रविवार, अप्रैल 7, 2024
होमeducationकुषाण वंश |Kushan Empire GK Question

कुषाण वंश |Kushan Empire GK Question

 भारत में पहलवों के बाद कुषाण आए इन्हें यूची एवं तोखरी के नाम से भी संबोधित किया जाता है । यूची कबीला 5 कुलों में बंट गया था इन्हीं 5 कुलों में से एक थे कुषाण । कुजुल कडफिसेस को कुषाण वंश (kushan empire ) का संस्थापक माना गया है । कनिष्क कुषाण  वंश के सबसे महान राजा थे। 

कुषाणों की राजधानी पुरुषपुर या पेशावर में थी जो आज-कल पाकिस्तान का हिस्सा है। इनकी दूसरी राजधानी मथुरा थी ।  कुषाण के दरबार में एक से बढ़कर एक बौद्ध विद्वान मौजूद थे । जिनमें वसुमित्र, पार्श्व, नागार्जुन, महचते व संघरक्ष प्रमुख थे । आयुर्वेद के महान ज्ञाता आचार्य चरक कनिष्क के राजवैद्य थे । जिन्होंने चरक संहिता की रचना की थी । 


कुषाण वंश

प्रश्न-पल्लवों के बाद किस वंश की स्थापना हुई?
उत्तर-कुषाण वंश की, जो यूची एवँ तोख़री भी कहलाते थे।
प्रश्न-कुषाण वंश के संस्थापक कौन थे?
उत्तर-कुजुल कडफिसेस।
प्रश्न-कुषाण वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था?
उत्तर-कनिष्क।
प्रश्न-कुषाण वंश की राजधानी क्या थी?
उत्तर-पुरुषपुर या पेशावर।
प्रश्न-कुषाणों की द्वितीय राजधानी कौन सी थी?
उत्तर-मथुरा।
प्रश्न-शक संवत कब चलाया गया?
उत्तर- 78 ईसा पूर्व कनिष्क द्वारा
प्रश्न- कनिष्क किस धर्म का अनुयाई था?
उत्तर-बौद्ध धर्म का
प्रश्न-कनिष्क के राज वैद्य कौन थे?
उत्तर-चरक।
प्रश्न-चरक ने किस ग्रंथ की रचना की थी?
उत्तर-चरक संहिता।
प्रश्न-महाविभाष सूत्र के रचनाकार कौन थे?
उत्तर-वसुमित्र।
प्रश्न-बौद्ध धर्म का विश्व कोष किसे कहत्व है?
उत्तर-महाविभाष को।
प्रश्न-कनिष्क के राज कवि कौन थे?
उत्तर-राजकवि अश्वघोष।
प्रश्न-अश्वघोष ने किस ग्रंथ की रचना की थी?
उत्तर-बौद्ध रामायण बुद्ध चरित।
प्रश्न-कनिष्क के दरबार की विभूतियों के क्या नाम थे?
उत्तर-वसुमित्र, पार्श्व, नागार्जुन, महाचेत और संघरक्ष।
प्रश्न-भारत का आइंस्टीन किसे कहते है?
उत्तर-नागार्जुन को।
प्रश्न-नागार्जुन ने कौन सी पुस्तक लिखी थी?
उत्तर-माध्यमिक सूत्र।
प्रश्न- कनिष्क की मृत्यु कब हुई थी?
उत्तर- कनिष्क की मृत्यु 102 ईस्वी में हो गई थी।
प्रश्न- कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था?
उत्तर- कुषाण वंश का अंतिम शासक वासुदेव था।
प्रश्न- कनिष्क के शासनकाल में किन शैलियों का विकास हुआ?
उत्तर- गांधार शैली एवं मथुरा शैली।
प्रश्न- रेशम मार्ग पर नियंत्रण रखने के लिए कौन प्रसिद्ध था?
उत्तर- कुषाण।

कुषाण साम्राज्य (Kushan Empire ) से संबंधित यह question answer collection आपको ज्ञानवर्धक लगा होगा । इस आर्टिकल पर अपने विचार से हमें जरूर अवगत करवाएं ।


इस लेख में संसोधन हेतु सुझाव तथा इसे अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें । हमसे जुडने के लिए हमारे email id :- [email protected] पर हमसे संपर्क करें । विचारक्रान्ति वेबसाईट पर आपका सदैव स्वागत है ।

Khushboo
Khushboohttp://vicharkranit.com
मैं हूँ खुशबू ! 5 से अधिक वर्षों का कंटेन्ट लिखने का अनुभव है । सही और नई चीजों के बारे में लिखना अच्छा लगता है । contact me - [email protected] and Follow me @
आपके के लिए कुछ Articles :-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

नवीनतम पोस्ट