durga chalisa hetu feature image vicharkranti website par

अथ् श्री दुर्गा चालीसा

Written by-Khushboo

Updated on-

मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं । नवरात्र में मां ज्वालामुखी के विभिन्न रूपों की आराधना की जाती है एवं दुर्गा चालीसा का पाठ किया जाता है । दुर्गा सप्तशती कवच सहित अन्य चीजों का पाठ किया जाता है, लेकिन जो दुर्गा सप्तशती अथवा अन्य मंत्रों का उच्चारण नहीं कर सकते उनके लिए ही दुर्गा चलीसा है। विभिन्न विद्वानों के अनुसार नवरात्र में दुर्गा चालीसा का पाठ हमें हमारे जीवन में चल रहे संकट और परेशानियों से दूर कर एक सुखी स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन प्रदान करता है।

श्री दुर्गा चालीसा

नमो नमो दुर्गे सुखकरनी।
नमो नमो अम्बे दुःखहरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला।
नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लय कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।
परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हरिनाकुस को स्वर्ग पठायो॥
लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।
श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा।
दयासिन्धु दीजै मन आसा॥
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी॥

मातंगी अरु धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥
श्री भैरव तारा जग तारिणी।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी।
लंगूर वीर चलत अगवानी॥
कर में खप्पर खड्ग विराजै।
जाको देख काल डर भाजै॥

सोहै अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥
नगरकोट में तुम्हीं विराजत।
तिहुलोक में डंका बाजत॥

शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे।
रक्त बीज शंखन संहारे॥
महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥

रूप कराल कालिका धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥
परी गाढ़ सन्तन पर जब जब।
भई सहाय मातु तुम तव तव ॥

अमर पुरी अरु बासव लोका।
तव महिमा सब रहे अशोका॥
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥

प्रेम भक्ति से जो यश गावें।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥
ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

योगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥
शंकर आचारज तप कीनो।
काम क्रोध जीति सब लीनो॥

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहि सुमिरो तुमको॥
शक्ति रूप को मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी॥
भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥

मोको मातु कष्ट अति घेरो।
तुम बिन कौन हरे दुःख मेरो॥
आशा तृष्णा निकट सतावें।
मोह मदादिक सब बिनसाबै ।।

शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥
करहुं कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।।

जब लगि जियऊं दया फल पाऊं।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं॥
श्री दुर्गा चालीसा जो नर गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

** श्रीदुर्गा चालीसा सम्पूर्णम*

सुनिए दुर्गा चालीसा

इस video में श्री दुर्गा चालीसा को अनुराधा पौडवल जी ने गया है तथा इसके धुन को तैयार किया है – श्री दुर्गा प्रसाद जी ने । कुछ अर्थों में ये दुर्गा चालीसा का सबसे प्रामाणिक audio visual content माना जाता है ।

दुर्गा चालीसा के प्रत्येक पद में माता जी की महिमा एवं उनके विभिन्न रूपों की स्तुति की गई है एवं उनसे आशीर्वाद की कामना की गई है ।

अन्य भक्ति चालीसा एवं आरती

🕉️ आप सभी भक्तों को नमन 🙏

Leave a Comment

Related Posts