Nez-ad
होमकरियर(Career)Courses After 10th | हाईस्कूल के बाद किए जाने वाले कोर्सेज

Courses After 10th | हाईस्कूल के बाद किए जाने वाले कोर्सेज

Nez-ad

इस लेख courses after 10th में पढिए 10 वीं के बाद किए जाने वाले विभिन्न कोर्स के बारे में ।अधिकतर छात्र 10वीं के बाद ही अपने भविष्य की चिंता करना शुरू कर देते हैं। जिनमें से ज्यादातर विद्यार्थी आगे पढ़ाई जारी ना रख पाने के कारण एक अच्छी नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। लेकिन बिना गुणवत्तापूर्ण और कौशल विहीन  उच्च शिक्षा प्राप्त किए एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी ढूंढने की कोशिश प्रायः व्यर्थ ही रहेगी।

चुकी विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार की कमी और कौशल वहीं अनुपयोगी शिक्षा प्राप्त करने वाले लोगों की संख्या में अनावश्यक बढ़ोतरी के कारण हर स्तर पर प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। ऐसे में दसवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा या अन्य कौशल बढ़ाने वाले कोर्स जिससे आप प्राथमिक स्तर पर कार्य कर पाने की दक्षता प्राप्त कर सकें आपके लिए उपयोगी हो सकता है। 

Advt.-ez

आपके लिए बारहवीं कक्षा के बाद कोर्सेज के विभिन्न विकल्प खुल जाते हैं, लेकिन दसवीं कक्षा पास करने के बाद भी आप अनेक कोर्सेज खास कर डिप्लोमा, आईटीआई एवं पैरमेडिकल  सहित सहित अन्य उपयोगी कौशल बढ़ाने वाले कोर्स करके आप अपने करियर को एक नई ऊंचाई दे सकते हैं ।  

 हालांकि दसवीं कक्षा पास करने के बाद सबसे बेहतर विकल्प यही रहता है कि आप अपने रुचि या लक्ष्य के अनुरूप स्ट्रीम का चयन करके बारहवीं कक्षा की पढ़ाई करें। लेकिन जो बच्चे अपना समय बचाने की सोचते या जो आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। उनके लिए भी देश में विभिन्न कोर्सेज की बहार है।

Advt.-ez

आज का लेख दसवीं कक्षा पास कर चुके तथा दसवीं कक्षा को पास करने वाले छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। 

इस लेख के माध्यम से हम आपके लिए दसवीं कक्षा के बाद किए जाने वाले कुछ शानदार कोर्सेज लेकर आए हैं। जिन्हें करने के बाद आपके भविष्य का मार्ग सरलता से प्रशस्त हो सकता है।

आईटीआई (ITI) 

 दसवीं पास करने के बाद आपके सामने आईटीआई यानि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जाने का अवसर होता है। जहां आपको मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन तथा इलेक्ट्रिकल जैसी फिल्ड में कोर्स करने के विकल्प प्राप्त होते हैं। 

आईटीआई के कोर्सेज 2 अवधि के होते हैं। आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको पीडब्लयूडी जैसे अनेक प्राइवेट सेक्टर में काम करने का मौका मिल सकता है।

 इसके साथ ही विदेशी नौकरी का भी रास्ता खुल जाता है। आईटीआई के माध्यम से आप निम्नलिखित कोर्स करके भी अपना करियर आगे बढ़ा सकते हैं।

Advt.-ez
  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

पॉलीटेक्निक में तीन साल के डिप्लोमा कोर्सेज दो साल तथा एक साल तक की अवधि के अन्य प्रकार के कोर्स भी कराए जाते हैं ।

पॉलीटेक्निक कोर्स करने के बाद आपको लेटरल एंट्री के जरिए बीटेक के द्वितीय वर्ष में प्रत्यक्ष प्रवेश मिल जाता है। हालांकि यह सुविधा IITs में प्राप्त नहीं होती है।

पैरामेडिकल कोर्सेज 

 10वीं के बाद आप चिकित्सा सहायक यानि कि पैरामेडिकल के क्षेत्र में भी विभिन्न कोर्स कर सकते हैं। जैसे DOT ( Diploma in Ophthalmic Assistant), DMLT ( Diploma in Medical Laboratory) आदि। दसवीं के बाद पैरामेडिकल कोर्सेज कम समय तथा कम लागत में किए जा सकते हैं। जिसके बाद मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर निर्माण किया जा सकता है । 

होटल मैनेजमेंट

 10वीं कक्षा के तुरंत बाद आप होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा भी कर सकते हैं। जिसके जरिए आप अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत कर सकते हैं। होटल मैनेजमेंट के स्कोर स्कोर करने के बाद आप  के लिए प्रतिष्ठित होटल में नौकरी पाने की संभावना बढ़ जाती है । 

स्टेनोग्राफी

दसवीं के बाद स्टेनोग्राफी भी एक ऐसा क्षेत्र है जहां अच्छा करियर बनाया जा सकता है। इस कोर्स के जरिए आप बैंक, शिक्षा, कोर्ट तथा अन्य प्राइवेट क्षेत्र में आसानी से काम कर सकते हैं। ऐसे में स्टेनोग्राफी का कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

मीडिया

10 वीं कक्षा पास करने के बाद आपके समाने मीडिया क्षेत्र में जाने का भी एक अच्छा अवसर प्राप्त होता है। इस क्षेत्र में आप मीडिया से संबंधित डिप्लोमा कोर्स करके ज्वॉइन कर सकते हैं।

वोकेशनल (Vocational) कोर्सेज

दसवीं कक्षा पास करने के बाद आप वोकेशनल स्ट्रीम के तहत किए जाने वाले कोर्सेज भी कर सकते हैं। इसके अन्तर्गत interior design, fire and safety, cyber laws, fashion designing जैसे कोर्सेज किए जाते हैं। वोकेशनल कोर्सेज आपको प्रशिक्षण, सर्टिफिकेट तथा आधिकारिक डिग्री प्रदान करने के लिए सबसे बेहतरीन है। 

डिप्लोमा इन आर्ट्स टीचर 

यदि आपको दसवीं कक्षा पास करने के बाद ही अध्यापक/अध्यापिका पद पर नियुक्ति मिल जाएं, तो शायद यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। 

इसके लिए आप दसवीं कक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पास करके डिप्लोमा इन आर्ट्स टीचर का कोर्स कर सकते हैं। इसके माध्यम से आपको विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में एक अध्यापक के पद पर चयनित किया जा सकता है।

यदि आप कोर्सेज के अतिरिक्त एक अच्छी सम्मानित सरकारी जॉब प्राप्त करने की तैयारी करें तो यह भी आपके भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

 कुछ सरकारी नौकरियां ऐसी होती है, जिनमें उम्र सीमा बहुत कम रखी जाती है। इसलिए यदि आप दसवीं के बाद ही इन्हें प्राप्त करने का प्रयास करते हैं तो निश्चित ही आप एक सफल सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

अन्य कोर्स

courses after 10th में आप ऊपर बताए गए कोर्स के अतिरिक्त कुछ कम अवधि यानि शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते हैं। जैसे – 

  • टैली कोर्स, 
  • कंप्यूटर कोर्सेज, 
  • ग्राफिक्स, 
  • वेब डिजाइनिंग,
  • प्रोग्रामिंग,
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • SEO एनालिस्ट
  • होटल मैनेजमेंट
  • साइबर सिक्योरिटी
  • कोडिंग इत्यादि।

नौकरी के प्रमुख विकल्प

दसवीं के बाद ही आप निम्नलिखित सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं –

  • इंडियन आर्मी
  • इंडियन नेवी
  • इंडियन एयर फोर्स
  • BSF
  • इंडियन रेलवे
  • पोस्ट ऑफिस

जब आप दसवीं के बाद अपने करियर को स्थापित करने का विचार कर रहे हो। इसलिए हमारा यह लेख पूर्णता दसवीं कक्षा के बाद विभिन्न करियर विकल्पों को ढूंढने वाले विद्यार्थियों से संबंधित है। 

अपने कामकाजी जीवन की अच्छी शुरुआत के लिए कुछ उपयोगी और स्किल फुल कोर्स को ढूंढ रहें हों तो ऐसे में हमारा यह लेख courses after 10th अथवा हाईस्कूल के बाद किए जाने वाले कोर्सेज आपके लिए जरूर उपयोगी रहा होगा ।

अपने शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्वयं की रुचि का पर्याप्त विश्लेषण करने के बाद आप इनमें से किसी भी कोर्स का चयन अपने लिए करिए ।

इस लेख पर अपने विचार नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख कर जरूर भेजिए। इसे अपने साथियों के साथ शेयर कीजिए और ऐसे ही पढ़ते रहिए विचारक्रान्ति के विभिन्न उपयोगी आर्टिकल ।

Nez-ad
VicharKranti Editorial Team
VicharKranti Editorial Team
जरूरत भर की नई और सही सूचनाओं को आप तक पहुंचाना ही लक्ष्य है । विद्यार्थियों के लिए करियर और पढ़ाई लिखाई के अतिरिक्त प्रेरक content लिखने पर हमारा जोर है । हमारे लेखों पर अपने विचार comment box में लिखिए और विचारक्रान्ति परिवार का हिस्सा बनने के लिए नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमसे जुड़िये

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad