होमHindiदुर्गापूजा पर निबंध Druga Puja Essay in Hindi

दुर्गापूजा पर निबंध Druga Puja Essay in Hindi

ad-

दुर्गापूजा पर निबंध: शारदीय नवरात्र बहुत समीप है तो हमने सोचा कि क्यों नहीं अपने पाठक मित्रों के लिए शारदीय दुर्गापूजनोत्सव पर एक सरल संक्षिप्त और रोचक निबंध प्रस्तुत करें ? प्रस्तुत है निबंध

भूमिका 

दुर्गापूजा भारत के महान त्योहारों में से एक है, जिसे बुराई पर अच्छाई के प्रतीक उत्सव के रूप में मनाया जाता है । भारतीय संस्कृति में शक्ति की अधिष्ठात्री मातृशक्ति को बड़ा ही आदर और सम्मान दिया जाता है । 

Advertisements

नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना और उपासना से साधक माता से शक्ति की प्राप्ति और उसका लोक कल्याणकारी प्रयोग का आशीर्वाद प्राप्त करतें हैं । यह त्योहार जन मंगल की कामना और सत्य के विजय की भावना से ओतप्रोत है । 

क्यों मानते हैं ?

जब माहिषासुर नामक दैत्य के अनाचारों का सामना करना देवराज इन्द्र के वश में नहीं रह गया तभी ब्रह्मा जी और अन्य देवताओं की संयुक्त शक्ति से माता दुर्गा का प्रादुर्भाव हुआ । माता दुर्गा ने माहिषासुर से युद्ध में उसे पराजित कर देवताओं को त्रास से मुक्ति दिलाई । असत्य और विध्वंशक नकारात्मक शक्तियों पर सृजनात्मक शक्ति के विजय के उपलक्ष्य में दुर्गा पूजा प्राचीन काल से ही मनाया जाता रहा है । 

कैसे मनाते हैं ?

दुर्गापूजा पहले मुख्य रूप से चैत्र नवरात्रि में मनाया जाता था परंच वर्तमान में शारदीय नवरात्र सम्पूर्ण देश और दुनिया में मुख्य रूप से मनाया जाता है। 

भारतीय पंचांग के अनुसार हिन्दी महीने आश्विन के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होता है शारदीय नवरात्र । जो दशमी तिथि तक मनाया जाता है । कलश स्थापना और घटस्थापन से शुरू होकर यह त्योहार आश्विन शुक्ल दशमी तिथि को संपन्न होता है । इस बीच प्रत्येक दिन माँ दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना होती है । 

वैसे तो भारत के सभी राज्यों सहित दुनियां में जहां भी सनातनी हिन्दू रहते हैं , वह दुर्गापूजनोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं परंच बंगाल, बिहार, त्रिपुरा, उड़ीसा और सिक्किम में दुर्गापूजा का विशेष महत्व है । इन राज्यों में दुर्गापूजा में लगभग सभी 10 दिन तक अवकाश रहता है । 

उत्सव का स्वरूप

दुर्गापूजा को लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं । कम से कम पांच दिन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भजन-संध्या , सामाजिक संदेश से ओतप्रोत नाटक और रामलीला का मंचन होता है । 

गाँव में पूजा स्थल के आसपास विभिन्न प्रकार के नाच-तमाशे का भी आयोजन किया जाता है । मिठाईयों की दुकाने सजी रहतीं हैं । बच्चों और महिलाओं के लिए खिलौने की दुकानें और मीना-बाजार भी लगती हैं। कुल मिला कर वातावरण पूर्ण रूप से उल्लास से भरपूर और भक्तिमय रहता है । 

उपसंहार

दुर्गापूजा मुख्य रूप से शक्ति की आराधना का पर्व है । सम्पूर्ण प्रकृति को संचालित करने वाली शक्ति का अंश हर प्राणी में विद्यमान होता है । आवश्यकता है इन शक्तियों को पहचान कर जागृत करने का और इन शक्तियों का सृजनात्मक उपयोग करने का ताकि हर प्राणी अपने जीवन के उच्चतम उपलब्धि को प्राप्त हो सके । 

Advertisements

मैं भी आप के साथ माता जगत जननी जगदंबा के श्रीचरण कमलों में शीश झुकाते हुए उन से अपनी संतान को सतत स्नेह और आशीर्वाद देने की प्रार्थना करता हूँ । 

या देवी सर्वभूतेषु मातृ-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह दुर्गापूजा पर निबंध आपको पसंद आया होगा ,त्रुटि अथवा किसी भी अन्य प्रकार की टिप्पणी नीचे कमेंट बॉक्स में सादर आमंत्रित हैं …लिख कर जरूर भेजें ! इस लेख को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर शेयर भी करे क्योंकि Sharing is Caring !

बने रहिये Vichar Kranti.Com के साथ । अपना बहुमूल्य समय देकर लेख पढ़ने के लिए आभार ! आने वाला समय आपके जीवन में शुभ हो ! फिर मुलाकात होगी किसी नए आर्टिकल में ..

Advertisements
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

आपके लिए कुछ और पोस्ट

VicharKranti Student Portal

छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास । इस वेबसाईट का एक हिस्सा जहां आपको मिलेंगी पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें ..