आपको बताने जा रही हूं कि 2022 में कब कौन सा त्यौहार आने वाला है । तो इस पोस्ट के माध्यम से आप Indian Festival Calendar 2022 से भी परिचित हो पाएंगे।
भारत अपने प्रकृति से धर्मनिरपेक्ष और उत्सव प्रधान देश है । साल के बारहों महीने हम भारतीय कुछ न कुछ त्यौहार, कोई न कोई उत्सव मनाते ही रहते हैं । प्रत्येक उत्सव को अलग-अलग रीति-रिवाज, आस्था के आधार पर अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। उत्सव का वैसे भी मानवीय जीवन में बहुत अहम स्थान है । इसलिए जब तक साँसों का संग है जीवन में उमंग बना रहना चाहिए ।
मित्र आगे हमने साल -2022 में मनाए जाने वाले कुछ सबसे प्रमुख त्यौहार को उन्हें मनाए जाने वाले महीने के अनुसार एक क्रम में सूचीबद्ध किया है ।
वर्ष 2022 के प्रमुख त्यौहार- Indian Festival Names Calendar 2022 in Hindi
तो ये थी संक्षिप्त सूची साल 2022 में मनाए जाने वाले कुछ प्रमुख त्यौहारों की । मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको विभिन्न भारतीय त्योहारों के नाम (festival names in hindi) के अतिरिक्त कौन सा त्यौहार इस साल 2022 में किस तिथि (date) को मनाया जाने वाला है यानि Indian Festival Calendar 2022 से संबंधित तथ्यपूर्ण जानकारी मिली होगी ।
इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं अथवा इसको और उत्कृष्ट बनाने हेतु अपने सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !
बने रहियेVichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..
निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।