Nez-ad
होमHindiए की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य के उदाहरण

ए की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य के उदाहरण

Nez-ad

ए की मात्रा वाले शब्द (e ki matra wale shabd) का यह संकलन हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को पर्याप्त शब्दों का अभ्यास करवाने के लिए ही हमने लिखी है ।  हिंदी सीखने के लिए वर्णमाला अक्षरबोध एवं विभिन्न अक्षरों से बने अलग-अलग शब्दों का पर्याप्त अभ्यास बहुत जरूरी हो जाता है।

छोटे बच्चो की कक्षाओं में मात्राओं का इस्तेमाल सिखाया जाता है।  हम आज की पोस्ट में छोटे बच्चों और नए हिन्दी सीखने वाले पूछे जाने वाले ए की मात्रा वाले शब्द (ea ki matra wale shabd) लेकर आये हैं। हमने नीचे ए की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्यों के उदाहरण भी दिए हैं, जिससे छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को बहुत समझने में आसानी होगी ।

Advt.-ez

शुरू करते हैं शब्दों से ..लेकिन उसके पहले जान लेते हैं कि कैसे इन मात्राओं को जोड़ा जाता है अन्य अक्षरों के साथ और कैसे इन मात्राओं के प्रयोग से शब्दों का निर्माण होता है –

e ki matra wale shabd
ए की मात्रा वाले शब्द

मात्राओं के प्रयोग से शब्दों का निर्माण

उदाहरण –

Advt.-ez
  1. म + े + घ = मेघ
  2. भ +े +ष = भेष
  3. प + े + ट = पेट
  4. न +े +ट = नेट

अब चलते हैं शब्दों की ओर और पढ़ते हैं एकार की मात्रा से बनने वाले शब्द –

ए की मात्रा वाले 2 अक्षर के शब्दe ki matra wale shabd

यहां पढिए ए की मात्रा वाले शब्द हिंदी में । हमने सबसे पहले दो अक्षर के शब्द फिर 3 और फिर 4 अक्षर के शब्दों का संकलन प्रस्तुत किया है । अंत में इन शब्दों का वाक्य में प्रयोग दिखाया गया है ।

आंखेजानेबेचभेष
आगेजेठभेड़मेघ
आनेभेदमीठेमेरा
इसेबोलेमेलबेटा
कूड़ेकूदेरिश्तेमैंने
केलाकेन्द्ररेतरेट
खातेखातेरेलरेखा
गानेकेसलेनाश्रेया
चेत्रटेंटवालेलेख
छेदटेटूवालेसीखे
जेबठेलाशेररोने
झूलेखेतशेषसोने
टेन्टतेलसेठसेना
तालेचेलासेबउड़े
तुम्हेजेलसेवाखेल
तेजपेटहोनेमेला
तेरादेनामेवाक्षेत्र
देवादेशनेत्रबड़े
देवीनेहापीछेपेशे
नातेदेखपूरेप्रेम
नारेनयेपेजबोरे
नीचेबेलपेड़ेभरे
नेताफिल्मेपेनबेटी
पेड़बेटीफेकबच्चे

ए की मात्रा वाले 3 अक्षर के शब्द

गहनेटुकड़ेफिसलेलेकिन
चमेलीभागतेफेकनासपने
खेजड़ीमेवाड़दौड़तेसमझे
जलेबीभावेशबतातेसबसे
तेईसकलेशप्यासेलेवल
चेहराकूदतेभेजनावेतन
तोड़तेकेवलरमेशरेवड़ी
ठठेरारहनेपेपररेवाड़ी
हवेलीक्षेत्रीयराजेशबगीचे
गणेशसेवकमेंढकबेचारा
चेतनाकपड़ेरेशमबनाने
गड्ढ़ेकरेलारूपयेबसेरा
केसरउसकेलेखकसुरेश
तेरहसवेरालिखतेउनके
चेतककरकेबेसनकरने
दिनेशश्वेतमहेशखट्टे
देवरसहेलीराकेशलेखक
निकलेस्नेहसहनेविशेष
देवतासुनतेबेलनसंकेत
जिनकेहमेशासपेरारखने
पहलेअनेकसवेरा 
पढ़तेहवेलीविवेक 

‘ए ’ की मात्रा वाले चार अक्षर के शब्द

अभिनेतापेन्सिल
अभिनेत्रीफेसबुक
उछलतेबेहतर
चहकतेमटकते
ठुमकतेमहेकता
देहरादूनमेकअप
मेहनती मेहनत
पहचानेमेहमान
पहननेरिश्तेदार
रूपरेखालालटेन
रेलगाड़ीसिगरेट
लटकतेसुधरने
 क्षेत्रफल
e ki matra wale shabd

एकार की मात्रा से बने वाक्यों के  उदाहरण

  • ए की मात्रा से बने वाक्य का उदाहरण
  • केला खाना शरीर के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है ।
  • खीर में केसर मिलाओ ।
  • खाना पेट भर खाओ ।
  • किसान खेत मे हल चला रहा है।
  • हम सब क्रिकेट खेल रहे हैं ।
  • मेरे साथ साथ चलो ।
  • अपने केश बना लो।
  • वकील ने केस सुलझा लिया है।
  • भारत में केरल एक सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य है।
  • दूसरे व्यक्ति से घृणा मत करो।
  • तुम केवल मेरे साथ चलोगे।
  • क्या मेरा खरगोश देखा है।
  • हिरन तेज दौड़ रहा है।
  • नीबू बहुत खट्टे है।
  • मेरे घर कुछ मेहमान आयेंगे ।
  • बगीचे में कई वृक्ष लगे है।
  • कूड़ा कूड़ेदान में फेको।
  • नेपाल बहुत सुन्दर देश है
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस भाषण दे रहे हैं।
  • महेश गाना गा रहा है।
  • हम आपके साथी है।
  • मुझे जलेबी बहुत पसंद है।
  • मेरा भाई सेना में कर्नल है।
  • पेड़ के ऊपर मैना बैठी है ।
  • मैंने रंग बिरंगे कपड़े खरीदे है।
  • यह केले का पेड़ बहुत विशाल है।
  • कुत्ते बहुत स्वामिभक्त होते है।
  • दिनेश पढ़ रहा है।
  • केशव मेरे साथ बैठा है।
  • राजेश खेल रहा है।
  • मै रेल से वहां गया था।
  • मै तेरे पास लेटा हूँ।
  • बच्चे शैतान होते है ।
  • मै गणेश मंदिर जा रहा हूँ।
  • हम लोग मेले में घूम रहे है।
  • मेरा भाई अच्छा तैराक है।
  • मेरे मोबाइल की बैटरी ख़राब हो गया है।
  • बच्चे मैदान में खेल रहे है।
  • मेवाड़ एक सुन्दर शहर है।
  • तुम एक साल से जेल में बंद थे।
  • वह लड़का पैराशूट से कूद रहा है।
  • वह जोड़ी बेमेल है।
  • ऐरावत हाथी बहुत सुन्दर होता है ।
  • मेरे एक पैर में चोट लग गयी है।
  • मै अभी रेलगाड़ी में बैठा हूँ।
  • तेज तेज पैदल चलना स्वास्थ के लिए लाभदायक है।

 इस पोस्ट में हमने साधारण बोलचाल में प्रयुक्त होने वाले तमाम ए की मात्रा वाले  शब्दों को संकलित करने का प्रयास किया है। साथ ही ए की मात्रा वाले शब्दों से बने वाक्य (e ki matra wale shabd se bane waky) आप तक पहुंचाने हेतु भी हमने प्रयास किया है ।

हमारी hindi learning series की यह आर्टिकल आपको कैसी लगी ? हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने ए की मात्रा वाले शब्द e ki matra ke shabd का संकलन आपके लिए प्रस्तुत किया है आपको पसंद आया होगा ।

इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजें। इस लेख को हिन्दी सीखने के इच्छुक व्यक्तियों और विद्यार्थियों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करिए ।

Advt.-ez
Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad