Nez-ad
होमHindiचंद्र बिंदु वाले शब्द एवं उनके वाक्य प्रयोग

चंद्र बिंदु वाले शब्द एवं उनके वाक्य प्रयोग

Nez-ad

इस लेख में हमने बताया है चन्द्रबिन्दु वाले शब्द (chandrabindu wale shabd) शब्द जो कि छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । शुरू -शुरू में जब वह किताब पढ़ना शुरू करते हैं, तो उनको दो अक्षर वाले शब्द एवं तीन अक्षर वाले शब्द से ही शुरू में पढ़ाना आरंभ किया जाता है ।

तब वह धीरे-धीरे किताब पढ़ना सीखते हैं । सीखने के शुरुआती क्रम में अच्छी पकड़ विकसित हो जाने के बाद बच्चों या हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न मात्राओं के प्रयोग से बने शब्दों का अभ्यास करवाया जाता है ।

Advt.-ez

उसी क्रम में इस पोस्ट में हमने  चन्द्रबिन्दु वाले शब्दों के बारे में लिखा है । शुरू में दो अक्षर उसके बाद क्रमशः तीन अक्षर वाले शब्द , चार अक्षर वाले शब्द और पाँच अक्षर वाले शब्द एवं अंत में इन शब्दों के प्रयोग से बने वाक्यों को दिया गया है । हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से हिन्दी सीखने वाले विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा।   चलिए शुरू में पढ़ते हैं दो अक्षर वाले चन्द्रबिन्दु की मात्रा वाले शब्द …

2 अक्षर वाले चंद्रबिंदु वाले शब्द

आँखपाँवदाँतटाँग
आँचसाँसबाँसचाँदी
खाँचचाँदीमूँगजाँच
आँसूखाँसीमाँसदाँव
कँघीबूँदऊँटजाँघ
काँचगाँजामाँदझाँसी
काँपसाँचसाँसकहाँ
वहाँ छाँवमुँछभाँग
खाँसीचाँदफाँसीपूँछ
गाँठगूँजखूँटीघूँट
गाँधीसाँपऊँटहँसी
गाँधीसाँचकहाँयहाँ
गाँवजाँचवहाँमाँस
जहाँयहाँकाँचसाँप
चाँदसाँसदाँतभाँप
जहाँटाँगमूँछगाँठ
बूँदमूँद झाँसीबाँधी
डाँटखूँटाछाँवआँधी
तहाँछाँवबाँसमाँ
जाँघकुआँमियाँ
सूँघवहाँजाँघमुँह
धुँआमाँदमियाँसूँड
धुआँमूँछताँगामाँग
पाँचजाँचदाँयासूँड
पाँवहाँबाँयाआँख
फाँदपूँछमाँडबाँका
   

तीन अक्षर वाले चंद्रबिंदु वाले शब्दchandrabindu wale shabd

chandrabindu wale shabd ewm wakya prayog
chandrabindu wale shabd
आँगनबाँसुरीझाँकनाआँवला
कलियाँभवँराआँगनचिड़ियाँ
आऊँगामहँगाछाँटनाअँगूठी
गलियाँ फूँकनागोटियाँचोटियाँ
उँगलीचाँदनीमात्राएँतालियाँ
ऊँटनीलाँघनाढूँढनाखटियाँ
पटियाँ गोलियाँबाँसुरीसदियाँ
कॉपियाँझड़ियाँगोटियाँस्त्रियाँ
गाड़ियाँआँधियाँ लहँगासकूँगा
घाटियाँरस्सियाँसेनाएँदासियाँ
चाँदनीकंघियाँझाँकनाबिंदियाँ
चिड़ियाँखाऊँगाकुर्सियाँकहूँगा
चींटियाँअँधेरामूर्तियाँसाँवला
जाऊँगाडालियाँरखूँगाफलियाँ
जाऊँगाकड़ियाँपहुँचटोलियाँ
जातियाँबालियाँगालियाँबुलाएँ
जूतियाँबत्तियाँतालियाँनालियाँ
जोड़ियाँपत्तियाँबालाएँचूड़ियाँ
झाड़ियाँलाँघनामालाएँसाड़ियाँ
डिब्बियाँलहँगापट्टियाँमाताएँ
ढूँढनापारियाँभाषाएँमाताएँ
पहुँचआँचलअँधेराऊँगली
परियाँफूँकनाघंटियाँपूड़ियाँ
महँगागाड़ियाँपहुँचाभँवरा
मात्राएँसाड़ियाँबाँसुरीसर्दियाँ
रतियाँहँसनागुड़ियाँगुथियाँ
सेवैयाँहँसानाछाँटनाशादियाँ
सुर्खियाँआशँका झुर्रियाँ  तालियाँ

चार अक्षर वाले चंद्रबिंदु वाले शब्द

चुटकियाँनौकरियाँसिसकियाँपरीक्षाएँ
टहनियाँकहानियाँगलतियाँपहाड़ियाँ
पहेलियाँबुलंदियाँचुनरियाँचुगलियाँ
बँटवाराबधाईयाँचिंगारियाँबिजलियाँ
बकरियाँबाँसुरियाँकल्पनाएँधुँआधार
मिठाईयाँमहिलाएँहसीनाएँतितलियाँ
रस्सियाँहँसमुखकुल्फ़ियाँशक्तियाँ
चहुँमुखीचिट्ठियाँपत्रिकाएँशिक्षिकाएँ
सहेलियाँउंगलियाँखिड़कियाँडुबकियाँ
हँसमुख  

पांच अक्षर वाले चंद्रबिंदु वाले शब्द

गिलहरियाँअंगड़ाईयाँजनजातियाँपदोन्नतियाँ
नौकरानियाँतरकारियाँफुलवारियाँकिलकारियाँ

चन्द्रबिन्दु वाले शब्द के वाक्य प्रयोग

हमने चंद्र बिंदु से बनने वाले कुछ शब्दों के प्रयोग से बने वाक्य यहाँ दिए गए है –

Advt.-ez
  • कृष्ण बहुत ही मधुर बाँसुरी बजाते थे।
  • चाँदनी रात को ताजमहल बहुत सुन्दर दिखाई देता है।
  • पतझड़ में पेड़ो की पत्तियाँ झड़ जाती हैं।
  • पूर्णिमा की रात को चँद्रमा पूरा दिखाई देता है।
  • बच्चों को परीक्षाएँ ध्यान पूर्वक देनी चाहिए।
  • मुझे मेरी माँ के हाथ का बना खाना बहुत पसंद है।
  • मुझे राजा रानी की कहानियाँ बहुत पसंद है।
  • मैं नृत्य में लहँगा पहनूंगी।
  • राजस्थान में हम सब ने ऊँट की सवारी का आनंद लिया।
  • सुन्दर तितलियाँ फूलों पर मंडरा रही है।
  • स्वच्छ हवा के लिए खिड़कियाँ खुली रखनी चाहिए।
  • हलवाई विभिन्न प्रकार की मिठाईयाँ बनाता है।
  • धूप में परछाइयाँ दिखाई देती हैं।
  • रानी को चूड़ियाँ पहनना बहुत पसंद हैं।
  • सुबह सुबह चिड़ियाँ चहक रही हैं।
  • आजकल नौकरियाँ मिलना मुश्किल की बात है।
  • राजू और उसके भाई ने संपत्ति का बॅटवारा कर लिया।
  • प्रधानमंत्री के पास कई तरह की कानूनी शक्तियाँ होती हैं।
  • मेरी सहेली बहुत हंसमुख है।
  • मैं कल अपने गाँव जाऊँगा।
  • सविता ने सोने की अँगूठी पहन रखी है।
  • सर्कस में तालियाँ बज रही है।
  • भगवान की मूर्ती चाँदी की है।
  • नौकरी की ख़ुशी में मुँह मीठा कराओ।
  • कृष्ण का रंग साँवला है।
  • आग फैलने से पूरा धुँआ हो गया।
  • पेड़ की छाँव ठंडी है।
  • ज्यादा चलने से साँसे फूल रही है।
  • खंडहर में आवाज गूँज रही है।
  • वह डर से काँप रहा था।
  • गली में बहुत अँधेरा था।

इस पोस्ट में हमने चन्द्रबिन्दु वाले सरल शब्दों (Chandrabindu Wale Shabd in Hindi) के साथ ही चन्द्र बिन्दु वाले सरल शब्दों  से बने वाक्यों  (chandrabindu wale shabd se bane waky ) को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।

हमें पूरा विश्वास है कि हमारा यह हिन्दी लर्निंग लेख जिसमें हमने चन्द्र बिन्दु वाले सरल शब्दों के बारे में बताया है आपको पसंद आया होगा ।

कैसी लगी हमारी hindi learning series की यह आर्टिकल आपको ? इसे और अधिक उपयोगी बनाने हेतु अपने विचार अथवा संसोधन हेतु सुझाव नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखिए । विचारक्रान्ति के इस लेख को ऐसे लोगों के साथ शेयर करिए जिन्हें इससे कुछ फायदा हो सकता है।

निवेदन : – यदि आप हिन्दी में विविध विषयों पर अच्छा लिखते हैं या आपको अच्छा इमेज बनाने आता है या कोई ऐसी skill आपमें है जिसकी आप समझते हैं कि vicharkranti blog को जरूरत हो सकती है तो कृपया आप हमारे पेज work4vicharkranti पर जाकर अपना details सबमिट कीजिए । साथ ही हमें एक मेल भी डाल दीजिए हमारा email id है [email protected] । हमारी टीम आपसे संपर्क कर लेगी ।

Advt.-ez
Nez-ad
Khushboo
Khushboo
मैं हूँ खुशबू ! घूमने फिरने का शौक है और नई एवं सही चीजों के बारे में लिखने का जुनून । इस वेबसाइट की अधिकांश चीज आपकी नजर तक पहुँचने से पहले मेरी नजरों से होकर गुजरती है । विचारक्रान्ति वेबसाईट को अधिक उपयोगी और लोकप्रिय बना सकूं इसी उम्मीद में लिखना जारी है । Follow me @

Subscribe to our Newsletter

हमारे सभी special article को सबसे पहले पाने के लिए न्यूजलेटर को subscribe करके आप हमसे फ्री में जुड़ सकते हैं । subscription confirm होते ही आप नए पेज पर redirect हो जाएंगे । E-mail ID नीचे दर्ज कीजिए..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Especially for You

Latest 🔥 आपकी पसंद से

Quiz & Edu Portal

पढिए GK Quiz और GK Question-Answer सहित अन्य पढ़ाई लिखाई से संबंधित चीजें .. छात्रों के लिए कुछ positive करने का हमारा प्रयास

Nez-ad