Nez-ad
होमHindiदो अक्षर वाले शब्द एवं वाक्यों के उदाहरण

दो अक्षर वाले शब्द एवं वाक्यों के उदाहरण

Nez-ad

दो अक्षर वाले शब्द (Do Akshar Wale Shabd) का यह संकलन हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को एक ही जगह पर अभ्यास करने के लिए पर्याप्त मटेरियाल उपलब्ध करवाने के उदेश्य से लिखी गई है ।

साथियों, हिंदी सीखने के लिए वर्णमाला अक्षरबोध एवं विभिन्न अक्षरों से बने अलग-अलग शब्दों का पर्याप्त अभ्यास बहुत जरूरी हो जाता है।

Advt.-ez

बच्चों को भी हिंदी सीखाने के लिए सबसे पहले दो अक्षर के सरल शब्दों का अभ्यास करवाया जाता है ।  एक बार दो अक्षर के शब्दों का पर्याप्त अभ्यास होने के बाद उन्हें अन्य सरल एवं मात्रिक शब्दों की प्रैक्टिस कारवाई जाती है । 

इस पोस्ट में बात दो अक्षर वाले शब्द (2 Letter Words In Hindi)  एवं उनसे बने वाक्यों के बारे में । आगे हमने दो अक्षर वाले शब्द से बने वाक्य  (Do Akshar Wale Shabd Bane Waky )  के उदाहरण भी दिए हैं, जिससे छोटी कक्षा के विद्यार्थियों को समझने में आसानी होगी ।

Advt.-ez

चलिए शुरू से शुरू करते हैं लेकिन ..उसके पहले जान लेते हैं कि दो अक्षर कैसे आपस में मिलकर नए शब्द का निर्माण करते हैं

दो अक्षर के प्रयोग से शब्दों का निर्माण

  • घ + र =घर
  • ज +ल =जल
  • म +न =मन
  • ह +ल =हल
  • ध +न =धन

दो अक्षर वाले शब्दDo Akshar Wale Shabd

Do Akshar Wale Shabd
गज सब एक फन 
धन हम जग बक 
तब टब तन मन 
अब चल कल जल 
नभ नल छल फल 
बस हल दस डस 
नग कप कट तट 
फट सर मर नर 
कर पर टल मत 
जन वन वर बन 
रख रज खल जय 
एवं झक ठप ठग 
छह मह अब उठ 
दल झक भक मक 
बक खल घर रथ 
गज जग हद गम 
दर भय रन लप 
टप पग थल नट 
यम गण कह यश 
जप छत पर मत 
चल घट रज सज 
नाप पत्र शक बल 
दम वह हक दम
सचतनतनलड़
भरहगरसनथ
धनडकयज्ञकस 
रनपलदरजन
बमलवप्रणपर
हरनगकलभज 
कह मलपढ़सड
गनउठखतकब
पटसेटनटमठ
धर  इनइम खह 

दो अक्षर के शब्द से बने वाक्यों के उदाहरण

आगे दो अक्षर से बने शब्दों के उदाहरण दिए गए हैं –

  • अब चल।
  •  जल मत भर ।
  •  लड़  मत घर चल।
  •  पर अब मत चढ़ ।
  •  उठ कर घर चला।
  •  तब  डर मत।
  •  तन मन धन।
  •  जग मग  दम।
  •  अब  हर चल।
  •  छत  पर चठ ।
  •  अब बक बक मत कर ।
  •  वन मत चल अब।
  •  कर अब जब।
  •  कब यह पर।
  • घर मत अब चल ।
  • तट पर चल ।
  • नल जल भर ।
  • कल छल मत कर ।
  • अब हम कब ।
  • बम बम कर ।
  • हर हर कर ।
  • ठग मत ।
  • तब हम कब ।
  • उठ कर घर चल ।
  • छठ कर अब ।

इस पोस्ट में हमने दो अक्षर वाले सरल शब्दों के साथ ही दो अक्षर वाले शब्दों से बने वाक्यों  (Do Akshar Wale Shabd se bane waky ) को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने दो अक्षर वाले शब्दों के बारे में बताया है आपको पसंद आया होगा ।

कैसी लगी हमारी hindi learning series की यह आर्टिकल आपको ? इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखिए । इस लेख को हिन्दी सीखने के इच्छुक व्यक्तियों और विद्यार्थियों के साथ शेयर करके उनकी मदद जरूर करिए ।

Advt.-ez
Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad